TALENT HUNT ANSWERS 30/12/2019

0
158

1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है?
a. कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
b. ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
c. पटियाला (पंजाब)
d. सिरसा (हरियाणा)

ANSWER: a. कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर जिले में भारत की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. यह देश में अपनी तरह की पहली यूनिवर्सिटी होगी जहाँ थर्ड जेंडर के लोग शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इसका निर्माण अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. इस विश्वविद्यालय में कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर तथा Ph.D तक की उपाधि/डिग्री हासिल की जा सकेगी.

2. हनुक्का फेस्टिवल किस देश में मनाया जाने वाले ‘रोशनी का त्यौहार’ है?
a. चीन
b. ऑस्ट्रेलिया
c. स्पेन
d. इज़राइल

ANSWER: d. इज़राइल
इज़राइल में मौजूद यहूदी समुदाय के आठ दिन तक चलने वाले हनुक्का फेस्टिवल की हाल ही शुरुआत हुई है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और रोशनी के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. यह इस क्षेत्र में रहने वाले हनुक्का यहूदियों का एक बड़ा त्योहार माना जाता है. इसे ‘फेस्टिवल ऑफ लाइट्स’ भी कहा जाता है. 

3. वर्नन फिलेंडर किस टीम के खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
a. दक्षिण अफ्रीका
b. वेस्टइंडीज़
c. श्रीलंका
d. न्यूज़ीलैंड

ANSWER: a. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वर्नन फिलेंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. फिलेंडर इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जानी वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास ले लेंगे. वर्नन फिलेंडर ने अपने टेस्ट करियर में 60 मैच में कुल 216 विकेट और वनडे में 30 मैच खेलकर 41 विकेट लिये हैं.

4. खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने किस स्थान पर 100 किसानों को 1000 बी-बॉक्स वितरित किये हैं?
a. चंडीगढ़
b. लुधियाना
c. अगरतला
d. कोलकाता

ANSWER: c. अगरतला
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अगरतला में गरीब तबकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 100 किसानों को 1000 बी-बॉक्स, 100 बर्तन बनाने वालों को 100 पॉटरी व्हील और 100 चमड़े के कारीगरों को 100 लेदर किट प्रदान किए. इसके तहत हनी मिशन, चमड़े के कारीगरों के सशक्तिकरण तथा कुम्हार सशक्तिकरण मिशन जैसे कार्यक्रमों से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज के गरीब तबकों को सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी.

5. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में किसे ‘इस दशक में विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ बताया गया है?
a. ग्रेटा थनबर्ग
b. मलाला यूसुफज़ई
c. मार्ले डियाज़
d. क्रिस्टीना मार्टिन

ANSWER: b. मलाला यूसुफज़ई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में ‘डिकेड इन रिव्यू’ रिपोर्ट में पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई को मौजूदा दशक की विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी बताया है. वर्ष 2014 में मलाला को नोबेल पुरस्कार (शांति) से सम्मानित किया गया था. मलाला सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली शख्सियत हैं. गौरतलब है कि मलाला के सिर में तालिबानी आतंकियों ने गोली भी मारी थी लेकिन उन्होंने फिर भी लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करना जारी रखा.