talent hunt answers 4/9/2019

0
237

1.वैज्ञानिकों ने किस देश में मानव की लगभग 3.8 मिलियन वर्ष पुरानी खोपड़ी (Skull) की खोज की है?
a. केन्या
b. इथियोपिया
c. रवांडा
d. सोमालिया

Answer: b. इथियोपिया

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह एक बहुत ही हत्त्वपूर्ण खोज है एवं इसमें मानव विकास की समझ को एक स्तर आगे ले जाने की क्षमता है. शोधकर्त्ताओं का कहना है कि यह खोपड़ी ऑस्ट्रेलोपिथेकस एनामेंसिस (Australopithecus Anamensis) नामक प्रजाति से संबंधी है.

 

  1. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर सिर्फ कितनी फीसदी रह गई है?
    a. 5 फीसदी
    b. 6 फीसदी
    c. 8 फीसदी
    d. 3 फीसदी

Answer: a. 5 फीसदी

वर्तमान वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही की GDP वृद्धि दर विगत 6 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई है. पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारत की GDP 8 फीसदी की दर से वृद्धि कर रही थी. किसी अर्थव्यवस्था या देश के लिये सकल घरेलू उत्पाद या GDP एक निर्धारित अवधि में उस देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य होता है. यह अवधि आमतौर पर एक साल की होती है.

 

  1. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की गति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों का विलय करने की घोषणा की है?
    a. 12
    b. 15
    c. 08
    d. 10

Answer: d. 10

केंद्र सरकार के इस कदम के परिणामस्वरूप देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की कुल संख्या 18 से घटकर 12 हो जाएगी. पंजाब नेशनल बैंक में ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया. सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में किया गया. आंध्रा बैंक तथा कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया गया. इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में किया गया है.

 

  1. फिच सॉल्यूशंस मैक्रो रिसर्च (Fitch Solutions Macro Research) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश साल 2025 तक कोकिंग कोल का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा?
    a. नेपाल
    b. भारत
    c. चीन
    d. बांग्लादेश

Answer: b. भारत

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से साल 2028 तक भारत में कोकिंग कोल के उपभोग में प्रतिवर्ष 5.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. यह वृद्धि इस्पात उद्योग में विस्तार के कारण होगी. उच्च आवृत्ति संकेतक के अनुसार, साल 2019 में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया से कोकिंग कोल के आयात में 25.8 प्रतिशत की दर से साल-दर-साल वृद्धि देखी गई. भारत कोकिंग कोल का सबसे अधिक आयात ऑस्ट्रेलिया से करता है.

 

  1. पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका मिशन (NERLP) के तहत चार राज्यों मिज़ोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और किस राज्य में ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाकर उनकी आजीविका में सुधार किया गया है?
    a. कर्नाटक
    b. तमिलनाडु
    c. सिक्किम
    d. असम

Answer: c. सिक्किम

इस परियोजना के तहत 11 ज़िलों में 58 विकास खंडों के अंतर्गत 1,645 गाँवों के लगभग 300,000 लोगों को शामिल किया गया. इस परियोजना के तहत कौशल विकास और नियोजन में 10462 युवक-युवतियों को विभिन्न नौकरियों हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से वर्तमान में लगभग 5,494 लोगों को रोज़गार मिला हुआ है. इस परियोजना में सामाजिक सशक्तीकरण, आर्थिक सशक्तीकरण, साझेदारी विकास परियोजना प्रबंधन तथा आजीविका एवं मूल्य श्रृंखला विकास पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है.