TALENT HUNT ANSWERS 9/06/2020

0
41

1.हाल ही में जावेद अख्तर को गहन सोच, धर्मनिरपेक्षता तथा मानवीय मूल्यों के विकास में योगदान हेतु किस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड
b. संगीत कलानिधि अवार्ड
c. संगीत नाटक अकादमी अवार्ड
d. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

ANSWER: a. रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड
जावेद अख्तर इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचन्स को यह पुरस्कार मिल चुका है. रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार को साल 2003 से दिया जा रहा है, जो ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है. यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जो सर्वजनिक रूप से तर्कसंगत, धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों, और साइंटफिक ट्रथ को बनाए रखने की उद्दघोषणा करता है.

2.किस राज्य सरकार ने कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र के द्वारा रचित वंदे उत्कल जननी संगीत गान को 110 साल बाद राज्य गीत की मान्यता दी है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. ओडिशा
d. झारखंड

ANSWER: c. ओडिशा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट ने इस गीत को सरकारी मान्यता देने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. विधानसभा में विधिवत विधेयक आने के बाद यह गीत राज्य का सरकारी गीत बन जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पिछले 30 मई शाम साढ़े पांच बजे वंदे उत्कल जननी गान ओडिशा के साथ देश-विदेश में रहने वाले ओडिआ लोगों ने गाया था. गौरतलब है कि साल 1910 में कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र के द्वारा रचित वंदे उत्कल जननी गीत को पहली बार साल 1912 में बालेश्वर में आयोजित उत्कल सम्मेलन में गाया गया था.

3.विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के किस पहले पुरुष जिम्नास्ट का हाल ही में निधन हो गया है?
a. कुर्ट थॉमस
b. जेड कारे
c. विताली शेरबो
d. इनमें से कोई नहीं

ANSWER: a. कुर्ट थॉमस 
विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले पुरुष जिम्नैस्ट कुर्ट थॉमस का निधन हो गया है. वे 64 साल के थे. थॉमस ने साल 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में भाग लेने के बाद साल 1978 में फ्रांस के स्ट्रासबोर्ग में खेली गई विश्व चैंपियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक जीता था. इस तरह से वह जिम्नास्टिक विश्व चैंपियनशिप में सोने का तमगा जीतने वाले पहले अमेरिकी बने थे.

4.विश्व महासागर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 अप्रैल
b. 20 मार्च
c. 10 जनवरी
d. 8 जून

ANSWER: d. 8 जून
विश्व महासागर दिवस प्रतिवर्ष ‘8 जून’ को मनाया जाता है. समुद्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1992 में की गई थी. विश्व महासागर दिवस मनाने का प्रमुख कारण विश्व में महासागरों के महत्व और उनकी वजह से आने वाली चुनौतियों के बारे में विश्व में जागरूकता पैदा करना है. इसके अलावा महासागर से जुड़े पहलुओं, जैसे- खाद्य सुरक्षा, जैव-विविधता, पारिस्थितिक संतुलन, सामुद्रिक संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग, जलवायु परिवर्तन आदि पर प्रकाश डालना है.

5.हाल ही में कर्नाटक के किस स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है?
a. हुबली स्टेशन
b. मैसूर स्टेशन
c. बल्लारि स्टेशन
d. बेलगावि स्टेशन

ANSWER: a. हुबली स्टेशन
कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. अभी भारत और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है. हुबली दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन का मुख्यालय है. एसडब्ल्यूआर के प्रवक्ता ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई 550 मीटर बढ़ाकर 1400 मीटर की जाएगी. यह प्लेटफॉर्म दस मीटर चौड़ा होगा. वर्तमान में दुनिया का सबसे लंबा 1366 मीटर का प्लेटफॉर्म गोरखपुर में है.