Current Updates (IN HINDI) of 12 Dec. 2016

0
269

REASONING

Directions (1-4):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात मित्र, T, U, V, W, X, Y और Z  एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. W, T के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है. W रेखा के किसी भी छोर के अंत में नहीं बैठा है. दो व्यक्ति Zऔर X के बीच में बैठे है. Y, U के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. Y रेखा के ठीक बीच में बैठा है. Z, Y का निकटम पडोसी नहीं है.

 

 

Q1. W के सन्दर्भ में Z का कौन सा स्थान है?

(a) बायें से दूसरा

(b) दायें से तीसरा

(c) बायें से चौथा

(d) बायें से तीसरा

(e) दायें से चौथा

Ans.C

 

 

Q2. T के दायें से दूसरे स्थान पर कौन स्थित है?

(a) Y

(b) X

(c) U

(d) V

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.d

 

 

Q3. निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में पांच में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?

(a) UW

(b) XV

(c) ZT

(d) YV

(e) WX

Ans.b

 
Q4. यदि सभी सात मित्रो को वर्णक्रम के अनुसार दायें से बायें व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने व्यक्ति ऐसे होंगे जिनकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) चार

Ans.a

 

 

Directions (5-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

पांच व्यक्तियों – P, Q, R, S और T  में से – प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है. केवल दो व्यक्ति S से छोटे है. T, S से छोटा है परन्तु R से लम्बा है.  वह जो उन में से दूसरा सबसे लम्बा व्यक्ति है उसकी लम्बाई 158 सेंटीमीटर है.

 

Q5. दी गयी जानकारी के सन्दर्भ में कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?

(a) R निश्चित रूप से 150 सेमी है

(b) दी गयी जानकारी में से कोई भी कथन सत्य नहीं है

(c) T, S से छोटा है

(d) Q, S से छोटा है

(e) P की लम्बाई 153 सेमी होने की संभावना है

Ans.c

 

Q6. निम्नलिखित में से क्या  की संभावित लम्बाई है?

(a) 148 सेमी

(b) 156 सेमी

(c) 152 सेमी

(d) 150 सेमी

(e) 158 सेमी

Ans.e

 

Q7. कितने व्यक्ति  से छोटे है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) एक

Ans.d

 

Directions (8-9): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सुपरमार्केट एक तेज गति से किराना दुकानों के रूप में बढ़ रहा हैं. किराना दुकाने ऐसा स्थान है जहां ग्राहक अपनी आवश्यक वस्तुओ को खरीदने के लिए जाते हैं.  जहा पांच किराना दुकाने होती है वहां एक या दो सुपरमार्केट को स्थापित किया जा सकता है. यह देखा गया है कि ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता है. यह पाया गया है कि जो खाद्य उत्पाद स्थानीय विनिर्माण से निर्मित है उनका जीवन कम हैं. इन उत्पादों को आम तौर पर मुश्किल से आश्वासन पर ग्राहक द्वारा ख़रीदा जाता हैं. बाजार का सुपरमार्केट और खुदरा दुकान मालिको से अपील कर रहे है की ऐसी जगह कार्य करे जहाँ किराना दुकाने कम हो.

 

Q8. निम्न में से कौन सा तर्क सुपरमार्केट के बजाय किराना दुकानों से खरीदारी के पक्ष में हो सकता है?

(a) लोग सुपरमार्केट पसंद करते हैं क्योंकि वे उत्पादों की एक बड़ी रेंज की पेशकश करते है, यानी एफएमसीजी के अलावा अन्य उत्पादों और वे एक ही छत के नीचे सब कुछ खरीद सकते हैं.

(b) लोग सुपरमार्केट में अपनी खरीदारी की सूची के अलावा अन्य अप्रासंगिक चीजें नहीं खरीद पाते है और फिर वे बिलिंग काउंटरों पर लंबी कतारों में खड़े रहते है.

(c) अधिकांश किराना दुकाने एक सप्ताह में कम से कम एक दिन के लिए बंद हो जाती हैं, जबकि सुपरमार्केट एक वर्ष में 365 दिन खुले रहते हैं.

(d) किराना दुकानों डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार नहीं करते.

(e) बहुत कम किराना स्टोर मोल-भाव कीमत पर उत्पादों को बेचते है.

Ans.b

 

 

Q9. निम्नलिखित में से किस दी गई जानकारी से अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान से तात्पर्य है कि कुछ सीधे नहीं कहा गया लेकिन दी गई जानकारी से अनुमान लगाया जा सकता है).

(a) अधिकतर सुपरमार्केट और खुदरा दुकान मालिक ऐसे क्षेत्रों में व्यवसाय स्थापित करते है जहाँ बहुत कम किराना दुकान स्थित हो.

(b) लोग स्थानीय दुकानों के बजाय खुदरा दुकानों और सुपरमार्केट से उच्च मूल्य के उत्पादों को खरीदने पर भरोसा करते हैं.

(c) यदि एक विशिष्ट आवासीय क्षेत्र में दो या दो से अधिक किराना की दुकानों हो तो उनके बीच प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक होती है.

(d) किराना दुकानों के मालिक सुपरमार्केट के मताधिकार हासिल करने के लिए होड़ कर रहे हैं क्योकि स्थानीय दुकानों ने उनका आकर्षण और व्यापार खो दिया है.

(e) किराना दुकाने वह उत्पाद नहीं बेचते जो उपभोक्ताओं की नियमित सूचियों पर शामिल होते है  Kirana stores do not sell the products which consumers have on their regular lists, इसलिए वे सुपरमार्केट पर निर्भर है.

Ans.a

 

 

Directions (10-11): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

मोबाइल प्रौद्योगिकी ने विकास और समाज के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है. इससे पहले केवल सेलफोन बातचीत के एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया गया था. अब मोबाइल फोन भी अन्य सेवाओं की एक विस्तृत विविधता को प्रदान करते है, जैसे कि, टेक्स्टिंग, ईमेल, इंटरनेट एक्सेस आदि. मोबाइल फोन की कीमत भी कम हो रही है और लोगों सस्ती दर पर मोबाइल फोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किये जा रहे है. मोबाइल प्रौद्योगिकी और स्मार्टफोन में वीडियो कॉल करने और बड़ी फ़ाइलों को बांटने क्षमता है. मोबाइल प्रौद्योगिकी ने व्यापार के संचालन को आसान बना दिया है. वीडियो कॉल और तस्वीरें खीचना मोबाइल फोन में इनबिल्ट कैमरा के कारण संभव हो गया हैं. इसलिए, किसी भी जगह जाइये आपको कैमरे ले जाने के लिए कोई जरूरत नहीं है.

 

Q10. निम्नलिखित दी गई जानकारी से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का अर्थ है कि कुछ सीधे नहीं कहा गया लेकिन दी गई जानकारी से अनुमान लगाया जा सकता है).

(a) जब तस्वीरें और वीडियो, मोबाइल फोन के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को साँझा की जाती है तो दूसरे व्यक्ति के पास भी समान उपकरण होना चाहिए.

(b) आज-कल मोबाइल फोने में बहुत से नए फीचर जोड़े जा रहे है.

(c) मोबाइल फोन के अन्य फीचर कैमरे की तुलना में कम उपयोगी.

(d) मोबाइल फोन कॉल करने के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता.

(e) तकनीकी विकास सेलफोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जगह ले रहे हैं.

Ans.e

 

 

Q11.  निम्नलिखित में से कौन दी गयी जानकारी का निष्कर्ष हो सकता है?

(a) एक कैमरा वाला फोन खरीदना, दो अलग-अलग उपकरणों की खरीद की तुलना में अधिक सुविधाजनक है.

(b) बुनियादी मोबाइल फोन की तुलना में अधिक सुविधायें जोड़े जाने वाले मोबाइल अधिक मजबूत है.

(c) बहुत से लोग मोबाइल फोन से फोटो क्लिक करने में रुचि नहीं रखते हैं.

(d) यह संभव है किसी समान कैमरा का प्रयोग कर फोटो को साँझा किया जा सकता है.

(e) कोई भी आज-कल कैमरा नहीं खरीद रहा.

Ans.a

 

 

Q12. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सड़क निर्माण परियोजना, मानसून से पहले सड़क का काम को पूरा करने के सन्दर्भ में अपनी पहली समय सीमा को पार कर गया. बड़े शहरों में सड़क निर्माण के कार्य पर काफी बल दिया जाता है और इन स्थानों पर जहां सड़क का काम पूरा कर लिया गया है.

निम्नलिखित दिए गए कथन का क्या निष्कर्ष हो सकता है?

(a) सड़क की मरम्मत का काम शुरू करने से पहले एक थकाऊ कागजी कार्रवाई के माध्यम से गुजरना होता है जो सड़क के पूरे काम को पूरा करने में देरी का कारण है.

(b) इन सड़कों के माध्यम से यात्रा करने में कई घंटे लगते हैं.

(c) सड़क का काम चल रहा है

(d) उन्हें सड़क का काम पहले से ही अच्छी तरह करना चाहिए

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

 

Q13. प्रभावमंदिरो और धार्मिक स्थल पर परंपरागत परिधान पहने श्रद्धालुओं की संख्या कम ही मिलती है.

निम्न में से कौन उपरोक्त प्रभाव का एक संभावित कारण हो सकता है?

(a) एक संरचनात्मक इंजीनियर एक महीने पहले मंदिर का दौरा किया था और संरचना असुरक्षित घोषित कर दिया था.

(b) मंदिर धन की कमी का सामना कर पढ़ रहा है जोकि श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों से जमा किया गया था.

(c) स्थानीय निगम मंदिर के नवीकरण के लिए धन की एक बड़ी राशि दान करने का फैसला किया है.

(d) गांव धार्मिक स्थल को पुजारियों के आवास योग्य बना रहा है जोकि धार्मिक अनुष्ठानों को करने के लिए बनाया जा रहा है.

(e) एक प्रसिद्ध अभिनेता हाल ही में मंदिर का दौरा किया और देवता को उनकी श्रद्धांजलि दी.

Ans.a

 

 

Q14. कथनआयकर अधिकारियों ने पिछले सप्ताह शहर में तीन अलग-अलग व्यापारिक घरानों पर छापे मारे.

निम्न में से कौन सा ऊपर दिए गए कथन का संभावित प्रभाव हो सकता है?

(a) तीन व्यावसायिक घराने अपनी आय कर के भुगतान में नियमित रूप से बकाएदार हैं.

(b) आयकर विभाग तीन व्यावसायिक घरानों में चल रही अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी.

(c) सरकार ने इस मामले पर गौर करने का फैसला किया और एक जांच समिति नियुक्त किया है.

(d) अन्य व्यापारिक घरानों ने उनके प्रतिष्ठानों पर छापे से बचने के लिए अपने सभी आयकर देय राशि को क्लियर करने की तत्काल कार्रवाई की.

(e) अधिकारियों आसपास के क्षेत्र में कई अन्य व्यापारिक घरानों में छापे का संचालन करने का इरादा है.

Ans.d

 

 

Q15. प्रभावनिजी अस्पतालों को विनियमित करने के लिए एक कदम के रूप मेंराज्य के स्वास्थ्य विभाग के नियम तैयार कर रहा है कि निजी अस्पताल इसके साथ पंजीकृत हो.

निम्न में से कौन सा ऊपर दिए गए कथन का एक संभावित कारण हो सकता है?

(a) विभाग का एहसास हुआ निजी अस्पतालों में इलाज, सरकारी अस्पतालों की तुलना में बहुत कम चार्ज करते है.

(b) सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल के अनुसार स्टैंडर्ड नहीं बनाये रखते है.

(c) विभाग एहसास हुआ कि कई अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के मामलों को खारिज कर रहे थे.

(d) इसके अलावा डॉक्टरों, नर्सों और बेड की संख्या को एक प्रक्रिया के अनुसार अस्पताल अपनी बुनियादी सुविधाओं के आधार पंजीकृत और विस्तृत किया जाएगा.

(e) निजी अस्पताल जो विभाग के साथ पंजीकरण नहीं करते उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए और भारी दंड का भुगतान करना चाहिए.

Ans.c

 

Directions (16-20): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैंवे विभिन्न शहरों से संबंध रखते हैंजैसे पाकिस्तानरूसभारतमलेसियाजापानश्रीलंका,पटियाला और जर्मनीलेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में होंवे तीन भिन्न पत्रिकाएं भी पढ़ते हैं – इंडिया टुडेक्रॉनिकल और टाइम्सकम से कम दो व्यक्ति एक पत्रिका पढ़ते हैं.

केवल D और E इंडिया टुडे पढ़ते हैं और D, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A जपान से है और क्रॉनिकल पढता है और E के ठीक दायें बैठा है. F मलेसिया से है और टाइम्स पढता है. H, Gके द्वारा पढ़ी जाने वाली पत्रिका पढता है. G, F के बायें से तीसरा है. B जर्मनी वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. C पकिस्तान वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा हैश्रीलंका और भारत से सम्बंधित व्यक्ति क्रॉनिकल पढ़ते हैं. G जर्मनी से है. B भारत से हैवे व्यक्ति जो क्रॉनिकल पढ़ते हैं के एक दुसरे के अस्सन नहीं बैठे हैंवह व्यक्ति जो पटियाला से है वह क्रॉनिकल और इंडिया टुडे नहीं पढता है. H श्रीलंका से है.

 

Q16. निम्नलिखित में से कौन रूस से है?

(a) टाइम्स पढ़ने वाला व्यक्ति

(b) D

(c) क्रॉनिकल पढ़ने वाला व्यक्ति

(d) E

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.b

 

 

Q17. निन्लिखित में से कौन सा समहू टाइम्स पत्रिका पढता है?

(a) F, G, H

(b) C, G, H

(c) B, C, H

(d) G, F, C

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.a

 

 

Q18. E निम्नलिखित में से किस देश से सम्बंधित है?

(a) श्रीलंका

(b) रूस

(c) पाकिस्तान

(d) पटियाला

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.c

 
Q19. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

(a) G-क्रॉनिकल- जर्मनी

(b) C-टाइम्स-रूस

(c) D-इंडिया टुडे -पाकिस्तान

(d) कोई सत्य नहीं है

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.d

 

 

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) G जर्मनी से है और क्रॉनिकल पढता है.

(b) C श्रीलंका से है और क्रॉनिकल पढता है.

(c) F टाइम्स नहीं पढता है.

(d) H रूस से है और इंडिया टुडे पढता है.

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.b

 

 

Directions (21-25): नीचे दे गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

जब एक शब्द और संख्या व्यवस्थापन वाली मशीन को शब्द और संख्या की इनपुट लाइन दी जाती है, तो वह इसे एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए व्यवस्थित करती हैनीचे इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है (सभी संख्याएँ दो अंक की संख्याए हैं):

Input: dear our 53 29 fight 28 any 18

चरणI: 29 dear our 53 fight 28 any 18

चरणII: dear 29 our 53 fight 28 any 18

चरणIII: 53 dear 29 our fight 28 any 18

चरणIV: fight 53 dear 29 our 28 any 18

चरणV: 18 fight 53 dear 29 our 28 any

चरणVI: any 18 fight 53 dear 29 our 28

चरणVII: 28 any 18 fight 53 dear 29 our

चरणVIII: our 28 any 18 fight 53 dear 29

और चरण VIII उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है जैसा की उपरोक्त व्यवस्था में दिखाया गया है.

दिए गए चरणों में नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए सही चरण ज्ञात कीजिये.

Input: image 92 83 like 42 care 19 over tiger 54 39 bold ear.

 

Q21. दिए गए इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणो की आवश्यकता होगी?

(a) आठ

(b) बारह

(c) ग्यारह

(d) तेरह

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.d

 

 

Q22. अंतिम दूसरे चरण में ‘bold’ और ‘over’ के मध्य कितने तत्व हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.a

 

 

Q23. चरणVII में ‘42’ का स्थान क्या है?

(a) बाएं छोर से पांचवां

(b) दायें छोर से पांचवा

(c) बाएं छोर से पहला

(d) दायें छोर से नौवा

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.c

 

 

Q24. चरणV में ‘like’ बायें से सातवाँ क्या है?

(a) care

(b) 83

(c) image

(d) over

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.b

 

 

Q25. चरणX के बायें छोर तीसरे तत्व के दायें से छठा तत्व कौन सा है?

(a) 39

(b) 19

(c) bold

(d) image

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.c

 

 

Directions (26-30): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो I और II दो कथन दिए गए हैंआपको कथनों को पढ़कर यह निर्धारित करना है की कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहींदनो कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये

(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले ही प्रश्न का उत्तर देने एक लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले ही प्रश्न का उत्तर देने एक लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

(d) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न ला उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

(e) यदि दोनों कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए अव्य्श्यक है.

 

 

Q26. यहाँ सात अक्षर M, S, L, I, P, R और E हैंक्या इनसे PRELIMS शंड बनाया जा सकता है?

  1. I को Rके दायें से तीसरा रखिये. M को L के दायें से दूसरा रखिये. M शब्द का अंतिम वर्ण नहीं है. P, S या L के नज़दीक नहीं है.
  2. Pको L के बायें से तीसरा रखिये और E को L के अस्सन रखिये. S को I के दायें से दूसरे पर रखिये.

Ans.e

 

 

Q27. बिंदु X के सन्दर्भ में बिंदु M किस स्थान पर है?

  1. बिंदुR, बिंदु X के उत्तर की ओर है. बिंदु L, बिंदुM और X के दक्षिण की ओर है.
  2. बिंदुT, बिंदु J के पूर्व की ओर है, जो की बिंदु X के दक्षिण की ओर है. बिंदु P, बिंदु M के उत्तर की ओर है और बिंदु T के पश्चिम की ओर है.

Ans.e

 

 

Q28. P, Q, R, S, T और U में से अधिकतम वेतन कौन प्राप्त करता है?

  1. S,T से अधिक कमाता है लेकिन कम से कम दो व्यक्तियों से कम कमाता है. P, S से अधिक कमाता है लेकिन Q से कम कमाता है.
  2. R,S से अधिक कमाता है लेकिन U से कम कमाता है, जो की सबसे अधिक नहीं कमाता है.

Ans.e

 

 

Q29. पांच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत के चारों ओर बैठे हैंउनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर नहीं हैक्या Q का मुख केंद्र की ओर है?

  1. S, Qके बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जो की P के ठीक बायें है. T, R के ठीक बायें है, जिसका मुख केंद्र की ओर है.
  2. T,P के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जो की R के ठीक बायें है. Q, T के नज़दीक नहीं है,जिसका मुख केंद्र की ओर है.

Ans.d

 

 

Q30. A, B, C, D, E और F मेंक्या A, C से बड़ा है?

  1. B,D के बराबर है, जो की A के बराबर या उस से छोटा है. E या तो D से बड़ा है या उसके बराबर है.
  2. A,B से बड़ा है या उसके बराबर है, जो की E से छोटा या उसके बराबर है, जो की D से बड़ा या उसके बराबर है, जो की C से बड़ा है.

Ans.e

 

 

Directions (31-35): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A, B, C, D, E, F, G और H आठ मित्र है और एक आठ मंजिला ईमारत में रहते है. जिसमे सबसे नीचे का तल पहली मंजिल है और सबसे उपर की मंजिल आठवां तल है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग विषय का अध्ययन करते है, अर्थात गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी,इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. A और भूगोल का अध्ययन करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक तल स्थित है. वह व्यक्ति जो भूगोल का अध्ययन करता है पहले तल पर नहीं रहता. D, B के ठीक नीचे रहता है. वह जो गणित का अध्ययन करता है सम संख्या वाले तल पर रहता है और उस व्यक्ति के तल के ठीक उपर रहता है जो अंग्रेजी का अध्ययन करता है. वह व्यक्ति जो इतिहास का अध्ययन करता है, एक सम-संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु आठवें तल पर नहीं रहता है. न ही D न ही H  पहले तल पर रहते है.नागरिक-शास्त्र का अध्ययन करने वाले व्यक्ति और D के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है. A एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है और E, A के ठीक उपर रहता है. B चौथे तल पर रहता है.

इतिहास का अध्ययन करने वाले व्यक्ति और A के बीच केवल दो व्यक्ति रहते है. F, अंग्रेजी पढने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. D न ही अंग्रेजी न ही भूगोल का अध्ययन करता है. वह व्यक्ति जो भौतिक विज्ञानं का अध्ययन करता है विषम-संख्या वाले तल पर नहीं रहता. G रसायन विज्ञानं का अध्ययन नहीं करता. वह तल जिस पर H रहता है और जिस पर E  रहता है, के बीच में केवल दो तल स्थित है. केवल दो व्यक्ति, जीव विज्ञानं पढने वाले व्यक्ति और भौतिक विज्ञानपढने वाले व्यक्ति के बीच में रहते है.

 

Q31. निम्नलिखित में से कौन रसायन विज्ञानं का अध्ययन करता है   ?

(a) D

(b) C

(c) F

(d) E

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

 

 

Q32. E और B के बीच में कितने व्यक्ति रहते है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

 

Q33. निम्नलिखित में से कौन ईमारत के सबसे उपर वाले तल पर रहता है?

(a) वह व्यक्ति जो गणित का अध्ययन करता है

(b) वह व्यक्ति जो इतिहास का अध्ययन करता है

(c) वह व्यक्ति जो भौतिक विज्ञानं का अध्ययन करता है

(d) वह व्यक्ति जो रसायन विज्ञानं का अध्ययन करता है

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.a

 
Q34. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?

(a) तल संख्या. 2 – D – जीव विज्ञानं

(b) तल संख्या. 5 – F –भूगोल

(c) तल संख्या. 1 – C – रसायन विज्ञानं

(d) तल संख्या. 8 – E – गणित

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.d

 

 

Q35. निम्नलिखित में से किस विषय का  अध्ययन करता है?

(a) गणित

(b) भूगोल

(c) इतिहास

(d) अंग्रेज़ी

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.d

 

 

Directions (36-40): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:

आठ मित्र A, B C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग विषय पसंद है, अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान,मनोविज्ञान, रसायन एवं अकाउंट, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.

वह व्यक्ति जो अकाउंट का अध्ययन करता है, वह G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, G के ठीक बायें बैठा है. वह व्यक्ति जो गणित का अध्ययन करता है, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जोकि न ही अकाउंट और न ही गणित का अध्ययन करता है. C और भौतिक विज्ञान का अध्ययन करने वाले व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है.A और F निकटम पडोसी है और दोनों ही अकाउंट का अध्ययन नहीं करते है. वह व्यक्ति जो अंग्रेजी का अध्ययन करता है, वह A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. D और हिंदी का अध्ययन करने वाले व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है. D को अकाउंट पसंद नहीं है. वह जो मनोविज्ञान का अध्ययन करता है, अकाउंट का अध्ययन करने वाले व्यक्ति का निकटम पडोसी है. वह व्यक्ति जो भौतिक विज्ञानं का अध्ययन करता है, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Gका एक निकटम पडोसी रसायन विज्ञानं का अध्ययन करता है. D रेखा के अंतिम छोर पर स्थित है.

 

Q36. निम्नलिखित में से किसे जीव-विज्ञानं पसंद है?

(a) A

(b) H

(c) B

(d) D

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.a

 

 

Q37. निम्नलिखित में से कौन  के ठीक बायें बैठा है?

(a) C

(b) A

(c) D

(d) E

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

 

Q38. C को निम्नलिखित में से कौन सा विषय पसंद है?

(a) हिंदी

(b) अंग्रेजी

(c) मनोविज्ञान

(d) जीव विज्ञानं

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.a

 

 

Q39. A और H के बीच कितने व्यक्ति स्थित है?

(a) तीन

(b) दो

(c) कोई नहीं

(d) चार

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

 

Q40. रसायन विज्ञानं को पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में की क्या स्थिति है?

(a) बायें से दूसरा

(b) दायें से दूसरा

(c) दायें से तीसरा

(d) बायें से चौथा

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

 

Q41. कथन: सरकार ने 9.2 प्रतिशत की विमानन टरबाइन ईंधन की कीमत में वृद्धि की है, जबकि गैर-सब्सिडी वाली रसोई गैस में 21 प्रति सिलेंडर रुपये की बढ़ोतरी की गयी.

निम्नलिखित में से कौन सा एक समस्या कारण, सरकार द्वारा टरबाइन ईंधन और गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के लिए हो सकता है?

(a) अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस और ईंधन की कीमतो में वृद्धि.

(b) सरकार द्वारा ईंधन और रसोई गैस के करों में वृद्धि.

(c) सरकार द्वारा ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में दी गई सब्सिडी में कमी

(d) तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर नुकसान से उबरने के लिए

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.e

 

 

Q42. कथन: केरल के शहरों में प्रदूषण का स्तर एक खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है.

निम्नलिखित में से कौन सी कार्यवाही केरल सरकार द्वारा राज्य में प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए की जानी चाहिए?

(a) चिमनी को बंद कर देना चाहिए और कारखानों को शहर के बाहर स्थानांतरण किया जाना चाहिए.

(b) सरकार को राज्य में सीएनजी का उपयोग एमएसिविकस्टोरी वाहनों द्वारा किया जाना चाहिए.

(c) सरकार को नये डीजल वाहनों के पंजीकरण पर करों में वृद्धि करनी चाहिए.

(d) सरकार को राज्य में डीजल वाहन के प्रवेश पर अतिरिक्त कर लगाना चाहिए.

(e) उपरोक्त सभी

Ans.e

 

 

Q43. कथन: सरकार ने खरीफ मौसम के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 60 रुपये से 1,470 रुपये प्रति क्विंटल वर्ष 2016-17 के लिए बढ़ोतरी की है.

निम्नलिखित में से कौन सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का एक प्रभाव नहीं होगा?

(a) देश में किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है.

(b) चावल की खुदरा कीमत बाजार में कम हो जायेगी.

(c) खरीफ फसल के उत्पादन में वर्ष 2016-17 के लिए वृद्धि हो सकती है.

(d) अधिक किसानों खरीफ फसलों की खेती करेंगे.

(e) उपरोक्त सभी

Ans.b

 

 

Q44. कथन: हांगकांग और शंघाई कार्पोरेशन (एचएसबीसी) ने भारत में अपनी 50 शाखाओं में से24 को बंद करने का फैसला किया है.

निम्नलिखित में से कौन भारत में शाखाओं को बंद करने का कारण हो सकता है?

(A) खुदरा ग्राहकों की संख्या में कमी

(B) खुदरा बैंकिंग ग्राहक अपने लेनदेन के लिए ऑनलाइन मार्ग का प्रयोग करते है

(C) लागत कम करने के उपायों बैंक द्वारा किये गए

(D) एचएसबीसी की प्रमुख शाखाएं दुनिया में नुकसान में चल रही है

(a) केवल (B) और (C)

(b) केवल (A) और (D)

(c) केवल (A) और (C)

(d) केवल (A) और (B)

(e) इनमे से कोई नही

Ans.a

 

 

Q45. कथन: फ्यूचर ग्रुप ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सबसे आक्रामक प्रयास में देश के सबसे बड़े सुपरमार्केट चेन बिग बाजार में हर महीने के पहले आठ दिन पर छूट योजना शुरूआत की है.

निम्न में से कौन सा फ्यूचर समूह द्वारा शुरू की गई योजना का एक प्रभाव नहीं होगा?

(a) बिग बाजार में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी.

(b) फ्यूचर समूह के लाभ में वृद्धि होगी.

(c) एक ही व्यवसाय में चल रही अन्य ऑनलाइन कंपनियों की बिक्री में कमी हो सकती है.

(d) छोटे खुदरा विक्रेताओं की बिक्री में वृद्धि होगी.

(e) केवल (c) और (d)

Ans.d

 

 

Directions(46-50): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा उत्तर दीजिये:

 

A, B, C, D, E तथा F छ: लड़के है जिनमे से प्रत्येक अलग-अलग शहरों से सम्बंधित है,  अर्थात दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, पीलीभीत और जयपुर, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में सम्बंधित हो. इनमे से प्रत्येक विभिन्न बैंकों को के लिए चयनित हुए है , अर्थात भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन,बड़ौदा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी बैंक ,  परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. Bजयपुर से सम्बंधित है परन्तु न ही आईसीआईसीआई बैंक या न ही भारतीय स्टेट बैंक के लिए चयनित हुआ है, D  न तो तो दिल्ली से या न ही लखनऊ से सम्बंधित है,  परन्तु यूनियन के लिए चयनित हुआ है .

वह जो आईसीआईसीआई  के लिए चयनित हुआ है जयपुर से सम्बंधित नहीं है. वह जो पीएनबी में चयनित हुआ है लखनऊ से सम्बंधित है. F, आईसीआईसीआई में चयनित नहीं हुआ है. या तोC या Fबैंक ऑफ़ बडौदा में चयनित हुआ है वह न तो पीलीभीत से, न ही लखनऊ से सम्बंधित है. A, कानपूर से सम्बंधित है तथा वह या तो स्टेट बैंक या बैंक ऑफ़ बडौदा में चयनित हुआ है . F , दिल्ली से सम्बंधित नहीं है. वह जो बैंक ऑफ़ बडौदा में है आगरा से सम्बंधित है.

 

Q46. निम्नलिखित में से कौन पीलीभीत से सम्बंधित है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans.d

 

 

Q47. निम्नलिखित में से कौन आईसीआईसीआई में चुना गया?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans.c

 

 

Q48.  जो एचडीएफसी के लिए चुना गया है किस शहर से सम्बंधित है?

(a)दिल्ली

(b) जयपुर

(c) पीलीभीत

(d) आगरा

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

 

Q49. वह जो आगरा से सम्बंधित है निम्नलिखित में से किस बैंक के लिए चुना गया है?

(a) बैंक ऑफ़ बडौदा

(b) आईसीआईसीआई

(c)  या तो  बैंक ऑफ़ बडौदा  या आईसीआईसीआई

(d) एचडीएफसी

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans a

 

 

Q50. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति-शहर संयोग गलत है?

(a) A–कानपूर–एसबीआई

(b) D–पीलीभीत–यूनियन

(c) F–लखनऊ–पीएनबी

(d) C–दिल्ली–आईसीआईसीआई

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c