श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह भारतीय ओपनर, धवन को मिला मौका

0
242

CURRENT GK

1.भारतीय कृषि अनुसंधान परषिद (ICAR) GeM पोर्टल से 3.0 करोड़ रुपए की सामग्री खरीदी :-

भारत सरकार ने एक देश, एक बाजार, एक मूल्य तथा एक कर के लिए जीएसटी (ळैज्) तथा सरकारी खरीद फरोख्त में पूर्णतः पारदर्षिता लाने हेतु सरकारी ई-मार्किट (ळमड) की स्थापना की।

ळमड की स्थापना के बाद पूरे देश में सरकारी कार्यालयों द्वारा खरीदी जाने वाली ज्यादातर वस्तुएं ळमड पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई हैं। इस पोर्टल पर दिनांक 17-7-2017 तक कुल 689 कैटेगरी के सामान रजिस्टर हो चुके हैं।

50 हजार से कम वस्तुओं के लिए कोई भी सरकारी कार्यालय, सीधे आन-लाइन सामान की खरीद के लिए आदेश दे सकता है।

 

2.विश्व युवा कौशल दिवस: 15 जुलाई :-

विश्व युवा कौशल दिवस हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है.

इस दिन का उद्देश्य युवा कौशल विकास को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है.

इस वर्ष 2017 का विषय “Skills for the Future of Work” है.

 

3.श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह भारतीय ओपनर, धवन को मिला मौका :-

भारत को श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।

टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई की चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अब विजय की वजह टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शिखर धवन को शामिल किया गया है।

बीसीसीआइ सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि चयन समिति ने शिखर धवन को चोटिल मुरली विजय की जगह टीम में चुना।

 

4.विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुंदर सिंह ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया :-

सुंदर सिंह गुर्जर ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया है।

एफ 46 श्रेणी में, सुंदर ने टूर्नामेंट के पहले ही दिन 60.36 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

 

5.सार्क कानून और व्यवस्था मंत्रियों की आठवीं बैठक कोलंबो में आयोजित :-

सार्क कानून और व्यवस्था मंत्रियों की आठवीं बैठक कोलंबो में हुई। भारतीय दल का नेतृत्व गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया था।

तीन दिवसीय बैठक में वीजा के उदारीकरण, मादक दवाओं के अवैध व्यापार, मनोवैज्ञानिक पदार्थ और छोटे हथियारों पर चर्चा के अलावा आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

पाकिस्तान में सार्क मंत्रियों की पिछली बैठक आयोजित की गई, जहां मंत्रियों ने अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई शुरू करने के महत्व पर प्रकाश डाला था।

 

6.लिली सिंह यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत नियुक्त :-

यूनिसेफ ने एक विशेष समारोह में भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूब स्टार लिली सिंह को अपनी नवीनतम ग्लोबल सद्भावना दूत नियुक्त किया है।

यूनिसेफ की दूत लिली, जिनकी वीडियो शेयर वेबसाइट पर 11.9 मिलियन सब्सक्राईबर हैं, अपने चैनल का उपयोग संगठन के काम को दिखाने और बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने के लिए लाखों सब्सक्राईबर से आग्रह के लिए करेंगी।

 

7.विजय माल्या को पेमेंट नहीं करेगी डियाजिओ, बाकी बकाया वसूलने की भी कर रखी है तैयारी :-

ब्रिटिश मल्टीनेशनल एल्कोहलिक बेवरेज कंपनी डियाजिओ ने भगौड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या को 35 मिलियन डॉलर का भुगतान न करने का फैसला किया है। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब सवा 2 अरब रुपए बैठती है।

डियाजिओ ने डायाजियो ने सेटलमेंट के तहत माल्या को 7.5 (4.8 अरब रुपये) करोड़ डॉलर देने का वादा किया था।

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक डियाजिओ माल्या से अपना बकाया वसूलने के लिए भी कदम उठाएगी। इस बकाए में 13.5 करोड़ डॉलर की वह रकम भी शामिल है, जो डियाजियो ने वॉटसन लिमिटेड की लायबिलिटीज के लिए कंडीशनल गारंटी के रूप में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को दे रखी थी। वॉटसन लिमिटेड माल्या से जुड़ी कंपनी है।

 

8.रेलवे ने ‘सारथी’ ऐप का शुभारंभ किया :-

रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों के लिए एक नया एकीकृत मोबाइल ऐप “सारथी – सिनर्जाइज्ड एड्वांस्ड एप्लीकेशन रेल ट्रेवल हेल्प एंड इंफोर्मेशन” का शुभारंभ किया।

यह नया ऐप यात्रियों को एक ही मंच पर टिकट बुक करने, पूछताछ, ऑन-बोर्ड सफाई और भोजन देने की अनुमति देगा।

नई सारथी ऐप में महिलाओं की सुरक्षा, शिकायत सुविधा और सुधार के लिए सुझाव जैसी विशेषताएं भी शामिल हैं।

 

9.मुकेश कुमार जैन ओरिएंटल बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त :-

मुकेश कुमार जैन को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था।

वह वर्तमान में पंजाब और सिंध बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

 

10.वेंकैया राजग के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी, पहली बार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम होंगे भाजपा नेता :-

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। भाजपा संसदीय बोर्ड ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के सामने नायडू को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वे मंगलवार को अपना पर्चा भरेंगे।

संसद में राजग का संख्या बल देखते हुए पांच अगस्त को होने वाले चुनाव में वेंकैया का जीतना तय है। वह दो बार भाजपा अध्यक्ष से लेकर वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

इसके साथ ही पहली बार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे देश के तीन शीर्षस्थ पदों पर भाजपा नेता आसीन होंगे।

इससे पहले वाजपेयी सरकार के समय उपराष्ट्रपति तो भाजपा के भैरोंसिंह शेखावत थे, लेकिन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम गैरराजनीतिक व्यक्ति थे।

 

11.रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ के पार :-

बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीड की पहली बार मार्केट कैप पांच लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के बाद यह दूसरी कंपनी ने जिसकी मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार पहुंची है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में टीसीएस दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।

दिन के करीब 12.20 बजे बीएसई पर कंपनी की मार्केट कैप 5,05,970 करोड़ के स्तर पर थी। कंपनी के शेयर्स 1.8 फीसद की तेजी के साथ 1558.80 के स्तर पर पहुंच गया था जो कि इसका 52 हफ्तों का रिकॉर्ड हाई है।

आरआईएल जुलाई में अबतक 11 फीसद तक बढ़ गया है और बीते वर्ष से अबतक यह 41 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज कर चुका है।