प्रधानमंत्री ने नोएडा और दिल्ली के बीच नए मेट्रो लिंक का उद्घाटन किया

0
190

DAILY CURRENT GK

 

1.आर्थिक वृद्धि दर 2018 में 7 प्रतिशत पर पहुंचने का असोचेम का दावा :-

भारत की आर्थिक वृद्धि दर अगले वर्ष 7 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया गया है। असोचेम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के आम चुनाव से पहले का वर्ष होने के नाते सरकार की नीतियों में ग्रामीण परिदृश्य पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिससे आर्थिक विकास दर में वृद्धि संभव है।

2017-18 की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रही, जो सितम्बर 2018 में समाप्त होने वाली तिमाही तक 7 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। इस दौरान मुद्रास्फीति अगले कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही तक 4 से साढ़े पांच प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। यह जानकारी असोचेम ने आगामी वर्ष के बारे में अपने पूर्वानुमान में दी है।

 

Assocham claim to reach 7 percent in 2018 :-

India’s economic growth rate has been projected to reach 7 percent next year. A report of Assocham states that as of the year before the General Election of 2019, more attention is being focused on the rural landscape in the policies of the government, which is possible to increase the economic growth rate.

Gross domestic product growth in the second quarter of 2017-18 was 6.3 percent, which could reach 7 percent by the end of the quarter ending September 2018. During this, inflation is estimated to be between 4 to 5.5 percent for the second half of next calendar year. This information is given by Assocham in its forecast in the coming year.

 

2.आईबीए डेटाः शिक्षा ऋण में गैर-निष्पादक परिसम्पत्तियां-एनपीए बैंकों की चिंता का कारण बन गई हैं :-

बैंकिंग क्षेत्र को शिक्षा ऋणों से चिंताजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 2017 में मार्च के महीने तक ऋण अदायगी में चूक कर्ताओं का अनुपात पिछले 2 वर्षों के 5.7 प्रतिशत से बढ़ कर  7.67 प्रतिशत पर पहुंच गया। इंडियन बैंक असोसिएशन (आईबीए) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंत में शिक्षा ऋण की कुल बकाया राशि 67,678.5 करोड़ रुपये थी, जिसमें से गैर-निष्पादक आस्तियों की मात्रा 5,191.75 करोड़ रुपये थी

 

IBA Data: Non-Executable Assets in Education Loans – NPAs have become a cause for concern for banks :-

The banking sector is facing a worrisome situation with education loans. In the year 2017, the proportion of defaulters in debt payment increased from 5.7 percent in the last two years to 7.67 percent. According to the data compiled by the Indian Bank Association (IBA), the total outstanding balance of education loan was 67,678.5 crores at the end of fiscal year 2016-17, out of which the non-executable assets amounted to Rs 5,191.75 crores.

 

3.भारत सैफ अंडर -15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में बना उपविजेता :-

भारत सैफ अंडर -15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता रहा। कल ढाका में फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को1-0 से हरा दिया।

 

Runners up in India Saif Under-15 Women’s Football Championship :-

India Saif has been the runner-up in under-15 female football championship. In the final in Dhaka yesterday, Bangladesh defeated India 1-1.

 

4.मुक्केबाजी में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता विजेन्दर सिंह ने डब्ल्यू बी ओ ओरिएंटल और एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब बरकरार रखा :-

भारतीय मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने कल रात जयपुर के सवाइमाधोपुर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु को हरा दिया। कल के अन्य मुकाबलों में कॉमनवेल्थ खेलों के कांस्यपदक विजेता अमनदीप सिंह ने पंजाब के मनोज कुमार को हराया

 

Boxing Olympic bronze medalist Vijender Singh retained the title of WBO Oriental and Asia Pacific Super Middleweight :-

Indian boxer Vijender Singh defeated African champion Ernest Amjoo in an exciting encounter at the Sawimadhapur stadium in Jaipur last night. Commonwealth Games bronze medalist Amandeep Singh defeated Manoj Kumar of Punjab in other matches of tomorrow.

 

5.प्रधानमंत्री ने नोएडा और दिल्ली के बीच नए मेट्रो लिंक का उद्घाटन किया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नोएडा और दिल्ली के बीच एक नए मेट्रो लिंक (संपर्क) का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली मेट्रो की मंजेटा लाइन के एक हिस्से के उद्घाटन के अवसर पर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक पट्टिका का अनावरण किया। इस मेट्रो लाइन का यह हिस्‍सा नोएडा स्थित बॉटेनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर से जोड़ता है। उन्‍होंने एक सार्वजनिक सभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मेट्रो ट्रेन से कुछ मिनटों तक सफर भी किया।

 

Prime Minister inaugurated new Metro link between Noida and Delhi :-

Prime Minister Shri Narendra Modi today inaugurated a new Metro Link (Contact) between Noida and Delhi. He unveiled a plaque at the Botanical Garden metro station on the occasion of the inauguration of a part of the Manetta line of Delhi Metro. This part of this metro line connects Botanical Garden in Noida to Kalkaji temple in South Delhi. He also traveled for a few minutes by metro train before reaching the venue for a public meeting.

 

6.राष्ट्रपति चुनाव: पुतिन के विरोधी नेवलनी के चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध :-

रूस के चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रमुख विपक्षी नेता एलेक्सी नेवलनी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी। रूस में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। फैसले से नाराज नेवलनी ने चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है।

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सर्वसम्मति से लिया फैसला –
रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग में 12 सदस्य हैं। सभी ने सर्वसम्मति से नेवलनी के चुनाव में भाग लेने पर रोक लगा दी। आयोग ने अपने फैसले में 41 वर्षीय नेवलनी को एक अदालत द्वारा गबन का दोषी ठहराये जाने का हवाला दिया है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें पांच साल की निलंबित सजा सुनाई है। नेवलनी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था।

 

Presidential election: Putin’s ban on nevlani contest :-

Russia’s Election Commission on Monday banned the election of chief opposition leader Alexei Nevlani’s President Vladimir Putin against the election. Russia has to hold presidential elections next year. Angered by the verdict Nevlani has announced the boycott of the elections.

Central Election Commission’s decision taken unanimously –
The Central Election Commission of Russia has 12 members. Everyone banned unanimous participation in the election of Nevlani. In the judgment, the 41-year-old Nevlani has cited a court to be convicted of embezzlement. However, the court has sentenced him to five years of suspended sentence. Nevilleani had described the allegations raised by him as politically motivated. 

 

7.सिक्कों का झमेला खत्म करेगा बैंकों का मेला, RBI ने जारी की एडवाइजरी :-

दो सौ करोड़ रुपये से अधिक कानपुर, एक हजार करोड़ से अधिक उत्तर प्रदेश और 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सिक्कों के बोझ तले देश भर के बाजारों को राहत मिलने के आसार हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों की समस्या सुलझाने के लिए बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिए जा चुके हैं। बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न केवल खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी। बैंक सिक्का जमा करने में परेशानी अनुभव न करें, इसके लिए करेंसी चेस्ट के मुख्य प्रबंधकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे शाखाओं से सिक्के लें।

 

Banks’ Fair, RBI announces Advocacy :-

Over two hundred crore rupees Kanpur, more than one thousand crore Uttar Pradesh and over 25 thousand crore rupees, the burden of coins is expected to be available to the markets across the country. Reserve Bank of India has issued advisory to fix Coin Mela on bank branches to solve the problem of coins. Instructions have been given to banks in this regard. Not only will the coins collected by the account holders be deposited at the bank branch level, but they will also be told about the need and importance of coins in the market. Banks do not experience difficulty in collecting coins, for which the Chief Managers of Currency Chests have been directed to take coins from the branches.

 

8.FPI ने दिसंबर में शेयर बाजार से 7300 करोड़ रुपये की निकासी की :-

दिसंबर 2017 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शेयर बाजार से 7300 करोड़ रुपये की निकासी की है। इसकी मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और राजकोषीय घाटे के दायरे में वृद्धि होना है।

नवंबर महीने में एफपीआई ने 19728 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह बीते आठ महीनों का उच्चतम स्तर रहा था। इसका प्रमुख कारण सार्वजनिक बैंकों में पूंजी डालने का निर्णय था। साथ ही इसके इस दौरान विश्व बैंक ने भारत की कारोबार सुगमता रेटिंग में सुधार भी किया था। जानकारी के लिए बता दें कि मार्च, 2017 के बाद से यह सबसे ज्यादा एफपीआई निवेश था। उस दौरान शेयर बाजार में 30906 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

 

FPI withdrew Rs 7300 crore from the stock market in December :-

In December 2017 foreign portfolio investors (FPI) have withdrawn Rs 7300 crore from the stock market. The main reason for this is the rise in the prices of crude oil and the scope of fiscal deficit.

In November, FPI had invested Rs 19728 crores. This was the highest level of last eight months. The main reason for this was the decision to put capital in public banks. At the same time, the World Bank also improved the ease and efficiency of India’s business. For information, let us know that this was the highest FPI investment since March, 2017. During that time, Rs 30906 crore was invested in the stock market.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com