TALENT HUNT ANSWERS 25/11/2019

0
99

1. हाल ही में किस राज्य में लॉ कमीशन ने जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाने के लिए एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. ओडिशा
d. पश्चिम बंगाल

ANSWER: a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष स्टेट लॉ कमीशन ने एक ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी है. इसके तहत धर्मांतरण के लिए शादी करने पर सात साल की जेल हो सकती है. ड्राफ्ट में कहा गया है कि अगर किसी ने दूसरा धर्म अपना लिया था लेकिन वह अपने पुराने धर्म में दोबारा वापसी करना चाहता है तो वह कर सकता है. यह अपराध नहीं माना जाएगा. ड्राफ्ट में कहा गया है कि देश के 10 राज्यों में धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया जा चुका है.

2. हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है?
a. पांचवां
b. छठा
c. सातवां
d. आठवां

ANSWER: c. सातवां
आतंकवाद से प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर मौजूद है. फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में कहा गया है कि वर्ष 2018 में 748 आतंकी हमलों में 350 लोगों की मृत्यु हुई और 540 लोग घायल हुए. भारत में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर रहा जहां 321 आतंकी हमलों में 123 लोग मारे गये. भारत में मौजूद चरमपंथी संगठनों में हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, सिख अलगाववादी एवं असम के चरमपंथी संगठन मौजूद हैं. 

3. नासा द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है?
a.     X-21 टरबाइन
b.     X-57 मैक्सवेल
c.     IA-67 स्काई
d.     MP-11 लेवल

ANSWER: b. X-57 मैक्सवेल
अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने प्रथम प्रायोगिक इलेक्ट्रिक विमान को लॉन्च किया है. नासा द्वारा इस विमान को X-57 ‘मैक्सवेल’ नाम दिया गया है. X-57 मैक्सवेल में 14 इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की जायेंगी, जिन्हें विशेष रूप से तैयार की गयी लिथियम आयन बैटरीज से उर्जा मिलेगी. इस विमान का निर्माण 2015 से किया जा रहा है तथा इसमें अभी भी विकास किया जा रहा है. इसकी पहली संभावित उड़ान दिसंबर 2020 को तय की गई है.

4. DRDO ने हाल ही में अपने कितने पेटेंट्स को औद्योगिक संगठनों के लिए निःशुल्क घोषित कर दिया है?
a. 450
b. 500
c. 620
d. 800

ANSWER: a. 450
रक्षा अनुसंधान और रक्षा संगठन (DRDO) ने हाल ही में अपने 450 पेटेंट तक मुफ्त पहुंच की अनुमति दी है. संगठन का उद्देश्य घरेलू उद्योगों, विशेष रूप से स्टार्टअप्स और रणनीतिक क्षेत्र को बढ़ावा देना है, जिसमें 50 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है जो अनुसंधान और विकास में शामिल हैं.

5. कौन-सी भारतीय कम्पनी पूंजीकरण के लिहाज़ से दुनिया की छठी सबसे बड़ी तेल कंपनी बनी?
a. भारत पेट्रोलियम
b. इंडियन ऑयल
c. अडानी इन्फ्रा
d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़

ANSWER: d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 9.90 लाख करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी, 9.46 लाख करोड़ रुपये) को पछाड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी तेल कंपनी बन गई है. वर्ष 2019 में रिलायंस के शेयरों में 40% वृद्धि देखी गई है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी, अलीबाबा के जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.