TALENT HUNT ANSWERS 8/8/2019

0
114
  1. हाल ही में किसने ‘जीवन अमर’ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया?
    a. SBI
    b. LIC
    c. ICICI
    d. RBI

ANSWER: b. LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम जीवन अमर (Jevan Amar) रखा गया है. इससे पहले उपलब्ध अमूल्य जीवन टर्म प्लान को एलआईसी ने वापस ले लिया है और इस नए प्लान में काफी सारे नए फीचर्स शामिल किये हैं.

 

  1. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या ‘मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश’ घोषित किया?
    a. रूस
    b. भारत
    c. जापान
    d. चीन

ANSWER: d. चीन
अमेरिका ने चीन पर व्यापार में “अनुचित प्रतिस्पर्धी लाभ” लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने पर आधिकारिक तौर पर (करेंसी मैनिपुलेटर) देश घोषित किया है.

 

  1. हाल में किसकी अध्यक्षता में UGC की 542वीं बैठक का आयोजन किया गया?
    a. टी रामास्वामी
    b. एन गोपालस्वामी
    c. अरुण सिंह
    d. इनमें से कोई नहीं

ANSWER: b. एन गोपालस्वामी
इस दौरान सरकार द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (Empowered Expert Committee- EEC) की रिपोर्ट पर विचार किया गया जिसमें 15 सरकारी संस्थानों और 15 निजी संस्थानों को उत्कृनष्टा संस्थाीन का दर्जा दिये जाने की बात कही गई थी.

 

  1. हाल ही में अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
    a. आतिश दाभोलकर
    b. टी वी रवि
    c. आदर्श शेष
    d. दी के पार्श्वनाथ

ANSWER: a. आतिश दाभोलकर
प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक ‘सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी आतिश दाभोलकर’ को ट्राइस्टे, इटली में अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

  1. टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
    a. रोहित शर्मा
    b. सुरेश रैना
    c. विराट कोहली
    d. शिखर धवन

ANSWER: c. विराट कोहली
रोहित शर्मा दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं, इसके बाद शिखर धवन हैं. विराट कोहली ने 8416 रन बनाये हैं जबकि रोहित शर्मा ने 8291 और शिखर धवन ने 6953 रन बनाये हैं.