TALENT HUNT ANSWERS 21/02/2020

0
88

1. इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार कौन सी भाषा विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है?
a. हिंदी
b. अंग्रेजी
c. मैंड्रेन
d. स्पेनिस

ANSWER: a. हिंदी
इथोनोलॉज के मुताबिक विश्वभर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में पहला स्थान अंग्रेजी का है और पूरी दुनिया में 113.2 करोड़ लोग इस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इसके अतिरिक्त दूसरे स्थान पर चीन में बोली जाने वाली मैंड्रेन भाषा है जिसे 111.7 करोड़ लोग बोलते हैं. इथोनोलॉज के मुताबिक विश्वभर में 61.5 करोड़ लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

2. महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निम्न में से किस दिन मनाई जाती है?
a. 12 फरवरी
b. 19 फरवरी
c. 09 फरवरी
d. 15 फरवरी

ANSWER: b. 19 फरवरी
छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. शिवनेरी दुर्ग, महाराष्ट्र राज्य के पुणे के जुन्नर गांव के पास स्थित एक ऐतिहासिक किला है. शिवाजी सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते थे. शिवाजी महाराज ने अपने जीवनकाल में कई बार मुगलों की सेना को मात दी थी.

3. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की कितने नई प्रजातियाँ पाई गई हैं?
a. चार
b. सात
c. दो
d. पांच

ANSWER: c. दो
यह गणना वन्यजीव संरक्षण और लद्दाख पक्षी क्लब ने आयोजित की थी. लद्दाख क्षेत्र में लाल गले वाली सारिका और सुरमीला जल-पक्षी पहली बार पाई गई. दूसरी तरफ, कॉमन रोज़ फिंच और ग्रे हेरान प्रजातियाँ लद्दाख में इस बार पहले आ गई हैं. पक्षीविदों के तीन समूहों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने लद्दाख में पक्षियों की कुल 87 तरह की विभिन्न प्रजातियों की गिनती की है.

4. हाल ही में किस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट- टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई?
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. असम

ANSWER: d. असम
इस छिपकली का वैज्ञानिक नाम सिरोटोडैक्टाइलस अर्बनुस है. अर्बन बेंट- टोऐड गेको को पहले खासी हिल्स छिपकली के समान माना जाता था. सिरटोडैक्टाइलस खासीनेसिस (Cyrtodactylus Khasiensis) मुख्य रूप से मेघालय की खासी पहाड़ियों में पाई जाती है. पूर्वोत्तर भारत की सभी बेंट- टोऐड गेको को एकल प्रजाति माना जाता था. असम का गुवाहाटी शहर कई महत्त्वपूर्ण प्रजातियों का निवास है. 

5. भारत में किस तारीख से भारत यूरो-VI मानक डीज़ल एवं पेट्रोल का उपयोग आरंभ किया जायेगा?
a. 25 फरवरी
b. 15 मार्च
c. 25 मार्च
d. 01 अप्रैल

ANSWER: d. 01 अप्रैल
भारत में 1 अप्रैल 2020 से भारत यूरो-VI उत्सर्जन के अनुकूल ईंधन का उपयोग आरंभ हो जायेगा. इस ईंधन को सबसे स्वच्छ ईंधन विकल्प के रूप में जाना जाता है. इस ईंधन से वाहनों में होने वाले प्रदूषण पर अधिक नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा. इसे विश्व के सबसे स्वच्छ ईंधन और पेट्रोल के रूप में भी जाना जाता है.