करेंट अफ़ेयर्स

0
87

भारत और चीन के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और चीन ने खेल, संस्कृति तथा पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में 12 अगस्त 2019 को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन की तीन दिनों की यात्रा पर हैं. भारत-चीन उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के शरीक होने के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

भारत और चीन ने सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन तथा पुरातात्विक धरोहर स्थलों के प्रबंधन को बढ़ावा देने पर सहमत हुए. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में चीन की यात्रा पर जाने वाले एस जयशंकर पहले मंत्री हैं. दोनों मंत्रियों ने अपने राष्ट्रीय खेल एसोसिएशनों, खिलाड़ियों और युवाओं के बीच आदान प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 13 अगस्त 2019 को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दायर किये है. उनके साथ इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 26 अगस्त 2019 को उपचुनाव हैं.

गौरतलब है कि मनमोहन सिंह साल 1991 से साल 2019 तक असम से राज्यसभा के सांसद रहे थे. उनका आखिरी कार्यकाल 14 जून 2019 को खत्म हो गया था. वे असम से लगातार पांच बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद खेला जाएगा क्रिकेट

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने 13 अगस्त 2019 को साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की है. राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 27 जुलाई से 07 अगस्त तक किया जाएगा. इसमें 18 खेलों में लगभग 45000 एथलीट भाग लेंगे.

हालांकि, प्रतियोगिता के सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. इसमें 08 महिला क्रिकेट टीम भाग लेगी. यह खेल आठ दिनों तक खेला जाएगा. साल 1998 के बाद ये पहला मौका है जब क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है. साल 1998 में कुआलालंपुर में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम ने 50 ओवरों के फॉरमैट में हुए इस प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीता था.

असम एनआरसी: सुप्रीम कोर्ट ने छूट गए लोगों के नाम 31 अगस्त को ऑनलाइन प्रकाशित करने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त 2019 को आदेश दिया कि असम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची से बाहर रह गए लोगों के नाम 31 अगस्त को केवल ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएं. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन की पीठ ने कहा कि असम एनआरसी के आकंडों की सुरक्षा हेतु आधार जैसी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि एनआरसी बनाने की चल रही प्रक्रिया को कानूनी रूप से दी जा रही चुनौतियों के आधार पर दोबारा शुरू करने का आदेश नहीं दिया जा सकता. कोर्ट ने पहले कहा था कि अंतिम असम एनआसी 31 अगस्त 2019 तक प्रकाशित किया जाएगा.

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी और चंद्रयान-2 आदि शामिल हैं.

चंद्रिमा शाह विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

चंद्रिमा शाह साल 2020 से अपना कार्यभार संभालेंगी. वे अजय कुमार सूद की जगह लेंगी. चंद्रिमा शाह को विज्ञान को जनसमूहों के मध्य प्रचलित करने की जिम्मेदारी होगी. उन्हें साथ ही विदेशी संस्थानों के साथ करार पर अधिक ध्यान देना होगा. इनकी सबसे ज्यादा प्राथमिकता लोगों के बीच विज्ञान को अधिक तीव्रता से बढ़ावा देना होगा.

भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारतीय वैज्ञानिकों की सर्वोच्च संस्था है. यह अकादमी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सभी शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती है. इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य भारत में विज्ञान व उसके प्रयोग को बढ़ावा देना है. चंद्रिमा शाह का जन्म 14 अक्टूबर 1952 को हुआ था.

चंद्रमा की कक्षा में 20 अगस्त को पहुंचेगा चंद्रयान-2: इसरो

चंद्रयान-2 उसके बाद 31 अगस्त तक चंद्रमा की कक्षा में परिक्रमा करता रहेगा. इसरो के मुताबिक, चंद्रयान-2 सात सितंबर 2019 को चंद्रमा की सतह पर उतर जाएगा. अभी तक चंद्रमा के इस हिस्से में कोई उपग्रह नहीं उतरा है. इसरो के चीफ के. सिवन ने बताया कि 14 अगस्त 2019 को सुबह लगभग 3.30 बजे ‘चंद्रयान-2’ पृथ्वी की कक्षा से निकलकर चांद की ओर बढ़ेगा.

चंद्रयान-2 के लैंडर एयरक्राफ्ट का नाम विक्रम साराभाई के नाम पर ही विक्रम रखा गया है. चंद्रयान-2 का वजन लगभग 3.8 टन है. इसरो के योजना के मुताबिक, लैंडर और रोवर की लैंडिंग चांद की सतह पर 07 सितंबर 2019 को होगी. चंद्रयान-1 से चांद पर पानी होने का पता चला था. चंद्रयान-2 अब यह पता लगाएगा कि कहां-कहां तथा किस स्वरूप में पानी है.

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

कोर्ट ने कहा कि मुद्दा संवेदनशील है. इसमें सरकार को समय मिलना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि दो हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुधार की उम्मीद करते हुए सुनवाई को दो हफ्ते के लिए रोक दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि राज्य में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं होनी चाहिए.

तहसीन पूनावाला ने अपनी याचिका में कहा था कि वे अनुच्छेद 370 के बारे में कोई राय व्यक्त नहीं कर रहे हैं. लेकिन वे चाहते हैं कि वहां से कर्फ्यू हटाने, फोन लाइन, इंटरनेट और समाचार चैनल अवरूद्ध करने सहित दूसरे कथित कठोर उपाय वापस लिये जायें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सरकार का प्रयास जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने का है.

ऐश्वर्या पिस्सी ने मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

ऐश्वर्या पिस्सी दुबई में पहला दौर जीतने के बाद पुर्तगाल में तीसरा, स्पेन में पांचवां और हंगरी में चौथा स्थान हासिल किया. वे इससे 65 अंकों के साथ शीर्ष पर रही. एश्वर्या ने चैंपियनशिप के अंतिम दौर में बाद एफआईएम विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया.

ऐश्वर्या पिस्सी ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दौर है. लेकिन मुझे अपने पर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी. इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करूंगी.