Chandrayaan 2 : अब सितंबर तक लॉन्चिंग का इंतजार, तकनीकी खामी के चलते रोकना पड़ा प्रक्षेपण:-

0
80

राष्ट्रीय न्यूज़

1.Chandrayaan 2 : अब सितंबर तक लॉन्चिंग का इंतजार, तकनीकी खामी के चलते रोकना पड़ा प्रक्षेपण:-

भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण में अब कम से कम दो महीने का वक्त लग सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, रॉकेट में आई खामी का पता लगाकर उसे दूर करने के बाद उसे दोबारा प्रक्षेपण के लिए तैयार करने में वक्त लग जाएगा। इसलिए सितंबर से पहले चंद्रयान-2 के लॉन्‍च किए जाने की उम्मीद नहीं है। अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़े वैज्ञानिकों ने प्रक्षेपण टालने के इसरो के फैसले की सराहना की है।रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व वैज्ञानिक रवि गुप्ता ने कहा कि इस तरह के मिशन में इस तरह की तकनीकी खामी आती रहती है। सबसे सराहनीय बात यह है कि वैज्ञानिकों ने बड़ा हादसा होने से पहले इसका पता लगा लिया। गुप्ता ने कहा कि रॉकेट को अब लॉन्‍चच पैड से हटाया जाएगा, उसकी खामियों का पता लगाया जाएगा और फिर उसे दूर किया जाएगा। इसमें कई दिन लग जाएंगे। इसके बाद रॉकेट को दोबारा प्रक्षेपण के लिए तैयार करने में कम से कम 50 दिन का समय लगेगा।बता दें कि रविवार की रात और सोमवार को तड़के 2.51 मिनट पर चंद्रयान-2 को लांच किया जाना था। इसके लिए सारी तैयारी भी हो गई थी, लेकिन इससे 56 मिनट 24 सेकेंड पहले मिशन कंट्रोल सेंटर ने प्रक्षेपण को स्थगित करने की घोषणा की। प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एमके 3 जिसे ‘बाहुबली’ नाम दिया गया है, उसमें आई तकनीकी खामी के चलते प्रक्षेपण को रोकना पड़ा।मिशन कंट्रोल सेंटर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा लांच विंडो के तहत अब चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण संभव नहीं है। प्रक्षेपण की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। लांच विंडो वह समय होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है और उस दौरान दूसरे उपग्रहों से टकराने का खतरा भी कम होता है। इसरो के दो पूर्व अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट के दबाव बनाने वाली प्रणाली में खामी आई होगी। उन्होंने बताया कि ग्रहों के गतिमान रहने के चलते अंतर-ग्रहीय मिशन जटिल होता है।

2.रक्षा मंत्रालय ने भ्रष्‍ट आचरण को लेकर पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के साथ सभी सौदे निलंबित किए:-

रक्षा मंत्रालय ने स्विटजरलैंड की विमान निर्माता कंपनी पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के साथ सभी बिजनेस डील्‍स को एक साल तक के लिए निलंबित कर दिया है। सरकार ने भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी को काम पर रखने को अनुबंध की पवित्रता का उल्‍लंघन मानते हुए यह फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सीबीआई, दिल्‍ली पुलिस, ईडी और आयकर विभाग की जांच में कंपनी को गैर कानूनी गतिविधियों और भ्रष्‍ट आचरण में लिप्‍त होने की बात सामने आई है।संजय भंडारी यूपीए सरकार के दौरान वायुसेना के लिए कुल 2895 करोड़ रुपये के 75 ट्रेनर विमान खरीदने में 350 करोड़ रुपये से अधिक की दलाली के मामले में आरोपी है। बीते दिनों सीबीआई ने संजय भंडारी समेत वायुसेना एवं रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। साथ ही CBI ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कुल नौ स्थानों पर छापा मारा था, जिसमें संजय भंडारी का घर और ट्रेनर विमान बनाने वाली स्विस कंपनी पिलैटस का दफ्तर भी शामिल है।सीबीआइ ने 2012 में खरीदे गए 75 ट्रेनर विमान में घोटाले के आरोपों की प्रारंभिक जांच तीन साल पहले शुरू की थी। प्रारंभिक जांच के दौरान खरीद प्रक्रिया के दौरान पिलैटस और संजय भंडारी के बीच आपराधिक साजिश के पुख्ता सबूत मिले। इसके साथ ही पिलैटस की ओर संजय भंडारी से जुड़ी कंपनियों के दिल्ली और दुबई स्थित खाते में सैंकड़ों करोड़ रुपये जमा कराए जाने के भी सबूत मिले। इन्हीं सबूतों के आधार पर CBI  ने एफआइआर दर्ज करने का फैसला किया था।CBI की एफआइआर के अनुसार 2008-09 में संप्रग सरकार के दौरान वायुसेना 75 ट्रेनर विमान खरीदने का फैसला लिया गया था। इसके बाद स्विटजरलैंड की कंपनी पिलैटस ने संजय भंडारी की कंपनी आफसेट इंडिया के साथ इसमें मदद करने के लिए करार किया। करार करने के साथ ही पिलैटस ने आफसेट इंडिया के दिल्ली स्थित स्टैनडर्ड चार्टर्ड बैंक के खाते में दो बार में सात करोड़ रुपये जमा करा दिये। इसके बाद वायुसेना और पिलैटस के बीच 75 ट्रेनर विमान खरीदने पर करार हुआ। करार में पिलैटस ने जानबूझकर संजय भंडारी की सेवाएं लेने की बात नहीं बताई जबकि करार में किसी दलाल की सेवा नहीं लेने का साफ प्रावधान था।

3.ED ने सारदा मामले में TMC सांसद, 5 अन्य को समन किया:-

प्रवर्तन निदेशालय ने सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सतबदी रॉय और निलंबित पार्टी नेता कुणाल घोष सहित छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि शारदा घोटाले के मास्टरमाइंड सुदीप्त सेन के करीबी सहयोगी, दो कारोबारी और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के एक अधिकारी अरिंदम दास को भी तलब किया गया है। उन्हें 10 दिनों के भीतर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। छह में से घोष, सरकार, दास और संधीर अग्रवाल को मामले में गिरफ्तार किया गया था और सीबीआई ने आरोप पत्र में नाम दिया था। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। टीएमसी के मौजूदा सांसद रॉय को कथित तौर पर पिछले हफ्ते ईडी ने तलब किया था, लेकिन वह संसद के मौजूदा सत्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।2013 में सुर्खियों में आया बहु-करोड़ का शारदा घोटाला हजारों छोटे निवेशकों को आगोश में ले चुका था।

4.पुलिस हिरासत में जेडी (यू) नेता की मौत पर एनएचआरसी ने बिहार के डीजीपी को नोटिस जारी किया:-

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को एक अपहरण मामले में जद (यू) नेता की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नोटिस देने के घंटों बाद उन्हें नोटिस भेजा था।एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह संज्ञान लिया कि गणेश रविदास, जिन्हें नालंदा पुलिस ने हिरासत में लिया था, ने कथित तौर पर गुरुवार रात पुलिस थाने के अंदर फांसी लगा ली। आयोग ने देखा कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सही है, तो जीवन के अधिकार के घोर उल्लंघन की वजह है। इसने छह सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

5.SC ने बाल बलात्कार पर राष्ट्रव्यापी डेटा एकत्र करने के लिए अभ्यास शुरू किया:-

सुप्रीम कोर्ट ने अपराधियों के प्रभावी और त्वरित अभियोजन के लिए बच्चों पर यौन हमले के डेटा एकत्र करने के लिए 10 दिनों की राष्ट्रव्यापी कवायद शुरू की है।अदालत ने पिछले हफ्ते बच्चों के खिलाफ बलात्कार की घटनाओं की संख्या में खतरनाक वृद्धि पर ध्यान दिया था और कहा था कि यह एक ठोस और स्पष्ट राष्ट्रीय प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्देश पारित करेगा।मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कल इस मुद्दे से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत लंबित मामलों की संख्या पर एक व्यापक रिपोर्ट मांगी। जिला।पीठ ने एमिकस क्यूरिया वी गिरी से कहा कि वे कोर्ट रजिस्ट्रार के साथ काम करें और मामलों का विवरण प्राप्त करें और सुझाव दें। इसने कहा कि POCSO मामलों के लंबित रहने की अवधि को भी अलग से एकत्र किया जा सकता है।अदालत ने कहा, अभ्यास को दस दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए और इस महीने की 25 तारीख को विचार-विमर्श के लिए मामला तय करना चाहिए।

 अन्तराष्ट्रीय न्यूज़

6.पाकिस्तान सभी नागरिक यातायात के लिए हवाई क्षेत्र खोलता है:-

पाकिस्तान ने आज सुबह सभी नागरिक यातायात के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोला, प्रभावी रूप से उन भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध को हटा दिया गया, जिन्हें फरवरी में बालाकोट हवाई हमलों के बाद से अपने हवाई क्षेत्र के अधिकांश हिस्से का उपयोग करने की अनुमति नहीं थी।पाकिस्तान के नागरिक उड्डयनप्राधिकरण ने एयरमेन को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से प्रकाशित हवाई यातायात सेवा मार्गों पर सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए पाकिस्तान हवाई क्षेत्र खुला है। इस कदम से एयर इंडिया को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिसे लगभग 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि इसे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण अपनी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से करना पड़ा।पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को मार गिराने के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था।तब से, पड़ोसी देश ने केवल दो मार्ग खोले थे, वे दोनों दक्षिणी क्षेत्र से गुजर रहे थे, कुल 11. की ओर से, भारतीय वायु सेना ने 31 मई को घोषणा की थी कि भारतीय हवाई क्षेत्र के पोस्ट पर लगाए गए सभी अस्थायी प्रतिबंध बालाकोट की हड़ताल को हटा दिया गया था। हालांकि, इससे अधिकांश वाणिज्यिक एयरलाइनरों को फायदा नहीं हुआ और वे पाकिस्तान के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से खोलने का इंतजार कर रहे थे।

7.ईस्टर रविवार के हमलों के पीछे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग डीलर: श्रीलंकाई पीएम:-

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने दावा किया है कि ईस्टर के रविवार के हमलों के पीछे अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलर थे क्योंकि वह अपने ड्रग-विरोधी अभियान के साथ जारी थे। सोमवार को नुवारा एलिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री सिरीसेना ने कहा कि ड्रग बैरन ने हमले को बदनाम करने के लिए किया और अपनी नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान को हतोत्साहित किया। उन्होंने कहा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एक देश को नष्ट करने का सबसे सरल और आसान तरीका है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रपति ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और चार आरोपियों के लिए मृत्युदंड का आदेश दिया है, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विरोध के बीच अदालत ने इस मामले पर रोक लगा दी है।अब तक की जांच में पता चला है कि ईस्टर संडे के हमले स्थानीय कट्टरपंथी समूहों द्वारा किए गए थे, हालांकि आईएसआईएस ने इसके लिए जिम्मेदारी का दावा किया था। देश भर के चर्चों और होटलों पर समन्वित हमलों में 45 विदेशियों सहित 260 से अधिक लोग मारे गए थे।

 खेल न्यूज़

8.पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन में भारतीय अभियान की अगुवाई करने के लिए:-

इक्का भारतीय शटलर पीवी सिंधु आज जकार्ता में शुरू होने वाले इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगी। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु कल जापान की अया ओहोरी के खिलाफ अपना शुरूआती मैच खेलेंगी। साइना नेहवाल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं। किदांबी श्रीकांत, जिन्हें आठवें स्थान पर रखा गया है, बी। साई प्रणीत और एचएस प्रणय अन्य भारतीय हैं, जो एकल में एक्शन करते नजर आएंगे। श्रीकांत का सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा, प्रणीत हांगकांग के वोंग विंग की से भिड़ेंगे। प्रणय दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी शि युकी से भिड़ेंगे।
अश्विनी पोनप्पा, एन। सिक्की रेड्डी, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी उन लोगों में शामिल हैं जो युगल में भाग लेंगे।

9.जर्मनी में ISSF जूनियर विश्व कप में भारत ने 2 स्वर्ण पदक जीते:-

भारत ने जर्मनी के सुहल में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) जूनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।श्रेणी के व्यक्तिगत खंड में, एलावेनिल वलारिवन ने 251.6 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष सम्मान का दावा किया, जबकि एक अन्य भारतीय मेहुली घोष 250.2 अंकों के साथ रजत के लिए बस गई। भारत ने भी जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर टीम सेक्शन में गोल्ड जीता। इस प्रयास ने सुनिश्चित किया कि भारत 14 पदक, छह स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहे। चीन दो स्वर्ण और कुल छह पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

 

बाज़ार न्यूज़

10.भारत में तीन साल के निचले स्तर पर आया बिजनेस सेंटीमेंट: सर्वे:-

भारत में बिजनेस सेंटीमेंट जून 2016 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। यह स्थिति धीमी होती अर्थव्यवस्था, सरकार की नीतियों और पानी कि किल्लत जैसी चिंताओं के कारण आई है। यह जानकारी सोमवार को एक सर्वे रिपोर्ट से सामने आई।आईएचएस मार्किट की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जून में निजी क्षेत्र की कंपनियों के आउटपुट ग्रोथ के घटकर 15 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि फरवरी महीने में आउटपुट ग्रोथ का आंकड़ा 18 फीसदी था। ये आंकड़े 2016 के आंकड़ों से मेल खाते हैं अर्थात तीन साल पहले भी आउटपुट ग्रोथ इसी स्तर पर थी।IHS मार्किट में प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट पॉलियाना डि लीमा ने कहा है कि व्यापार के लिए अनुकूल सरकारी नीतियों और अच्छी वित्तीय स्थिति की उम्मीद में एक साल पहले बेहतर आउटपुट और प्रॉफिटेबिलिटी ग्रोथ के अच्छे रहने का अनुमान था। लीमा ने कहा कि इसी उम्मीद के चलते कंपनियों ने अतिरिक्त वर्कर्स की भर्ती कर उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम किया था, लेकिन इस दिशा में किये गए खर्च की तुलना में सेंटीमेंट कमजोर रहा।लीमा ने कहा कि भारत में कैपिटल इन्वेस्टमेंट कॉन्फिडेंस भी काफी कमजोर है। साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट से संबंधित ऑप्टिमिज्म इमर्जिंग बाजार के औसत से कमजोर है।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस साल बारीश की कमी की आशंका है। देश में गर्मियों में हुई बुआई को लेकर भी चिताएं जताई जा रही हैं। साथ ही सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियां डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आने वाली संभावित गिरावट को लेकर भी चिंतित है। इससे इंपोर्टेड वस्तुओं की कीमतें तो बढ़ेंगी ही साथ ही टैक्स हाइक और वित्तीय दिक्कतें भी आ सकती हैं।

11.सेंसेक्स 160 अंक बढ़ा; निफ्टी 11,588 पर बसा:-

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क, सेंसेक्स और निफ्टी, आज आईटी शेयरों में बढ़त और सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से प्रभावित हुए। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में भी 15 पैसे की तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 160 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 38,897 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11,588 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया भी 15 पैसे बढ़कर 68 रुपये और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 54 पैसे मजबूत हुआ। गई। सोना, चांदी भी 25 रुपये गिरकर 39,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। ब्रेंट क्रूड की कीमतें इंट्राडे ट्रेड में 67 डॉलर सेंट प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रही थीं।