CURRENT AFFAIRS ONE LINER

0
55

1. 43वां आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक किस शहर में किया जायेगा- जकार्ता 

2. इन्वेस्टर ग्लोबल समिट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा- देहरादून 

3. पुरुष हॉकी5s एशिया कप का ख़िताब किस टीम ने जीता- भारत 

4. G20 शिखर सम्मेलन की चौथी और अंतिम शेरपा बैठक हरियाणा के किस शहर में आयोजित की जा रही है- मेवात 

5. हाल ही में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व क्रिकेटर थे- ज़िम्बाब्वे 

6. डूरंड कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता- मोहन बागान सुपर जाइंट 

7. कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है- दीपक गुप्ता

8. चंद्रयान-3 के काउंटडाउन को आवाज देने वाली साइंटिस्ट कौन थी, जिनका निधन हो गया- एन वलारमथी 

9. सिंगापुर के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- थर्मन शनमुगरत्नम