GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI

0
238

Q1. दिसम्बर 1 मनाया जाता है:-
(a) भारतीय नौसेना दिवस
(b) यूनिसेफ डे
(c) विश्व एड्स दिवस
(d) बाल दिवस
(e) युवा दिवस
Ans.(c)

Q2. सद्गुरु श्री त्यागराज आराधना त्योहार हर वर्ष निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
(e) तमिलनाडु
Ans.(e)

Q3. संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक तौर पर कब अस्तित्व में आया?
(a) जनवरी 1, 1972
(b) अक्टूबर 3, 1944
(c) अक्टूबर 24, 1945
(d) जून 26, 1945
(e) जुलाई 12, 1948
Ans.(c)

Q4. उस व्यक्ति का नाम, जो बेस्ट इन्वेस्टीगेटिव फिल्म की श्रेणी के तहत 1996 में एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म “लिमिट टू फ्रीडम” के लिए जाने जाते है, हाल ही में इसका निधन हुआ है?
(a) यशपाल सिंह
(b) मोहन मिश्रा
(c) दीपक रॉय
(d) अरुणा देवी
(e) पवन कुमार
Ans.(c)

Q5. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2016-17 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वानुमान में कितनी कटौती की है-
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 7.6 प्रतिशत
(d) 6.9 प्रतिशत
(e) 7.3 प्रतिशत
Ans.(b)

Q6. निम्नलिखित में से किस देश ने पाकिस्तान को 46 अरब अमरीकी डालर के तहत रणनीतिक ग्वादर बंदरगाह और व्यापार मार्गों की रक्षा के लिए दो नौसैनिक जहाज बेचे है?
(a) अमेरीका
(b) जापान
(c) इजराइल
(d) रूस
(e) चीन
Ans.(e)

Q7. मैसूर में दिसंबर 2016 में कितने नोट मुद्रित किये गये थे. जिसके लिए 650 कर्मचारियों ने दो शिफ्ट में 12 घंटे कार्य किया?
(a) 5000 मिलियन नोट
(b) 2030 मिलियन नोट
(c) 1000 मिलियन नोट
(d) 1350 मिलियन नोट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Ans.(d)

Q8. निम्नलिखित में से किस गैर-भारतीय को “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया?
(a) मदर टेरेसा
(b) शेख मुजीबुर रहमान
(c) नेल्सन मंडेला
(d) लार्ड माउंटबेटन
(e) अरुणा आसफ अली
Ans.(c)

Q9. सेबी ने भारतीय कंपनियों के लिए विलयन और अधिग्रहण (एम एंड ए) से जुड़े मानदंडों को कड़ा कर दिया है. इसके परिणामस्वरूप एक गैर-सूचीबद्ध और एक सूचीबद्ध कंपनी के विलय द्वारा बनाई गई संस्था की सार्वजनिक हिस्सेदारी ________ से अधिक होनी आवश्यक है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 02 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Ans.(c)

Q10. चेन्नई में आयोजित हिंदू लिट फॉर लाइफ फेस्टिवल 2017 के 07 वें संस्करण में किसने हिंदू पुरस्कार 2016 जीता है?
(a) किरण दोशी
(b) विक्रम प्रसाद
(c) मनोरमा सिंह
(d) सुमन कुमार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Ans.(a)

Q11. उस निगम का नाम, जिसे केरल में पहले बुजुर्गो के लिए अनुकूल निगम के रूप में घोषित किया है?
(a) कोझिकोड निगम
(b) कन्नूर निगम
(c) अलाप्पुझा निगम
(d) कोच्चि निगम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Ans.(a)

Q12. किस राज्य में मैकाला रेंज स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
(e) हरियाणा
Ans.(d)

Q13. भारतीय मूल के लेखक का नाम बताइए जिनके उपन्यास ‘द इनहेरिटेंस ऑफ़ लोस्स’ को मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) विक्रम सेठ
(b) किरण देसाई
(c) सलमान रुश्दी
(d) वी एस नायपॉल
(e) टोनी कुशेर
Ans.(b)

Q14. पृथ्वी शिखर सम्मेलन किसके द्वारा प्रायोजित किया गया था?
(a) UNESCO
(b) UNCED
(c) WHO
(d) UNICEF
(e) इनमे से कोई नहीं
Ans.(b)

Q15. ‘एगलेस्स बॉडी, टाइमलेस माइंड’ के लेखक कौन है?
(a) वी एस नायपॉल
(b) दीपक चोपड़ा
(c) डोम मोरेस
(d) टोनी कुशेर
(e) टॉम केरी
Ans.(b)

Q16. सरकार ने ‘सेज भारत’ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है. जो देश की SEZs के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है. SEZ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Special Economic Zoology
(b) Special Economic Zones
(c) Systematic Economic Zones
(d) Special Essential Zones
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Ans.(b)

Q17. नल्लमला पहाड़ियों किस राज्य में स्थित हैं?
(a) ओडिशा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Ans.(c)

Q18.निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) औषधि
(c) संगीत
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देने के लिए
(e) पर्यावरण संरक्षण
Ans.(e)

Q19. “हमसा दमयंती” किसके द्वारा रचित उत्कृष्ट रंचना है?
(a) अंजलि इला मेनन
(b) अवनींद्र नाथ टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
(e) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Ans.(d)

Q20. NATO का पूर्ण नाम क्या है?
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमे से कोई नहीं
Ans.(b)

SHARE
Previous articleCURRENT GK QUIZ IN ENGLISH
Next articlegk