TALENT HUNT ANSWERS 7/06/2019

0
69
  1. हाल ही में किसे हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) का संसदीय मंत्री चुना गया है?
    a.    कुमार सुब्रह्मण्यम
    b.    जी.के.पाटिल
    c.    विवेक नारायण
    d.    पिनाकी मिश्रा

ANSWER: d. पिनाकी मिश्रा
विवरण: ओडिशा के पुरी जिले से चार बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया.    बीजद के महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया.

2. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन करते हुए छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह 2000 रुपये से बढ़ाकर कितनी की गई है?
a.    3500
b.    3000
c.    2500
d.    2200

ANSWER: c. 2500 रुपये
विवरण: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत मृत रक्षाकर्मियों के आश्रितों के लिये प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन को मंज़ूरी दे दी है. छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए और बालिकाओं के लिये प्रतिमाह 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी गई हैं.

3. भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को किस दूसरे मंत्रालय के साथ एकीकृत करने की घोषणा की है?
a.    बाल विकास मंत्रालय
b.    कपड़ा मंत्रालय
c.    लघु उद्योग मंत्रालय
d.    कृषि मंत्रालय

ANSWER: d. कृषि मंत्रालय
विवरण: भारत सरकार ने कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय को एकीकृत करने का निर्णय लिया है. स्वच्छ भारत’ जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है लेकिन कृषि क्षेत्र में इतनी ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

4. पहली संयुक्त राष्ट्रपर्यावास सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिये प्लेनरी सत्र हेतु किस देश को चुना गया है?
a.    चीन
b.    ऑस्ट्रेलिया
c.    जर्मनी
d.    भारत

ANSWER: d. भारत
विवरण: पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा (UN-Habitat Assembly) के कार्यकारी बोर्ड (Executive Board) के लिये प्लेनरी सत्र हेतु भारत को चुना गया है. गौरतलब है कि इस सभा का पहला सत्र केन्या के नैरोबी में 27-31 मई, 2019 आयोजित किया गया. संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा की थीम ‘इनोवेशन फॉर बेटर क्वालिटी ऑफ लाइफ इन सिटीज़ एंड कम्युनिटीज़’ है.

5. भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क कर दिया गया है?
a.    महाराष्ट्र
b.    दिल्ली
c.    केरल
d.    चंडीगढ़

ANSWER: B. दिल्ली
विवरण: दिल्ली सरकार ने जल्द ही दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देने की घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देकर उनसे इसके बारे में प्रस्ताव मांगा है कि कैसे और कब यह लागू हो सकता है.