मुगुरेजा ने 2017 विंबलडन महिला चैम्पियनशिप जीती

0
172

DAILY CURRENT GK

1.मुगुरेजा ने 2017 विंबलडन महिला चैम्पियनशिप जीती :-

गार्बिन मुगुरेजा ने वीनस विलियम्स को 7-5, 6-0 से हराकर 2017 विंबलडन महिला एकल चैम्पियनशिप जीतते हुए अपने करिअर का दूसरा बड़ा खिताब जीता।

स्पैनिश दो साल पहले इसी चैम्पियनशिप में सेरेना से हारकर रनर-अप रही, लेकिन इस वर्ष उन्होनें खिताब जीत लिया।

 

Muguruza Wins 2017 Wimbledon Women’s Championship :-

Garbine Muguruza defeated Venus Williams 7-5, 6-0 to clinch the 2017 Wimbledon women’s singles championship, the second major title of her career.

The Spaniard finished as runner-up to Serena, in this same fixture two years ago but claimed some redemption after sailing to this year’s crown.

 

2.वैश्विक स्वास्थ्य के लिएमेड इन इंडिया’ :-

देश में विकसित नवजात श्रवण स्क्रीनिंग उपकरण – सोहम का आज नई दिल्ली में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री श्री वाईएस चौधरी ने औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।

नवजात श्रवण स्क्रीनिंग उपकरण को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायो डिजाइन (एसआईबी) के स्टार्टअप मैसर्स सोहम इनोवेशन लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है।

यह अभिनव चिकित्सा उपकरण, बायोटैक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन विकसित किया गया है।

यह सरकार के मेक इन इंडिया अभियान में एक महत्वपूर्ण योगदान है। एम्स और आईआईटी दिल्ली ने अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के सहयोग से संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को लागू किया गया है।

बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड इस कार्यक्रम की तकनीकी और कानूनी गतिविधियों का प्रबंधन करता है।

 

Made in India for Global Health :-

 

The indigenously developed newborn hearing screening device – SOHUM was formally launched by the Minister of State for Science and Technology & Earth Sciences, Shri Y.S. Chowdary, in New Delhi today. The newborn hearing screening device developed by School of International Biodesign (SIB) startup M/s Sohum Innovation Labs India Pvt. Ltd.

This innovative medical device has been developed under Department of Biotechnology (DBT), Ministry of Science and Technology, Government of India supported (SIB).

SIB is a flagship Program of the DBT aimed to develop innovative and affordable medical devices as per unmet clinical needs of India and to train the next generation of medical technology innovators in India, it is a valuable contribution to the Make in India campaign of the Government.

This Program is implemented jointly at AIIMS and IIT Delhi in collaboration with International partners. Biotech Consortium India Limited manages techno-legal activities of the Program.

 

3.रक्षा उत्पादन विभाग और बीईएल के बीच समझौता :-

रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत अनुसूची ए में नवरत्न केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (सीपीएसई) भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), ने वित्त वर्ष 2017 -18 के लिए मंत्रालय के साथ एक समझौता किया।

इस वार्षिक समझौते पर रक्षा मंत्रालय की तरफ से सचिव (रक्षा उत्पादन), श्री अशोक कुमार गुप्ता ने एंव अध्यक्ष तथा प्रबन्ध निदेशक, बीईएल श्री एम वी गौतमा ने हस्ताक्षर किये।

 

MoU Signed between Department of Defence Production and BEL :-

Bharat Electronics Limited (BEL), a Navratna Schedule ‘A’ Central Public Sector Enterprise (CPSE) under the Department of Defence Production, Ministry of Defence signed a Memorandum of Understanding (MoU) for the financial year 2017-18 with the Ministry.

The annual MoU was signed between Secretary (Defence Production) Shri Ashok Kumar Gupta on behalf of the Ministry of Defence and Chairman and Managing Director, BEL Shri MV Gowtama.

 

4.पाकिस्तान ने डीजीएमओ वार्ता के लिए मांग की :-

पाकिस्तान के डीजीएमओ की मांग पर डीजीएमओ स्तर की वार्ता 17 जुलाई, 2017 को की गई।

वार्ता के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय केरेन क्षेत्र, जिला कुपवाड़ा के सामने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अथमुकाम क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के चार जवान और एक नागरिक के मारे जाने का मुद्दा उठाया।

 

Pakistan calls for DGMO talks :-

DGMO level talks on behest of Pakistan’s DGMO was held on 17 Jul 17.

During the talks the Pak DGMO raised the issues of targeting of Pak Army troops which resulted in the death of four Pakistani soldiers and one civilian in Athmuqam Sector of Pakistan occupied Kashmir opposite Indian Keren Sector, Kupwara District.

 

5.रेल मंत्री ने आज साइंस एक्सप्रेस के सिंधुदुर्ग चरण का उद्घाटन किया :-

प्रतिष्ठित साइंस एक्सप्रेस प्रदर्शनी ट्रेन जो 17 फ़रवरी, 2017 से राष्ट्रव्यापी दौरे पर है। अपने नौवें चरण में आज 17 जुलाई 2017 को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पहुंची।

ट्रेन के इस चरण का ‘साइंस एक्सप्रेस क्लालइमेट एक्शoन स्पेेशल (एसईसीएएस)’ के रूप में उल्लेरख किया गया है जिसमें जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है।

 

Minister of Railways Inaugurates Sindhudurg leg of the Science Express today :-

The IX Phase of the prestigious Science Express exhibition train  which is on a Nationwide tour since 17 February 2017 reached Sindhudurg in Maharashtra today i.e. 17 July 2017.

This phase of train is being referred as ‘Science Express Climate Action Special (SECAS)’ highlighting  the global challenge of climate change.

 

6.संचार मंत्रालय में 01 से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया :-

स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बड़े विभागों जैसे डाक विभाग, टेलीकॉम और इसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को न केवल अपने कार्यालयों, परिसरों और कालोनियों को स्वच्छ बनाना चाहिए, अपितु हरियाली को बढ़ावा देने और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान और वृक्षारोपण के माध्यम से समाज और समुदाय के लिए भी कार्य करना चाहिए।

इससे स्वच्छता अभियान का स्वरूप बहुत बड़ा हो जाता है। संचार मंत्रालय में 01 से 15 जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यापक स्तर के कार्य दूरस्थ क्षेत्रों में स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि डाक और बीएसएनएल नेटवर्क की व्यापक पहुंच देश के प्रत्येक कोने में है।

 

Swachhta Pakhwada observed in the Ministry of Communications from 1st to 15th July  :-

The Minister of Communications Shri Manoj Sinha said that the Swachhta Campaign always gets a boost if large Departments like Posts, Telecom and its PSUs carry out intensive exercise of not only cleaning their offices, its premises, colonies but also work along with the society and community through shramdan and tree plantation activity to promote Green and clean India.

Briefing the media here about the Swachhta Pakhwada observed in the Ministry from 1st to 15th July, he said that such large scale activity always plays an important role in spreading awareness on cleanliness in the remotest parts due to the vast reach of Postal and BSNL networks in every nook & corner of the country.

 

7.दिव्यांग जन सशक्तिकरण-2017 पर लघु फिल्म प्रतियोगिता :-

भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग जन अधिकारिता विभाग सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय के सहयोग से दिव्यांग जन सशक्तिकरण-2017 पर लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हैं।

यह प्रतियोगिता सुग्मय भारत अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा समान्य जन के बीच दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है।

 

Short Film Competition on Divyangjan Sashaktikaran-2017  :-

The Department of Empowerment of Persons with Disabilities (Divyangjan) (DEPwD), Ministry of Social Justice & Empowerment, Govt of India is organising  ‘Short Film Competition on Divyangjan Sashaktikaran-2017’ in association with Directorate of Film Festivals (DFF), Ministry of Information & Broadcasting, Govt. of India.

The competition is being organised in order to create awareness on Accessible India Campaign and to promote various schemes of DEPwD among common masses.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com