जानिए, क्या है ‘ट्रेड वार’? इसका क्या प्रभाव होता है? Know what is ‘trade war’? What is the effect?

0
189

अमेरिका और चीन के मध्य ‘ट्रेड वार’ (व्यापार युद्ध) चल रहा है। भारत सहित अन्य देशों पर इसका असर पड़ना तय है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा भी है कि डालर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के लिए जिम्मेदार वजहों में ‘व्यापार युद्ध’ भी एक है। व्यापार युद्ध क्या है? इसका क्या प्रभाव होता है?

 

‘Trade war’ is underway between the US and China. It is certain to have an impact on other countries including India. Finance Minister Arun Jaitley also said that ‘trade war’ is also one of the responsible reasons for the fall in the value of rupee against the dollar. What is trade war?

 

संरक्षणवादी नीतियों का परिणाम है व्यापार युद्ध

जब एक देश दूसरे के प्रति संरक्षणवादी रवैया अपनाता है यानी वहां से आयात होने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाता है तो दूसरा देश भी जवाबी कार्रवाई करता है। ऐसी संरक्षणवादी नीतियों के प्रभाव को ट्रेड वार कहते हैं। इसकी शुरुआत तब होती है जब एक देश को दूसरे देश की व्यापारिक नीतियां अनुचित प्रतीत होती हैं या वह देश रोजगार सृजन के लिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने को आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाता है जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। ट्रंप ने इसी इरादे से चीन के खिलाफ व्यापार युद्ध का शंखनाद किया है। जब दो देशों में व्यापार युद्ध छिड़ता है तो उसका असर अन्य देशों पर भी पड़ता है।

 

The result of protectionist policies is the trade war –

When one country adopts a protective attitude towards another, that means there is a tariff on goods and services to be imported from there, the other country also responds. The effect of such protectionist policies is called trade war. It begins when a country appears to be unfair to the other country’s business policies, or it encourages domestic manufacturing to increase domestic manufacturing to increase tariff on imported items as the American President Donald Trump has done. Trump has made a concoction of trade war against China with the same intention. When trade war wages in two countries, its impact also affects other countries.

 

उदाहरण के लिए अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध से भारतीय मुद्रा सहित कई अन्य एशियाई मुद्राओं के मूल्य पर असर पड़ा है। दरअसल ट्रेड वार का असर धीरे-धीरे करेंसी वार के रूप में दिखने लगा है। अमेरिका ने जब चीन से आयात को महंगा करने के लिए टैरिफ बढ़ाए तो उसके बाद चीनी मुद्रा युआन में भी गिरावट देखने को मिली है। विश्लेषकों का कहना हे कि चीन ने अपने निर्यात को सस्ता बनाए रखने के लिए अपनी मुद्रा को गिरने दिया है। हालांकि इसके चलते भारतीय रुपये सहित अन्य एशियाई मुद्राओं पर भी दवाब बढ़ा है और उनके मूल्य में गिरावट आयी है।

For example, the trade war between the US and China has influenced the value of many other Asian currencies including the Indian currency. In fact, the impact of trade war has gradually started appearing in currency form. When the US increased tariff to make imports expensive from China, then there is a decline in Chinese currency yuan. Analysts say China has allowed its currency to fall to keep its exports cheaper. However, due to this, the pressure on other Asian currencies including Indian Rupee has also increased and their value has declined.

 

टैरिफ बढ़ाने के अलावा अन्य तरीके भी अपनाते हैं देश

ट्रेड वार में देश एक दूसरे के विरुद्ध कई प्रकार की रणनीति अपनाते हैं। मसलन, आयात पर टैरिफ बढ़ाने, आयात-निर्यात का कोटा तय करने, कस्टम क्लीयरेंस की प्रक्रिया जटिल बनाने और उत्पादों की गुणवत्ता के नए मानक तय करने जैसे टैरिफ व नॉन टैरिफ कदम उठाते हैं।

 

Apart from raising tariff, adopt other methods too –

In trade war, countries adopt a variety of strategies against each other. For example, raising tariffs on imports, fixing import-export quota, making complicated process of custom clearance and fixing new standards of quality of products such as tariff and non tariff steps.

 

वैसे यहां ट्रेड वार और सैंक्शंस (प्रतिबंध) में अंतर समझना भी जरूरी है। आप खबरों में पढ़ते होंगे कि अमेरिका ने किसी देश पर सैक्शंस लगाए। शक्तिशाली राष्ट्र दूसरे देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाते हैं। उदाहरण के लिए अमेरिका ने क्यूबा, ईरान, म्यांमार और सीरिया जैसे देशों पर समय-समय पर प्रतिबंध लगाए हैं।

 

Well, it is also necessary to understand the differences in trade war and restrictions. You must be reading in the news that America has put succes to any country. Powerful nations impose financial sanctions on other countries. For example, the US has imposed periodic restrictions on countries like Cuba, Iran, Myanmar and Syria.

 

किसी अन्य देश की तुलना में अमेरिकी प्रतिबंध अधिक घातक होते हैं। इसकी वजह यह है कि अमेरिका सबसे बड़ी सैन्य और आर्थिक शक्ति है। दुनियाभर में पौने दो सौ से अधिक मुद्राएं हैं लेकिन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय व्यापार डालर में होता है।

 

American restrictions are more fatal than any other country. The reason for this is that America is the largest military and economic power. There are more than two hundred currencies worldwide, but the highest international trade is in the dollar.

 

भारत के कुल आयात का 86 प्रतिशत डालर में होता है जबकि भारत अपने कुल आयात का मात्र पांच प्रतिशत ही अमेरिका से करता है। इसी तरह भारत के कुल निर्यात का 86 प्रतिशत डालर में होता है जबकि कुल निर्यात में से मात्र 15 प्रतिशत ही अमेरिका को जाता है। सभी देशों के केंद्रीय बैंक भी अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे ज्यादा डालर ही रखते हैं।

 

India’s total imports account for 86 percent, while India accounts for just five percent of its total imports from the US. Similarly, India’s total exports is valued at 86 percent, while only 15 percent of the total exports goes to the US. Central banks of all countries also hold the highest percentage of their foreign currency reserves.

 

ऐसे में जब अमेरिका किसी देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाता है तो इसका सीधा संदेश होता है कि दूसरे देश उसके साथ कारोबार न करें क्योंकि जब वे लेन-देन करेंगे तो यह डालर में होगा। यह लेन-देन अमेरिकी बैंकिंग तंत्र से गुजरेगा। अमेरिका उस लेन-देन को ट्रैक कर सकता है और प्रतिबंध लगे होने की स्थिति में उस भुगतान को रोक सकता है।

 

In such a situation, when the US imposes economic sanctions on any country, it is a direct message that other countries do not do business with it, because when they do transactions, it will be in the dollar. This transaction will pass through the US banking system. The United States can track that transaction and in case of a ban, the payment can be stopped.