TALENT HUNT NASWERS 01/03/2022

0
152

1.फोर्ब्स के अनुसार, 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर निम्न में से कौन से अभिनेता है?
a. सलमान खान
b. अक्षय कुमार
c. अजय देवगन
d. शाहरुख खान

ANSWER: b. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) का है. यह पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर कमाकर सबसे आगे हैं.

2.केंद्र सरकार हाल ही में निम्न में से किस राज्य में सुअर पालन विकास परियोजना (Piggery Development Project) को शुरू करेगी?
a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. असम
d. त्रिपुरा

ANSWER: a. मेघालय

यह परियोजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) द्वारा वित्तपोषित है. इस परियोजना का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों में मांस की उपलब्धता को बढ़ाना, निर्यात में वृद्धि और आजीविका के अवसरों को उपलब्ध करवाना है. इस परियोजना से नागरिकों में पोषण स्तर में वृद्धि होगी तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन जैसे प्रयासों के लक्ष्यों की प्राप्ति होगी.

3.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में किसे नया गृह सचिव नियुक्ति किया है?
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. मोहन दास
d. अजय कुमार भल्ला

ANSWER: d. अजय कुमार भल्ला

अजय कुमार भल्ला इससे पहले गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में सेवारत थे. अजय भल्ला 1984 बैच के आइएएस अधिकारी है. इससे पहले राजीव गौबा गृह सचिव थे, लेकिन उन्हें एक दिन पहले कैबिनेट सचिव बना दिया गया था. गृह सचिव का पद इसके बाद खाली हो गया था. इसकी जिम्मेदारी अब अजय कुमार भल्ला को दी गई है.

4.हाल ही में किस राज्य के तिरूर पान के पत्ते (Tirur Vettila) को भौगोलिक संकेतक (GI Tag ) का दर्ज़ा प्राप्त हुआ है?
a. कर्नाटक
b. महाराष्ट्र
c. केरल
d. गुजरात

ANSWER: c. केरल

तिरूर पान के ताजे पत्तों में क्लोरोफिल और प्रोटीन की उच्च मात्रा का होना इसकी मुख्य विशेषता है. यूजेनॉल (Eugenol) तिरूर पान के पत्ते में पाया जाने वाला एक प्रमुख तेल है जो इसकी तीक्ष्णता बढ़ने में योगदान देता है. लगभग 60 प्रतिशत तिरूर पान के पत्ते दिल्ली, मुंबई, जयपुर और इटारसी रेलमार्ग के द्वारा भेजे जाते हैं तथा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इसका बाज़ार है.

5.किस राज्य ने सरल सूचकांक (SARAL Index) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. गुजरात
d. कर्नाटक

ANSWER: d. कर्नाटक

सरल सूचकांक (SARAL Index) में तेलंगाना, गुजरात व आंध्र प्रदेश ने क्रमशः दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह सूचकांक रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिये राज्यों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने में सहायक होगा. यह सूचकांक राज्यों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अब तक की गई पहलों का आकलन करने और सुधार के लिये प्रोत्साहित करेगा.