करेंट अफेयर्स

0
71

 

  •  बॉलीवुड की जिस ऐक्ट्रेस को दूसरी बार ‘दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर’ से नवाज़ा गया है-आहना कुमरा
  •  पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कजाख्स्तान के पहलवान को 12-7 से हराकर जो पदक अपने नाम किया-स्वर्ण पदक
  •  ईरान और जिस देश ने संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करने का निर्णय लिया है-पाकिस्तान
  •  वह देश जिससे आयात होने वाले चोकलेट, दूध और इसके उत्पादों के आयात पर रोक को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया गया है-चीन
  •  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने किस्तों में 10,500 करोड़ रुपये जारी किए-दो
  •  वह तिथि जिस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है – 24 अप्रैल
  •  भारत में हुई वह दुर्घटना जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 20वीं शताब्दी के “प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं” में से एक माना है –भोपाल गैस त्रासदी
  •  हाल ही में चर्चा में रहा माउंट अगुंग इस देश का एक सक्रिय ज्वालामुखी है –इंडोनेशिया
  •  सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिल्किस बानो को गुजरात सरकार द्वारा इतना मुआवजा दिए जाने के लिए आदेश दिया है – 50 लाख रुपये
  •  वह देश जिसने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर रामायण पर आधारित डाक टिकट जारी की –इंडोनेशिया
  •  अमेरिका ने घोषणा की है कि वह इस साल 2 मई के बाद भारत समेत जितने देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने की छूट नहीं देगा-आठ
  •  अरब लीग ने जिस देश के लिए 100 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है-फिलिस्तीन
  •  चुनाव आयोग ने एक विवादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर जितने घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है-72 घंटे
  •  जिस देश में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों के बाद 22 अप्रैल 2019 की आधी रात से देश में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी गई है-श्रीलंका
  •  विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-23 अप्रैल
  •  नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार सौरमंडल के इस ग्रह का कोर सॉलिड है –बुध
  •  जापान की अन्तरिक्ष एजेंसी JAXA द्वारा बुध ग्रह के लिए छोड़े गये अंतरिक्ष अभियान का नाम है – BepiColombo
  •  वह देश जिसने हाल ही में राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता रणनीति 2031 को अपनाया है –यूएई
  •  वह टीम जिसने हाल ही में संतोष ट्रॉफी का ख़िताब जीता – सर्विसेज
  •  वह भारतीय अर्थशास्त्री जिसके नाम पर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक़्स ने असमानता का अध्ययन करने के लिए चेयर यानी अध्ययन पीठ की स्थापना की है –अमर्त्य सेन
  •  वह स्थान जहां एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 23वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है – दोहा
    •    वह भारतीय खिलाड़ी जिसने भारत को जैवलीन थ्रो में रजत पदक दिलाया –अन्नू रानी
    •    भारत को ICP रिपोर्ट में यह स्थान प्राप्त हुआ है – 19वां
    •    भारतीय नौसेना ने हाल ही में गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में माहिर इस आईएनएस युद्धपोत का जलावतरण किया है – आईएनएस इम्फाल
    •    वह देश जहां आईएन जहाज कोलकाता और शक्ति पीएलए (नौसेना) के 70वें वर्षगांठ समारोहों के एक हिस्से के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेने पहुंचे – चीन
    •    बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन ने ‘कॉफी विद करण’ विवाद को लेकर क्रिकेटर के.एल. राहुल और जिस क्रिकेटर पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है – हार्दिक पांड्या
    •    पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने को लेकर भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए जिस वीरता सम्मान पुरस्कार की सिफारिश की है – वीर चक्र
    •    डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 2008 बीजिंग ओलंपिक्स के 15,000 मीटर रेस के चैंपियन एसबेल किपरोप पर जितने साल का बैन लगाया गया है – 4 साल
    •    गृह मंत्रालय के मुताबिक देश भर के जितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 से जुड़ चुके हैं – 20
    •    विश्व भर में जिस दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है – 22 अप्रैल