TALENT HUNT ANSWERS 29/01/2020

0
84

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक कितने देश प्रभावित हो चुके हैं?
a. 7
b. 8
c. 9
d. 10

ANSWER: d. 10
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार 26 जनवरी 2020 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक चीन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, नेपाल, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर, थाईलैंड, अमेरिका और वियतनाम में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. WHO के अनुसार, इससे बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार साफ करना जरुरी है तथा किसी भी जानवर या पक्षी से सीधे संपर्क में आने से बचें.

2. कोरोना वायरस सबसे पहले किस देश में पाया गया था?
a. सिंगापुर
b. दक्षिण कोरिया
c. वियतनाम
d. चीन

ANSWER: d. चीन
कोरोना वायरस सबसे पहले दिसंबर 2019 को चीन में पाया गया था. अब तक चीन में इससे 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस का वैश्विक जोखिम मध्यम से उच्च तक बढ़ गया है. विभिन्न देशों में संदिग्ध रोगियों में कोरोना वायरस के प्रकोप का खतरा दोगुना हो गया है. कोरोना वायरस प्रभावित वुहान में भारत के 300 से अधिक छात्र मौजूद हैं जिन्हें भारत सरकार निकालने की योजना बना रही है.

3. भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर बताएं.
a. 011-23978046
b. 011-66678111
c. 011-29808089
d. 011-23924041

ANSWER: a. 011-23978046
भारत सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों की सहायता हेतु चौबीस घंटे चलने वाली हेल्पलाइन शुरु की है. इस हेल्पलाइन का नंबर है – 011-23978046. इस नंबर पर बात करके कोरोना वायरस के बारे में जानकारी या संक्रमण की चपेट में आने से बचने के तरीके आदि की जानकारी ली जा सकती है. भारत सरकार ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोनो वायरस लक्षणों की शंका होने पर तुरंत जांच करायें.

4. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए किस नाम से पोर्टल की शुरुआत की है?
a. TEZ
b. SPEED
c. GATI
d. MARG

ANSWER: c. GATI
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘GATI’ की शुरुआत की है. इस पोर्टल पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से संबंधित कोई भी समस्या को दर्ज किया जा सकता है. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा GATI पोर्टल की लगातार समीक्षा की जाएगी. इस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य की गति और उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

5. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में नेपाल की संसद के निचले सदन, प्रतिनिधि सभा के अध्येक्ष का पदभार ग्रहण किया?
a. विरल भूम
b. अग्नि प्रसाद
c. विशेष प्रकाश
d. आदित्य वर्गीज़

ANSWER: b. अग्नि प्रसाद
नेपाल में अग्नि प्रसाद सापकोटा ने 27 जनवरी 2020 को नेपाली संसद के निचले सदन, प्रतिनिधि सभा के अध्यरक्ष का पदभार ग्रहण किया. नेपाल की राष्ट्रापति विद्या देवी भंडारी ने काठमांडू में प्रेसीडेंट हाउस में उन्हें  पद की शपथ दिलाई. इससे पहले सत्तानधारी नेपाल कम्युरनिस्टव पार्टी के सदस्या अग्नि प्रसाद सापकोटा को सर्वसम्मंति से सदन का अध्यरक्ष चुना गया था