CURRENT AFFAIRS

0
82
  • जिस देश की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- अमेरिका
  • जिस भारतीय अभिनेता को अबू धाबी के ‘यस आइलैंड’ (Yas Island) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है- रणवीर सिंह
  • जिसने हाल ही में स्विस ओपन 2022 (Swiss open 2022) के महिला एकल का खिताब जीत लिया है- पीवी सिंधु
  • जिसने 28 मार्च 2022 को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली- प्रमोद सावंत
  • नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में जो राज्य पहले स्थान पर है- गुजरात
  • पर्यावरण मंत्रालय ने प्रत्येक साल 05 अक्टूबर को जिस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है- राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस
  • मारुती सुजुकी इंडिया ने 01 अप्रैल से जिसे कंपनी का नया सीईओ एवं एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है- हिसाशी ताकेची
  • संयुक्त राष्ट्र ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की विकास दर जितने फीसदी रहने का अनुमान लगाया है-4.6 प्रतिशत
  • जिस राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ शुरू करने की घोषणा की- पंजाब
  • हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और जिस देश के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) को अंतिम रूप दिया गया- भारत
  • शोधकर्त्ताओं के एक समूह द्वारा जिस देश में किये गए अध्ययन के मुताबिक, पहली बार मानव रक्त में ‘माइक्रोप्लास्टिक’ नामक प्लास्टिक के छोटे कणों का पता चला है- नीदरलैंड
  • इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड (IL&FS) के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सी.एसराजन
  • अमेरिकी सीनेट ने सेमीकंडक्टर चिप्स के निर्माण हेतु अमेरिका में सब्सिडी के रूप में जितने बिलियन डॉलर प्रदान करने के बिल को अपनी मंजूरी दे दी है-52 बिलियन डॉलर
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत पिछले साल प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित जितने राज्यों को 1,887.23 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता को मंज़ूरी दी-5
  • सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने हाल ही में 3,887 करोड़ रुपए की लागत से स्वदेश में विकसित जितने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) की खरीद को मंज़ूरी दे दी-15
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को ‘महंगाई भत्ता’ यानी डीए में जितने प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दे दी है- तीन प्रतिशत
  • हाल ही में जिस देश ने अंतरिक्ष में रूस और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने हेतु एक नई डिफेंस स्पेस कमांड एजेंसी की स्थापना की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया
  • भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-अप्रैल
  • हर साल, जो राज्य 1 अप्रैल को उत्कल दिवस (Utkala Dibasa) मनाता है- ओडिशा
  • हाल ही में बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) समूह का पाँचवाँ शिखर सम्मेलन जिस देश में आयोजित किया गया था- श्रीलंका
  • हाल ही में प्रधानमंत्री ने जिस राज्य में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)-ग्रामीण’ के लाभार्थियों के 5.21 लाख घरों का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
  • केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के अशांत क्षेत्रों में AFSPA को जितने महीने के लिए बढ़ाया-महीने
  • गुड़ी पड़वा त्योहार (Gudi Padwa festival) जिस राज्य में मनाया जाता है- महाराष्ट्र
  • IPL इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जो बन गए है- ड्वेन ब्रावो
  • भारत और जिस देश ने अपने समुद्री सुरक्षा सहयोग में बढ़ती समनुरूपता को परिलक्षित करते हुए 30 मार्च 2022 को अरब सागर में पांच दिवसीय विशाल नौसेना अभ्यास शुरू किया- फ्रांस
  • वह देश जिसने ह्वासोंग-17 नामक एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया
  • गिल्बर्ट एफ. हौंगबो (Gilbert F. Houngbo) को हाल ही में जिस संगठन के 11वें महानिदेशक के रूप में चुना गया है- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
  • हाल ही में असम और जिस राज्य के बीच 50 सालों से जारी सीमा विवाद सुलझ गया है-मेघालय
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) का उद्घाटन जिस शहर में किया है- बेंगलुरु
  • राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 मार्च
  • यूरोपीय संघ और जिस देश ने घोषणा की है कि सीमा पार डेटा हस्तांतरण के उद्देश्य के लिए एक नया ढांचा बनाने हेतु उनके पास “सैद्धांतिक रूप से” समझौता है- अमेरिका
  • हाल केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)’ को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया है-महीने
  • विश्व थिएटर दिवस (World Theatre Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 मार्च
  • दिल्ली सरकार ने विधायक सौरभ भारद्वाज को जिसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया है- दिल्ली जल बोर्ड
  • भारत की जिस महिला अर्थशास्त्री को यूएन उच्चस्तरीय बोर्ड में शामिल किया गया है- जयति घोष
  • एशियाई क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है-वर्ष
  • भारत में नेपाल के नए राजदूत के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- शंकर प्रसाद शर्मा
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने जिसे अगले 5 वर्ष के लिए एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है- राजेश गोपीनाथन
  • भेल (BHEL) के बोर्ड में जिसने निदेशक विद्युत का पदभार ग्रहण कर लिया है- उपिंदर मथारू
  • टेस्ट रैंकिंग में जो भारतीय खिलाड़ी नंबर 1 ऑलराउंडर बन गया है- रविंद्र जडेजा
  • विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2021 के अनुसार लगातार चौथी बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी जो बन गयी है- दिल्ली