DAILY CURRENT GK

0
152

1.नीति आयोग ने लांच किया ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स’ :-
(I)नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरुवार को देश के पहले इनोवेशन
इंडेक्स की वेबसाइट लांच कर दी।

(II)इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में देश के सभी राज्यों की वहां होने वाले नावाचारों के आधार पर रैंकिंग की जाएगी।
(III)”यह अपनी तरह की पहली वेबसाइट होगी, जहां ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) के
संकेतकों और भारत केंद्रित विभिन्न राज्यों के आंकड़ों को साथ-साथ रखा जाएगा।”
(IV)नीति आयोग की वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक होगा।
2.शुरू हो रहा है भव्य सूरजकुंड मेला :-
(I)31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की शुरुआत बुधवार से हो जाएगी।
(II)राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत फरीदाबाद का सूरजकुंड स्थल पूरी सजधज के साथ देश-विदेश के हुनरमंदों का स्वागत करने को तैयार है।
(III)प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 11:30 बजे पर्यटन सत्कार तथा शिक्षा मंत्री रामबिलास
शर्मा, झारखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमर कुमार बौरी तथा भारत में मिश्र के राजदूत हातेम
तगेल्डिन की मौजूदगी में मेले का उद्घाटन करेंगे।मेला सुबह 10:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक खुला रहेगा।
(IV)सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बीएस कुंडू ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के साथसाथ इस मेले ने भारत की कला एवं शिल्प परंपराओं की विरासत को पुनर्जीवित करने में मदद की है।
3.नीति मोहन महिला सशक्तिकरण पर संरा के साथ काम करेंगी :-
(I)लैंगिक समानता के समर्थन में सभी महिलाओं को समर्पित भारतीय गायिका नीति मोहन की रचना ‘उड़ने दे’ संयुक्त राष्ट्र की स्वयंसेवी न्यास कोष परियोजना ‘प्रेरणास्पद संगीत मानव तस्करी के
खिलाफ एकजुट कलाकार’ के अल्बम का हिस्सा होंगी।
(II)दुनियाभर से 60 से अधिक कलाकारों व जानी मानी हस्तियों ने मानव तस्करी रोकने के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था को लाभ पहुंचाने के मकसद से ट्रिपल अल्बम में हिस्सा लिया है।
4.कुवैत ने लगाया पाकिस्तान सहित 5 मुस्लिम देशों पर बैन, नहीं मिलेगा वीजा :-
(I)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 7 मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब कुवैत ने सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इरान मूल के निवासियों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है.
(II)कुवैत ने आतंकवाद को रोकने के मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया है.
(III)कुवैत ने ईरान,ईराक,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और सीरिया के नागरिकों को वीजा देने पर बैन लगा दिया है
(IV)यहां के नागरिकों को अब कुवैत में एंट्री नहीं मिल पायेगी.
5.ब्रिटेन: संसद ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया शुरू करने के समर्थन में वोट किया :-
(I)ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्जिट बातचीत शुरू करने की सरकार को अनुमति देने के समर्थन में अभूतपूर्व वोट किया

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home

6.India’s first Centre of Excellence in Automation Technology was inaugurated by the Gujarat Technological University at its campus at Vishwakarma Government Engineering College in Ahmedabad on February 3, 2017.

7.President Pranab Mukherjee opened the annual ‘Udyanotsav‘ of the Rashtrapati Bhavan on February 4, 2017.

8.Kiren Rijiju, Minister of State for Home Affairs inaugurated the programme on ‘Inner Strength and Disaster Resilience’ on February 3, 2017 in New Delhi.

9.A six-member committee has been formed by the government to look into the matter of how to improve the Haj Poilcy of India and also deal with the issue of reducing and abolishing the subsidy to the pilgrims.

10.The Bihar government has introduced the transgender as a third category to opt for and appear in the Board exams conducted by the Bihar School Examination Board (BSEB).

11.The Supreme Court bench consists of Chief Justice J S Khehar and justices N V Ramana and D Y Chandrachud instruct the centre to prepare a policy for the eradication of leprosy within four weeks on February 3, 2017.

12.Iran government on February 3, 2017 banned the United States wrestlers from participating in the freestyle World Cup to be held in February 2017 as a counter-move against President Donald Trump’s executive order suspending visas for Iran.