CURRENT AFFAIRS (ONE LINER)

0
46

1. 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन-सा सा देश कर रहा है- साऊथ अफ्रीका

2. राज्यसभा में आज कितने नए सदस्यों ने शपथ की है- 9

3. महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पहले ‘उद्योग रत्न’ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया- रतन टाटा 

4. भारत ने खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के 16वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में कौन सी रैंक हासिल की- 2

5. किस भारतीय मूल के नेता ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए क्वालीफाई किया है- थर्मन शनमुगरत्नम 

6. कमल के फूल के नई किस्म ‘नमो 108’ को किस रिसर्च इंस्टिट्यूट में विकसित किया गया है- नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ 

7. किस देश ने फीफा महिला विश्व कप 2023 का ख़िताब जीता है- स्पेन 

8. एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के अंडर-17 कैटेगरी में किस भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता- अनाहत सिंह

9. साउथ इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- पी आर शेषाद्री