ट्रंप के ट्वीट से टूटे अमेरिका में टेक्नोलॉजी स्टॉक

0
174

CURRENT GK

1.स्मार्ट इंडिया हैकॉथान आरंभ, 1,300 समूह 340 से अधिक समस्याओं के लिये सॉफ्टवेयर समाधान ढूंढ़ेंगे :-

Image result for Smart India Hackathon launchesदेश भर में फैले 28 केंद्रों पर स्मार्ट इंडिया हैकॉथान के अंतिम दौर की शुरुआत हो गयी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के एसआईएच 2018 केंद्र पर हैकाथान की शुरुआत की।

डिजिटल इंडिया के तहत विश्व के इस सबसे बड़े नवोन्मेष प्रयास में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं राज्य सरकारों द्वारा दी गयी 340 समस्याओं के लिये सॉफ्टवेयर समाधान ढूंढ़ने के लिये 1,300 टीमें भाग ले रही हैं।

इसका आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय, एआईसीटीई, परसिस्टेन्ट सिस्टम्स, आई4कैण्ड, रामभाऊ मालगी प्रबोधिनी ने संयुक्त रूप से किया है।

भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने बताया कि अभी पिछले वर्ष ही शुरू हुये स्मार्ट इंडिया हैकाथान ने छात्रों और मंत्रालयों की प्रतिभागिता के मामले में शानदार प्रगति की है।

पिछले हैकॉथान में 40 हजार छात्रों ने भाग लिया था और यह संख्या इस बार 1 लाख पहुंच गयी है।

 

2.राष्ट्रपति ने दीनदयाल उपाध्याय पर केन्द्रित ‘थिंक इंडिया’ पत्रिका का विशेष संस्करण प्राप्त किया :-

Image result for राष्ट्रपति ने दीनदयाल उपाध्यायराष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (2 अप्रैल, 2018) राष्ट्रपति भवन में दार्शनिक- राजनीतिज्ञ दीनदयाल उपाध्याय पर समर्पित ‘थिंक इंडिया’ पत्रिका का विशेष संस्करण प्राप्त किया।

विशेष संस्करण के संपादक व संसद सदस्य श्री डी.पी. त्रिपाठी की उपस्थिति में संसद सदस्य श्री मुरली मनोहर जोशी ने राष्ट्रपति को विशेष संस्करण की प्रति भेंट की।

 

3.जीएसटी के अंतर्गत कुल 17,616 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए;  आईजीएसटी योग्य दावों के 90 प्रतिशत का अनुमोदन किया जा चुका है :-

Image result for gstसरकार के सभी बकाया जीएसटी रिफंडों को भुगतान करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं कस्टम बोर्ड (सीबीआईसी) ने 15 मार्च, 2018 से 31 मार्च, 2018 तक रिफंड पखवाड़ा सह विशेष मुहिम का सफलतापूर्वक समापन कर लिया है।

इस अवधि के दौरान, सीबीआईसी के सभी क्षेत्रीय निर्माणों ने निर्यातकों को रिफंड राहत उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत की। देश भर में अनुभवी कर्मचारियों से निर्मित्त विशेष रिफंड प्रकोष्ठ स्थापत किए गए।

इन प्रयासों की सफलता इस अवधि के दौरान स्वीकृत रिफंड की राशि में दृष्टिगोचर हुई। 31मार्च, 2018 की समाप्ति तक रिफंड पखवाड़े में 4265 करोड़ रुपये की की औॅर आईजीएसटी रिफंड को मंजूरी दे दी गई है जिससे कि कुल राशि 9604 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

31जनवरी, 2018 तक निर्यातकों द्वारा आईजीएसटी के भुगतान के लिए कुल 2,73,017 शिपिंग बिल प्रस्तुत किए गए थे।

 

4.01 अप्रैल, 2018 से ई-वे बिल प्रणाली का सहज शुभारंभ :-

Image result for Easy launch of e-wayजीएसटी परिषद के निर्णय के मुताबिक वस्तुजओं की समस्तल अंतर-राज्यच ढुलाई के लिए 01 अप्रैल, 2018 से ई-वे बिल प्रणाली अनिवार्य हो गई है।

जीएसटी व्य‍वस्था  के तहत राष्ट्रदव्याभपी ई-वे बिल व्यपवस्था1 का क्रियान्वईयन राष्ट्री य सूचना विज्ञान केन्द्रु (एनआईसी) के सहयोग से जीएसटीएन द्वारा किया जा रहा है और इसका संचालन पोर्टल यथा https://ewaybillgst.gov.in पर हो रहा है।

पहले दिन ई-वे बिल पोर्टल पर कुल मिलाकर 2.59 लाख ई-वे बिलों का सृजन हुआ। आज अपराह्न दो बजे 2,04,563 ई-वे बिल सृजित हुए हैं।

 

5.सिडबी ने ‘समृद्धि – आभासी सहायक’ और ‘भरोसेमंद किट’ की लांचिंग के साथ अपना स्थायपना दिवस मनाया :-

Related imageसिडबी ने अपना स्‍थापना दिवस संपर्क, संवाद, सुरक्षा और संप्रेषण दिवस के रूप में मनाया। सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री मोहम्मंद मुस्तऔफा ने लखनऊ स्थित अपने बैंक मुख्यारलय से अनेक पहलों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सिडबी की संशोधित वेबसाइट (www.sidbi.in) को लांच करते हुए सीएमडी ने कहा कि यह इस साइट की नये सिरे से परिकल्पभना करने का एक प्रयास है, ताकि एमएसई के परितंत्र में व्याहपक बदलाव लाने के उद्देश्यं से सिडबी के नये जीवंत स्वचरूप को प्रतिबिंबित किया जा सके।

सिडबी द्वारा उठाए गए विभिन्नक रणनीतिक कदमों से जुड़ी सटीक जानकारियां सुलभ कराने के अलावा यह ‘संपर्करहित ऋण प्लेदटफॉर्म’ के रूप में अपनी अन्यस पेशकश के जरिए एमएसएमई के आकांक्षी उद्यमियों के लिए व्यापपक संभावनाओं को दर्शाती है।

संपर्करहित ऋण प्लेशटफॉर्म’ को इस वेबसाइट पर जल्दय ही सुलभ कराए जाने की संभावना है। सिडबी के चेयरमैन ने बैंकों के संशोधित ऋण पोर्टल  www.udyamimitra.in पर आभासी सहायक ‘समृद्धि’ को भी लांच किया। यह चौबीसों घंटे आकांक्षी उद्यमियों के मानक सवालों का उत्त र पोर्टल पर उपलब्धब कराएगा।

एक ‘भरोसेमंद किट’ (बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के साथ साझेदारी में पेश) भी लांच की गई। यह वित्तीरय साक्षरता से परे एक महत्वबपूर्ण कदम है और स्वायं में निहित उद्यमिता के साथ-साथ बैंकर एवं बैंकिंग से अवगत होने के उद्देश्य् से आकांक्षी एवं मौजूदा उद्यमियों के लिए एक भरोसेमंद गाइड है।

 

6.गैर सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 35 रूपये सस्ता, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत सिर्फ 1.74 रूपये घटी :-

Image result for LPGगैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 35.50 रुपये की कटौती की गई है। दूसरी ओर सब्सिडी युक्त सिलेंडर की कीमत में महज 1.74 रुपये की कमी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह कदम उठाया है।

 

7.शिक्षा के मामले में चीन से पीछे भारत, दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में सिर्फ 2 संस्थान :-

Image result for IIT Delhiविश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में देश के महज दो संस्थान आइआइटी दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय ही स्थान बनाने में कामयाब हो सके हैं। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

उद्योग संगठन एसोचैम और यस इंस्टीट्यूट के साझा अध्ययन में कहा गया है कि शीर्ष वैश्विक प्रचलन से सीख लेना अब देश के लिए जरूरी हो गया है।

इस अध्ययन में अमेरिका के 49, ब्रिटेन के 30, जर्मनी के 11 और चीन एवं ऑस्ट्रेलिया के आठ-आठ संस्थानों को जगह मिली है। अध्ययन में कहा गया, ‘मेधावी छात्र अध्ययन-शोध के लिए विकसित देशों में चले जाते हैं और दूसरे देशों में बौद्धिक एवं आर्थिक मूल्यों का योगदान देते हैं।

एक अनुमान के अनुसार छह लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं और उन देशों में सालाना 20 अरब डॉलर (13 खरब रुपये) से अ अध्ययन के अनुसार, महज 16 फीसद भारतीय कंपनियां संस्थान के भीतर ही प्रशिक्षण देती हैं, जबकि चीन में यह 80 फीसद हैं।

इसमें कहा गया कि भारतीय स्नातक के बेहद छोटे हिस्से को रोजगार के लायक माना जाता है। राष्ट्रीय रोजगार रिपोर्ट 2013 के अनुसार, साइंस-कॉमर्स समेत सभी शैक्षणिक वर्गो में रोजगार की योग्यता 25 फीसद से भी कम है।

 

8.सरकारी बैंकों में खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी को सहारा, कमजोर विदेशी संकेतों के बाद भी नहीं टूटे बाजार :-

Image result for Sensexमंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ 33286 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 10222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं बीएसई मिडकैप में 0.2 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप में 5.38 अंक की तेजी देखने को मिल रही है।

 

9.ट्रंप के ट्वीट से टूटे अमेरिका में टेक्नोलॉजी स्टॉक :-

Image result for ट्रंपअंतरराष्ट्रीय बाजारों से आज बेहद कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। टेक्नोलॉजी शेयरों में आई गिरावट की वजह से डाओ 1.90 फीसद गिरकर 23644 के स्तर पर, एसएंडपी 2.23 फीसद टूटकर 2581 पर और नैस्डैक 2.74 फीसद टूटकर 6870 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार में इस भारी गिरावट के पीछे दो बड़ी वजह थीं। पहली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेजन को लेकर किए गए ट्वीट जिसमें यह कहा गया है कि अमेजन अमेरिका के डाक विभाग का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

इसके बाद अमेजन पर किसी कड़ी कार्रवाई की आशंका गहरा गई और अमेजन समेत तमाम टेक्नोलॉजी कंपनयों के स्टॉक टूट गए। अमेजन का शेयर 2.3 फीसद टूट गया। वहीं फेसबुक 2.8 फीसद, नेटफ्लिक 5 फीसद और एल्फावेट का शेयर 2.4 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी की ओर से लगाए गए इम्पोर्ट टैरिफ के पलटवार में चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले 124 उत्पादों टैक्स लगा दिया। इन दो वजहों से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिल। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे।

अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर ही आज एशियाई बाजारों में देखने को मिल रहा है। सिंगापुर निफ्टी 50 अंक से ज्यादा की कमजोरी के स्तर 10200 के करीब कारोबार कर रहा है।

 

10.हेरिटेज टूरिज्म के तहत दिल्ली में एक बार फिर से दौड़ेगी स्टीम ट्रेन :-

Image result for हेरिटेज टूरिज्मदिल्ली की पुरानी यादों को एक बार फिर से जिन्दा करने के लिए रेलवे 2 से 16 अप्रैल तक होने जा रहे रेलवे वीक सेलिब्रेशन में हेरिटेज इंजनों को फिर से ट्रैक पर लाया जाएगा. स्टीम एक्सप्रेस नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली जंक्शन के बीच 12 और 16 अप्रैल को दौड़ती नजर आएगी.

रेलवे इसे ‘फेयरी क्वीन’ के साथ पूरा करना चाहती है, जो दुनिया का सबसे पुराना वर्किंग इंजन है, लेकिन यदि यह संभव नहीं हो पाया तो इसे अकबर से पूरा करवाया जा सकता है.

अकबर का इस्तेमाल कई हिंदी हिट मूवी की शूटिंग में किया जा चुका है, जिसमें सुलतान, भाग मिल्खा भाग और गदर एक प्रेम कथा जैसी फिल्में शामिल हैं. कोयले से चलने वाले यह इंजन रेवाड़ी लोको शेड में मेनटेन किए जा रहे हैं.