भोपाल में राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुर्नवास संस्‍थान खोले जाने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

0
144

CURRENT GK

 

1.मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रुनेई दारुस्सलाम के बीच करों से संबंधित उगाही में सूचना आदान – प्रदान और सहायता के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी दी :-

Image result for taxes between India and Brunei Darussalamयह समझौता कर उद्देश्‍यों के लिए भारत और ब्रुनेई के बीच सूचना आदान प्रदान की गति को बढ़ावा देगा जिससे कर चोरी और करों को टालने की प्रवृत्ति पर अंकुश रखने में सहायता मिलेगी। समझौता दोनों देशों द्वारा किये गये राजस्‍व वसूली संग्रह दावों में सहायता देगा।

इस तरह समझौते में किसी तरह की वित्‍तीय जटीलता नहीं है। समझौते की धारा 9 के अनुसार 500 अमेरिकी डॉलर से अधिक असाधारण लागत की स्थिति में इसका वहन भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। कर सूचना आदान प्रदान के अन्‍य समझौतों में भी भारत के लिए इसी तरह का प्रावधान है।

 

2.मंत्रिमंडल ने झारखंड के देवघर में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी :-

Image result for अखिल भारतीय  आयुर्विज्ञान संस्थानप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड के देवघर में नया अखिल भारतीय  आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। परियोजना के लिए 1103 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और यह एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा।

 

3.भोपाल में राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुर्नवास संस्‍थान खोले जाने को मंत्रिमंडल की मंजूरी :-

Image result for pmप्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भोपाल में राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुर्नवास संस्‍थान (एनआईएमएचआर) खोले जाने को मंजूरी दे दी है। यह संस्‍था निशक्‍त जन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत एक सोसाइटी के रूप में सोसाइटीज़ रजिस्‍ट्रेशन एक्‍ट, 1860 के तहत स्‍थापित की जाएगी। पहले तीन वर्षों में इस परियोजना पर 179.5 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें 128.54 करोड़ रूपये का गैर आवर्ती व्‍यय और 51 करोड़ रूपये का आवर्ती व्‍यय शामिल है।     

 

4.मंत्रिमंडल ने रक्षा सेवाओं के स्‍पेक्‍ट्रम के लिए नेटवर्क लागू करनेका बजट बढ़ाया  :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रक्षा सेवाओं के लिए वैकल्पिक संचार नेटवर्क बिछाने के उद्देश्‍य से स्‍पेक्‍ट्रम के लिए नेटवर्क (एनएफएस) परियोजना का बजट 11,330 करोड़ रुपये बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडल समिति जुलाई 2012 में 13,334 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दे चुकी है।

 

5.श्री हरदीप पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के विजेताओं-इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़-को बधाई दी जिन्हें देश का शीर्ष 3 सर्वाधिक स्वच्छ नगर चुना गया है :-

केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप पुरी ने आज यहां राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिणामों की घोषणा करते हुए विजेताओं को बधाई दी। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तत्वाधान में केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का आयोजन किया था। इसमें 4203 शहरी स्थानीय निकायों का मूल्यांकन किया गया। 2700 मूल्यांकन कर्मियों ने पूरे देश के 40 करोड़ लोगों से संबंधित स्थानीय निकायों का सर्वेक्षण किया। यह कार्यक्रम 4 जनवरी 2018 से 10 मार्च 2018 तक जारी रहा। 2017 में 434 नगरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था। इस अवसर पर सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, एसबीएम-शहरी के मिशन निदेशक श्री वीके जिंदल तथा मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

 

6.कर्नाटक में सस्पेंस खत्म, येद्दयुरप्पा को सरकार गठन का आमंत्रण; आज लेंगे शपथ :-

Image result for BJPचुनावी नतीजों के बाद उलझे कर्नाटक में लगभग तीस घंटे की खींचतान के बाद यह तय हो गया कि ताज भाजपा के येद्दयुरप्पा के सिर बंधेगा। बुधवार की देर रात राज्यपाल वजुभाई वाला ने सबसे बड़ी पार्टी के नेता के तौर पर येद्दयुरप्पा को सरकार गठन का आमंत्रण दे दिया है। माना जा रहा है कि बिना देर किए येद्दयुरप्पा  आज सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अगले 15 दिनों में उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।

 

7.नेपाल के कामी शेरपा ने 22वीं बार एवरेस्ट पर चढ़कर बनाया नया कीर्तिमान :-

Image result for नेपाल के 48 वर्षीय पर्वतारोही कामी रिता शेरपा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्टनेपाल के 48 वर्षीय पर्वतारोही कामी रिता शेरपा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर 22वीं बार चढ़कर नया कीर्तिमान बनाया है। इस बार शेरपा ने 13 लोगों की टीम के साथ 8,845 मीटर ऊंची चोटी पर दक्षिणपूर्वी रिज रूट से चढ़ाई की। वर्ष 1953 में एवरेस्ट पर सबसे पहले पहुंचने वाले तेनजिंग नोरगे और सर एडमंड हिलेरी ने भी इसी रूट से अपना अभियान पूरा किया था।

 

8.भारत ने तटबंध निर्माण के लिए नेपाल को दिए 07 करोड़ रुपए :-

Image result for भारत ने तटबंध निर्माण के लिए नेपालभारत ने नेपाल की बागमती तथा कमला नदी के जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नेपाल सरकार को लालबकेया में तटबंध बनाने और उससे संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18.07 करोड़ रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई है। रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने नेपाल के ऊर्जा, सिंचाई और जल संसाधन मंत्री के सचिव संजय शर्मा को चेक सौंपा। काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि यह राशि लालबकेय में बागमती तथा कमला नदी में तटबंधों के निर्माण, इससे संबंधित प्रशिक्षण,बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन प्रबंधन के लिए दिया गया है। भारत सरकार ने वर्ष 2008 से नेपाल को नदी प्रशिक्षण तथा तटबंध निर्माण के लिए 13 किश्तों में कुल 468 रुपए दिए हैं।

 

9.मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब ‘यस सर’ नहीं, ‘जय हिंद’ बोलेंगें छात्र :-

Image result for मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब ‘यस सर’ नहीं, ‘जय हिंद’ बोलेंगें छात्रमध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब ‘यस सर-यस मैम’ की जगह ‘जय हिन्द’ बोलेंगे। इस आदेश को शिक्षा विभाग ने ऑफिशियल तौर पर लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसे नए शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा। इस आदेश के साथ छात्र-छात्राएं जय हिन्द बोलकर ही अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से अब सभी स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करने के दौरान ‘जय हिन्द’ बुलवाया जाए। हालांकि ये आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों पर लागू किया गया है। प्राइवेट स्कूलों को जय हिंद बोलने के निर्देशों से बाहर रखा गया है। सितंबर 2017 में शिक्षा मंत्री विजय शाह ने हाजिरी में जय हिंद बोलने की पहल शुरू की थी और तभी यह स्पष्ट कर दिया था कि निजी स्कूल जय हिंद बोलने को लेकर खुद फैसला करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

 

10.भारतीय मूल के प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक जॉर्ज सुदर्शन का निधन :-

Image result for भौतिक वैज्ञानिक जॉर्ज सुदर्शन का निधनभारतीय मूल के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी ईसी जॉर्ज सुदर्शन (86) का अमरीका के टेक्सास में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी भामथी सुदर्शन के अलावा 2 बच्चे हैं। सुदर्शन की अंत्येष्टि गुरुवार को टेक्सास में की जाएगी। 1931 में केरल में जन्मे सुदर्शन पिछले 40 वर्षों से यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में प्रोफेसर थे। केरल के कोट्टायम जिले के पल्लम गांव में 1931 में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने कोट्टायम के सीएमएस कॉलेज से पढ़ाई की थी और मास्टर्स यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से किया था। उन्होंने होमी जहांगीर भाभा के साथ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में थोड़े समय के लिए काम भी किया था। 1958 में उन्होंने यूनिवर्सिटी और रोचेस्टर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी जूलियन स्चेविंगर के निर्देशन में पोस्ट-डाक्टरेट की। पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने क्वांटम ऑपटिक्स, क्वांटम जीनो इफेक्ट व क्वांटम कंप्यूटेशन से जुड़े कई सिद्धांत दिए और खोज की। दर्शन और धर्म के क्षेत्र में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण है। ह्यूस्टन स्थित श्री मीनाक्षी मंदिर के वह लंबे समय तक ऑनररी एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य रहे थे। उनके योगदानों को देखते हुए भारत सरकार ने 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

 

11.एस्सार स्टील मामले में आर्सेलर-मित्तल ने चुकाए 7000 करोड़ :-

Image result for Arcelor-Mittal of billionaire Lakshmi Mittalअरबपति लक्ष्मी मित्तल की आर्सेलर-मित्तल ने अपनी असोसिएट कंपनियों के बकाया चुकाने के लिए 7000 करोड़ रुपये दिए हैं। इस कदम से वह दिवालिया कंपनी एस्सार स्टील के लिए बोली लगाने की कानूनी पात्रता हासिल कर लेगी। इस मामले से वाकिफ तीन लोगों ने यह जानकारी दी। उसकी प्रतिद्वंद्वी बिडर न्यूमेटल ने यह रकम चुकाने के लिए बैंकों के निर्देश पर सवाल उठाए हैं। न्यूमेटल में रुइया फैमिली के एक मेंटर स्टेकहोल्डर हैं।