प्रधानमंत्री मोदी के जनकपुर दौरे को लेकर लोगों में उत्साह, सख्त सुरक्षा के इंतजाम

0
113

CURRENT GK

  1. उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु ने संरक्षण के बारे में जानकारी लेने के लिए विश्वi विरासत शहर, पुराने ग्वा टेमाला का दौरा किया :- उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडु ने 1979 में यूनेस्को- द्वारा पुराने ग्वा टेमाला शहर को विश्वव विरासत शहर घोषित किये जाने के बाद से इसकी समृद्ध विरासत के प्रबंधन के बारे में जानकारी लेने के लिए 08 मई, 2018 को ऐतिहासिक एंटीगुआ (पुराना) ग्वानटेमाला शहर का दौरा किया। उन्हों ने शहर की मेयर सुश्री सुसाना हिदी एसेंसीओ ल्युोग और संबंधित अधिकारियों के साथ संरक्षण के उपायों के बारे में विस्तारर से चर्चा की। उन्होंऐने संरक्षित और संरक्षण किये जा रहे विभिन्नं स्मांरकों का दौरा किया। 16वीं सदी के विरासत शहर और उसके संरक्षण से  प्रभावित श्री नायडु ने कहा, ‘यह खंडहरों से पुनर्जीवंतता का स्पदष्टत उदाहरण है

 

  1. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) और अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एपीसीपीएल), झज्जर के बीच समझौता :- Image result for Aravali Power Company Private Limitedसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) और झज्जर स्थित अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एपीसीपीएल), ने कल हरियाणा के झज्जर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एपीसीपीएल की सीएसआर पहल के तहत हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एल्मिको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री डी.आर.सरीन और एपीसीपीएल के सीईओ श्री एन.एन.मिश्रा की मौजूदगी में दिव्यांगों को सहायक उपकरणों और सहायक यंत्रों के वितरण हेतु 2 करोड़ रुपये की राशि दी।

 

  1. वाणिज्य विभाग में व्यापार उपाय महानिदेशालय (डीजीटीआर)का सृजन :- Image result for Department of Commerceभारत सरकार ने 7 मई, 2018 को भारत सरकार (व्यवसाय का आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन कर वाणिज्य विभाग में डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालयके स्थान पर व्यापार उपाय महानिदेशालयका सृजन किया। इससे एकीकृत एकल छत्र (अम्ब्रेला) राष्ट्रीय प्राधिकरण के सृजन का मार्ग प्रशस्त हो गया है जो व्यापार उपाय महानिदेशालय (डीजीटीआर) के नाम से जाना जाएगा। डीजीटीआर का सृजन भारत में व्यापक एवं त्वरित व्यापार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। व्यवसाय आवंटन नियमों में संशोधन से वाणिज्य विभाग को हिफाजती उपायों की सिफारिश करने से संबंधित कार्य करने की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

 

  1. बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को दिया फ्री कॉलिंग का तोहफा :-Image result for BSNL बीएसएनएल की रविवार की फ्री कॉलिंग की सुविधा को ग्राहकों के लिए एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। कंपनी के इस प्लान की उपलब्धता जनवरी में खत्म हुई थी। इसके बाद ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इससे फरवरी में 3 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया था। अब इसकी वैलिडिटी फिर खत्म होने पर कंपनी ने एक बार फिर इस प्लान को आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। इस प्लान के तहत यूजर अपने लैंडलाइन से किसी भी नेटर्वक पर रविवार को अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग में लोकल-एसटीडी दोनों शामिल हैं।

 

  1. प्रधानमंत्री मोदी के जनकपुर दौरे को लेकर लोगों में उत्साह, सख्त सुरक्षा के इंतजाम :-Image result for pm नेपाल के जनकपुरधाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीमावर्ती जिलों मे विषेश सतर्कता बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान हर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं। सीतामढ़ी से लगने वाली नेपाल सीमा से सटे बैरगनिया, मेजरगंज, भिठामोड़, सोनबरसा समेत कई चेक पोस्ट पर एसएसबी जवान लगातार गश्ती और निगरानी रख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर नेपाल जाएंगे और उनका दौरा जनकपुर से शुरू होगा। खबर के मुताबिक, भारतीय पीएम के नेपाल आगमन को लेकर वहां काफी उत्साह है। पड़ोसी देश में मोदी के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर जानकी मन्दिर समेत पूरे जनकपुर को सजाया-संवारा जा रहा है।

 

  1. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हराया :-आईपीएल क्रिकेट में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हरा दिया। एक सौ उनसठ रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी।  राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के 58 गेंदों पर 82 रन की बदौलत 20 ओवर में 158 रन का स्कोर खड़ा किया था।

 

  1. नई दिल्ली में यूएनपीसीएपी के तीसरे संस्करण का उद्घाटन :-अफ्रीकी भागीदारों के लिये संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान (यूएनपीसीएपी) का तीसरा संस्करण संयुक्त राष्ट्र में अफ्रीकी ट्रूप योगदान करने वाले देशों की क्षमता बनाने और बढ़ाने के लिए नई दिल्ली में शुरु हुआ है। यूएनपीसीएपी सत्र 7-25 मई से आयोजित किए जाएंगे। इसे अमेरिका के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्ट्र शांति केंद्र (सीएनएनपीके) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके पहले और दूसरे संस्करण क्रमशः 2016 और 2017 में नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे।

 

  1. भारत 15वे एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा :- Image result for Asia Media Summitसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 15वे एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन(एएमएस) का आयोजन नई दिल्ली में 10 से 12 मई 2018 तक भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी) और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कन्सलटेंट इंडिया लिमिटेड(बेसिल) के साथ संयुक्त रूप से करेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी 10 मई, 2018 को उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगी। एएमएम 2018, क्वालालंपुर स्थित एशिया-पैसेफिक इंस्टीटयूट आफ ब्राडकास्टिंग डेवलेपमेंट (एआईबीडी)का एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन है और भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का केंद्रबिंदु हमारी गाथा-एशिया ओर अधिकरहेगा और इसका आयोजन दो भागो में किया जाएगा। इसमें शिखर सम्मेलन से पहले 8 और 9 मई को कार्यशाला और 10 से 12 मई 2018 तक शिखर सम्मेलन का आयोजन सम्मिलित है।

 

  1. निशा भल्ला ‘WEF 2018’ पुरस्कार से सम्मानित :-हाल ही में संपन्न वार्षिक महिला आर्थिक मंच 2018 पुरस्कारों में मुंबई की 46 वर्षीय कोच और सलाहकार निशा भल्ला को सम्मानित किया गया था। समारोह 26 अप्रैल से 1 मई तक दिल्ली में ताज, द्वारका में विवांता द्वारा आयोजित किया गया था। निशा को उनकी आध्यात्मिक सेवा के लिए उत्कृष्ट महिला उत्कृष्टतापुरस्कार प्रस्तुत किया गया। महिला आर्थिक मंच दुनिया भर में महिला उद्यमियों और नेताओं की सबसे बड़ी वैश्विक सभा है।

 

  1.  भोपाल में स्मार्ट सिटी सीईओ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन :-  आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप पुरी ने भोपाल में पहले स्मार्ट सिटी सीईओ सम्मेलनका उद्घाटन किया है। 25 जून 2015 को लॉन्च होने के बाद, स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम), सबसे परिवर्तनकारी शहरी मिशनों में से एक रहा है। 8-9 मई 2018 को स्मार्ट सिटी सीईओ के बीच क्रॉस लर्निंग और ज्ञान साझा करने के लिए मंच प्रदान करने के लिए दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन सीईओ को सभी शहरों के लीडर्स के अनुभवों से सीखने में सक्षम बनायेगा ताकि सफलता और असफलताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।