उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अगले महीने देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने का वायदा किया है

0
163

1.पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अगले 3-4 दिनों तक भीषण तूफान की आशंका :-
01 मई –


 पश्चिम बंगाल व सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा व झारखंड के कुछ स्थानों में गरज/ओले के साथ
तूफान ।
 बिहार तथा ओडिशा के कुछ स्थानों पर गरज के साथ तूफान तथा असम व मेघालय, नगालैंड,
मणिपुर के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ तूफान।
 असम व मेघालय, मिजोरम व त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल व सिक्किम तथा ओडिशा के कुछ स्थानों
में भारी वर्षा की संभावना

2.मलेशिया की भूमि पर अब तक का पहला सैन्य अभ्यास आरंभ :-


भारतीय सेना एवं मलेशिया के सेना के बीच संयुक्त अभ्यास 30 अप्रैल को हरिमाऊ शक्ति-
2018 सैन्य समारोह की एक संक्षिप्त तथा प्रभावी सुपुर्दगी के साथ कुआलालाम्पुर के वार्डियबर्न
शिविर में आरंभ हुई। मलेशिया सेना के पहले रॉयल रेंजर रैजीमेंट के कमान अधिकारी ले.
कर्नल इरवन इब्राहिम ने भारतीय टुकड़ी का स्वागत किया और भारतीय तथा मलेशिया की
सैन्य टुकड़ियों को एक सफल तथा आपसी रूप से लाभदायक संयुक्त अभ्यास की सफलता की
कामना की।
दो सप्ताह चलने वाले सैन्य अभ्यास का पहला चरण मलेशिया की सेना को टुकड़ी ध्वज की
औपचारिक सुपुर्दगी के साथ आरंभ हुआ, जो एक कमांडर के तहत दोनों सैन्य टुकड़ियों के
विलय को प्रदर्शित करता है। पहले दिन मलेशिया में संयुक्त टुकड़ियों को मलेशिया के बारे में
संक्षिप्त परिचय, अभ्यास संरचना एवं सुरक्षा पहलुओं पर जानकारी दी गई।

3.सरकार ने तीन वर्षों के लिए कुल 2,500 मेगावॉट की ऊर्जा खरीद की पायलट योजना लॉन्च की :-


सरकार ने मध्यम अवधि के अंतर्गत तीन वर्षों के लिए कुल 2,500 मेगावॉट की ऊर्जा खरीद
की पायलट योजना को लॉन्च किया। यह योजना उन विद्युत उत्पादकों के लिए है जिनकी
परियोजनाएं प्रारंभ हो चुकी है, परन्तु उनके साथ ऊर्जा खरीद समझौता नहीं किया गया है।

ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में 06 अप्रैल, 2018 को मॉडल निविदा प्रपत्र, मॉडल पीएपीपी और
मॉडल पीपीएसए जारी किया है। इस योजना के लिए 10 अप्रैल, 2018 को दिशा-निर्देश जारी
किए गए थे।
पीएफसी कंस्लटिंग लिमिटेड (पीएफसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) को
नोडल एजेंसी तथा पीटीसी इंडिया लिमिटेड को एग्रीगेटर नियुक्त किया गया है। पीटीसी इंडिया,
ऊर्जा खरीद के लिए सफल निविदाकर्ताओं के साथ तीन वर्षों (मध्यम अवधि) का ऊर्जा खरीद
समझौता और विद्युत वितरण कंपनियों के साथ विद्युत आपूर्ति का समझौता करेगी।

4.मणिपुर के लेइज़ांग गांव में बिजली पहुंचने के साथ ही देश के सभी गांव बिजली ग्रिड से जुड़े :-


देश के सभी गांवों में बिजली सुविधा उपलब्‍ध्‍ा हो गई है। सरकार ने कहा है कि इस सुविधा से वंचित
मणिपुर के सेनापति जिले के लेइजांग गांव को भी रविवार को राष्‍ट्रीय पावर ग्रिड से जोड़ दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि 28 अप्रैल 2018 को राष्‍ट्र की विकास-यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन
के रूप में याद किया जाएगा क्‍योंकि इस तारीख को सरकार ने अपना वह संकल्‍प पूरा कर दिखाया है
जिसके कारण अनेक भारतीयों की जिन्‍दगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।
विद्युत मंत्री आर के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्‍त 2015 को लालकिले की प्राचीर से यह
वायदा किया था कि वे सभी गांवों को बिजली से जोड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने यह लक्ष्‍य निर्धारित
समय सीमा से 12 दिन पहले ही प्राप्‍त कर लिया है।

5.उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अगले महीने देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने का वायदा
किया है :-


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि वे अगले महीने देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद
कर देंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार श्री किम की यह घोषणा दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
मून जाएइन के साथ एक सीमावर्ती गांव में शुक्रवार को हुई शिखर बैठक के बाद सामने आई है। प्रवक्ता ने
कहा कि परीक्षण स्थल को सार्वजनिक रूप में बंद किया जाएगा और अमरीका तथा दक्षिण कोरिया के
विशेषज्ञों को देखरेख के लिए आमंत्रित किया जाएगा। शिखर बैठक में दोनो नेताओं ने वादा किया था कि वे
कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे।

श्री किम ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ अपनी संभावित बैठक का भी उल्लेख किया। उन्होंने
कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति को आश्वस्त किया जाएगा कि उनका देश अमरीका, दक्षिण कोरिया, प्रशांत क्षेत्र
और ब्रिटेन के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा।

6.ब्रिटेन की गृह‍मंत्री एम्‍बर रड ने प्रवासियों के मुद्दे पर इस्‍तीफा दिया।


ब्रिटेन की गृहमंत्री एम्‍बर रड ने इस्‍तीफा दे दिया है। उनपर ब्रिटेन में लंबे समय से रह रहे प्रवासियों के
खिलाफ अधिकारियों के दुर्व्‍यवहार को लेकर इस्‍तीफा देने का दबाव था। सुश्री रड इस मुद्दे पर संसद में
बयान देने वाली थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है  कि सुश्री मे ने गृहमंत्री का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है।
7.देशभर में साढ़े छह सौ डाकघरों में इंडिया पोस्‍ट
भुगतान बैंक अगले महीने से काम करेंगे :-
केन्‍द्रीय संचार राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा है कि भारत डाक भुगतान बैंक की लगभग साढ़े छह सौ
शाखाओं में अगले महीने तक काम शुरू होने की संभावना है । भोपाल में संवाददाता सम्‍मेलन में श्री
सिन्‍हा ने कहा कि भुगतान बैंक की एकीकृत प्रणाली का कार्य पूरा हो गया है और भारतीय रिजर्व बैंक की
कार्यवाही एक सप्‍ताह में पूरी हो जायेगी।

8.युवा कप्तान पर भारी पड़े अनुभवी  धौनी, चेन्नई ने दिल्ली को 13 रन से हराया :-

पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर चेन्नई और दिल्ली के बीच
आइपीएल 2018 का 30वां मैच खेला गया। इस मैच में धौनी का अनुभव दिल्ली के
युवा कप्तान श्रेयस पर भारी पड़ा और चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ 13 रन से जीत
मिली। इस जीत के बाद चेन्नई अब अंक तालिका में सबसे उपर आ गई है और
उसके 12 अंक हो गए हैं। वहीं दिल्ली की टीम 4 अंक के साथ सबसे नीचे यानी
आठवें नंबर पर है।

9.अब शहीदों की विवाहित बेटी और भाई-बहन को भी मिलेगी नौकरी :-


हरियाणा में अब शहीदों की विवाहित बेटी और अविवाहित शहीद के भाई-बहन को भी
नौकरी देने की तैयारी है। अभी तक शहीद के परिवार में बेटा, बेटी और पत्नी को ही
नौकरी देने का प्रावधान है। हरियाणा सरकार जल्द ही नियमों में संशोधन कर शहीद
जवानों के खून के रिश्तेदार को भी नौकरी देने का भी प्रावधान करेगी। यह कदम
मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल की पहल पर उठाया गया है।

10.सेबी ने 28 कंपनियों को कैपिटल मार्केट से किया बैन, फर्जी एसएमएस के जरिए गलत ट्रेड करने का लगाया
आरोप :-


बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने कैपिटल मार्केट से
उन 28 कंपनियों को बैन कर दिया है जो बल्क में अनाधिकृत एसएमएस (मैसेज)
भेजा करती थी जिसमें निवेशकों को गुमराह कर खरीद की सिफारिश की जाती थी
ताकि कल्पा कमर्शियल के शेयर्स में ट्रेडिंग वाल्यूम में तेजी लाई जा सके।

यह आदेश ऐसे समय में सामने आया है जब सेबी को कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं
जिसमें कहा गया है कि कुछ अज्ञात संस्थाएं गारंटीकृत रिटर्न एसएमएस भेज रही हैं,
इस प्रकार अनधिकृत एसएमएस के जरिए निवेशकों को गुमराह किया जा रहा है।
इसके बाद, सेबी ने 10 से 18 अक्टूबर 2017 के दौरान कल्पा कमर्शियल लिमिटेड
(केसीएल) के शेयर में ट्रेडिंग की प्रारंभिक जांच की। खासकर के उन बल्क एसएमएस
के संबंध में जिन्हें फर्म के शेयरों में व्यापार के संबंध में संदिग्ध सिफारिशों के साथ
प्रसारित किया जा रहा था। जांच में पाया गया है कि 28 39;कनेक्टेड इकाइयों 39; (समूह)
ने केसीएल के शेयरों को बड़े पैमाने पर एक कुशल तरीके से ऑफलोड करने के लिए
एक योजना निभाई थी।

11.सेबी ने 3 कंपनियों पर लगाया 35 लाख का जुर्माना, ये रही वजह :-


पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आज तीन कंपनियों पर 35 लाख रुपये का जुर्माना
लगाया है। सेबी ने इन कंपनियों पर शेयरहोल्डिंग प्रकटीकरण का अनुपालन न करने
और बनस फाइनेंस के शेयरों में धोखाधड़ी से व्यापार करने का आरोप लगाया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अनमोल फाइनेंस कंपनी पर 25 लाख
रुपये का जुर्माना लगाया है।