CURRENT AFFAIRS

0
98
  1. आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2022 में किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया- सैम करन (इंग्लैंड)
  2. आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2022 में किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट हासिल किये- वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), 15 विकेट
  3. किसने हाल ही में इंडिया डूडल फॉर गूगल 2022 का कांटेस्ट जीता है- श्लोक मुखर्जी
  4. स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- नतासा पिर्क मुसर
  5. अगले ग्लोबल पेंडेमिक से निपटने के लिए G20 द्वारा कितने बिलियन का फंड लांच किया गया है- $ 1.4 बिलियन
  6. भारत के पहले हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल का निर्माण भारत के किस शिपयार्ड कंपनी द्वारा किया जायेगा-कोचीन शिपयार्ड
  7. संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से किस देश को हटा दिया है- भारत
  8. एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सभी चार टीम स्पर्धाओं में गोल्ड मैडल जीता है, यह प्रतियोगिता कहा आयोजित की जा रही है- दक्षिण कोरिया