सामान्य ज्ञान

0
211
  • रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949
  • दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
  • रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
  • विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
  • भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
  • किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
  • मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
  • सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67 प्रतिशत
  • 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था— 52.2 प्रतिशत
  • रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
  • रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
  • खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
  • खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
  • जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
  • जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
  • व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
  • भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
  • देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजनी
  • विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
  • रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
  • रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
  • हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
  • अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
  • मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
  • कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
  • काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत
  • भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
  • कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
  • कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
  • अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
  • विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
  • ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
  • ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
  • ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
  • विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
  • विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
  • मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
  • सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
  • ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल
  • कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
  • श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से
  • पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से
  • भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई— बैंक ऑफ हिंदुस्तान
  • बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई— 1770
  • बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई— 1806
  • बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई— 1840
  • बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई— 1843
  • बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई— इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
  • इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई— 1921
  • इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1955
  • इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया— भारतीय स्टेट बैंक
  • इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई— 1865
  • भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था— अवध कॉमर्शियल बैंक
  • अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी— 1881
  • पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था— पंजाब नेशनल बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया— 1 अप्रैल, 1935
  • भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया— 1949
  • 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1980
  • भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची म

ें सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं— अनुसूचित बैंक

  • किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई— नरसिंहमन समिति
  • देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है— कोच्चि
  • बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई— 14 जून, 1995
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया— 30 जून, 1948
  • भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं— चार
  • रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है— 10,000 रूपए
  • रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है— 1,000 रुपए
  • रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई— 3 फरवरी, 1995
  • उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है— बैंक दर
  • प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं— नकद आरक्षित अनुपात
  • राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई— 22 दिसबंबर, 1977
  • भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई— 1971
  • भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया— 1978
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया— 25 अक्टूबर, 2011
  • भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं— पाँच
  • भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं— स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है— स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई— अक्टूबर, 2005
  • भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई— 1994
  • भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई— 8 नवंबर, 1996
  • देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई— फरवरी, 1998
  • बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था— द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
  • बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया— 1986-87
  • बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है— 30
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई— 12 अप्रैल, 1988
  • सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया— 1992