TALENT HUNT ANSWERS 27/11/2019

0
55

1. भारत में प्रतिवर्ष संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a. 22 नवंबर
b. 24 नवंबर
c. 25 नवंबर
d. 26 नवंबर

ANSWER: d. 26 नवंबर
भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. इस दिन संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के प्रयासों को याद किया जाता है. 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से संविधान को अपनाया गया था और 26 नवंबर 1950 को यह देश भर में लोकतान्त्रिक तरीके से लागू हो गया था. इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का वक्त लगा था.

2. किस देश में मौजूद ‘फ्लोटिंग स्कूल प्रोजेक्ट’ को हाल ही में आगा खां आर्किटेक्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. मलेशिया

ANSWER: b. बांग्लादेश
अर्काडिया एजुकेशन प्रोजेक्ट को प्रतिष्ठित आगा खान आर्किटेक्चर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया, इसमें बांग्लादेश के दक्षिण कनारचोर में हाशिए के बच्चों के लिए फ्लोटिंग स्कूल का निर्माण शामिल है. यह पुरस्कार समारोह तातारस्तान गणराज्य के कज़ान में आयोजित किया गया था. इस स्कूल को वास्तुकार सैफ उल हक ने एक स्कूल डिजाइन किया, जो शुष्क मौसम के दौरान जमीन पर रहता है और मानसून के दौरान पानी पर तैरता है. उन्होंने स्कूल के निर्माण के लिए केवल स्थानीय सामग्री-बांस, टायर और स्टील ड्रम का उपयोग किया.

3. किस राज्य में मौजूद गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाये जाने की घोषणा की गई है?
a. गुजरात
b. राजस्थान
c. छत्तीसगढ़
d. मध्य प्रदेश

ANSWER: c. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाये जाने की घोषणा की गई है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तीन – अचानकमार टाइगर रिजर्व, उदन्ती-सीतानदी टाइगर रिजर्व और इन्द्रावती टाइगर रिजर्व हैं. नए टाइगर रिजर्व को मिलाकर अब प्रदेश में चार टाइगर रिजर्व हो जाएंगे. इसके अलावा लेमरू हाथी रिजर्व गठन की अधिसूचना भी जारी की गई है.

4. भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 नवंबर
b. 26 नवंबर
c. 27 नवंबर
d. 24 नवंबर

ANSWER: 4. b. 26 नवंबर
हर साल 26 नवम्बर को श्वेत क्रांति के पिता कहे जाने वाले डॉ वर्गीस कुरियन के जन्म दिवस पर देश भर में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2014 में भारतीय डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) ने की थी. डॉ वर्गीस कुरियन को मिल्कमैन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. उनके द्वारा की गई दुग्ध क्रान्ति की बदौलत भारत 1998 में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश बना.

5. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों हेतु राज्य आकस्मिक निधि से कितने करोड़ रुपये की सहायता को मंज़ूरी दी?
a. 5,380 करोड़ रुपये
b. 5,380 करोड़ रुपये
c. 5,380 करोड़ रुपये
d. 5,380 करोड़ रुपये

ANSWER: a. 5,380 करोड़ रुपये
दरअसल, महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में हुई बेमौसम बारिश के चलते बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य सचिव को बारिश के चलते फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार ने राहत पैकेज जारी करने का फैसला लिया है.