TALENT HUNT ANSWERS 9/05/2018

0
74

TALENT HUNT QUIZ

 

1.हाल ही में किस योजना के तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गई?

  1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन
  2. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  3. अटल स्वस्थ भारत मिशन
  4. भारत स्वस्थ जनता योजना

ANSWER –  b. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

विवरण: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जा रहे हैं और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को उन्नत बनाया जा रहा है.

 

  1. पीआईबी के नए डीजी के रूप में किसने पदभार संभाला है?
  2. प्रकाश झा
  3. मोहन कपूर
  4. सि‍तांशु रंजन कार
  5. इनमें से कोई नहीं

ANSWER – c. सि‍तांशु रंजन कार

विवरण: सितांशु रंजन कार ने 01 मई 2018 को नई दिल्ली में भारत सरकार के 27वें प्रधान प्रवक्ता और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया.

 

  1. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के किस पूर्व अध्यक्ष का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
  2. मोहन पटेल
  3. राहुल सचदेवा
  4. संजय कुमार
  5. पीपी लक्ष्मणन

ANSWER –  d. पीपी लक्ष्मणन

विवरण: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का निधन हो गया

 

  1. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर कितने साल का बैन लगाया है?
  2. 20 साल
  3. 30 साल
  4. 40 साल
  5. 50 साल

ANSWER – a. 20 साल

विवरण: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर 20 साल का बैन लगाया है.

 

  1. भारत और किस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया?
  2. नेपाल
  3. चीन
  4. रूस
  5. जापान

ANSWER – b. चीन

विवरण: भारत और चीन के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया.