GST के दो सालः आज शुरू हो रहा नई रिटर्न प्रणाली का परीक्षण, अक्टूबर से होगा लागू :-

0
75

राष्ट्रीय न्यूज़

1.GST के दो सालः आज शुरू हो रहा नई रिटर्न प्रणाली का परीक्षण, अक्टूबर से होगा लागू :-

‘एक देश, एक कर’ के नारे के साथ दो वर्ष पहले आज ही के दिन वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लांच किया गया था। शुरुआती अड़चनें पार कर जीएसटी स्थिरता और स्थायित्व की ओर बढ़ा है, लेकिन सरलीकृत रिटर्न, निर्यातकों को त्वरित रिफंड और रियल एस्टेट व पेट्रोलियम उत्पादों को इस परोक्ष टैक्स प्रणाली के दायरे में लाने की चुनौतियों से पार पाना अभी बाकी है।

जीएसटी की दूसरी सालगिरह पर सरकार सोमवार से नयी रिटर्न व्यवस्था का परीक्षण शुरू कर इसी दिशा में कदम बढ़ाने जा रही है। वित्त मंत्रलय ने रविवार को बयान जारी कर कहा, जीएसटी का क्रियान्वयन शुरुआती महीनों में चुनौतियों के बिना नहीं हुआ है। व्यापार व उद्योग जगत के सहयोग से इन चुनौतियों का दृढ़ता से सामना किया गया और जीएसटी अब स्थिर हो गया है।

मंत्रलय ने इन दो वर्षो को ग्रोइंग एंड शेयरिंग टुगेदर (जीएसटी) यानी एक दूसरे के साथ मिलकर बढ़ने का भाव करार दिया है। जीएसटी लागू होने के बाद से केंद्र और राज्यों के 17 अप्रत्यक्ष कर समाप्त हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब घंटा बजाकर संसद के केंद्रीय कक्ष से इसकी शुरुआत की थी, तब इसे गुड एंड सिंपल टैक्स करार दिया था। इस वर्ष मई तक जीएसटी में 1.35 करोड़ असेसी पंजीकृत हुए हैं, जिसमें से 17.74 लाख ने कंपोजीशन स्कीम ली है।

1 अक्टूबर से लागू होगी GST की नई टैक्स प्रणाली

जीएसटी के क्रियान्वयन में केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने अहम भूमिका निभायी है। काउंसिल 35 बैठकें कर, एक हजार से अधिक निर्णय कर चुकी है, लेकिन अब तक एक बार भी इसमें मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी है। जीएसटी का तीसरा साल बेहद अहम होगा। शुक्रवार से नई टैक्स प्रणाली का परीक्षण शुरू हो रहा है और यह पहली अक्टूबर से लागू हो जाएगा।

पेट्रोलियम उत्पादों पर GST कब?

जुलाई 2017 से मई 2019 तक के दौरान सिर्फ छह माह ऐसे रहे हैं जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है। चालू वित्त वर्ष में भी अब तक संग्रह अपेक्षानुरूप नहीं रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्यों को मिलकर जीएसटी की चोरी रोकने को ठोस कदम उठाने होंगे। उन उत्पादों को जीएसटी में लाने की चुनौती होगी, जो फिलहाल दायरे से बाहर हैं। मनोरंजन टैक्स लगाने की शक्ति स्थानीय निकायों के पास है, जबकि शराब पर टैक्स लगाने का अधिकार राज्यों के पास है। वहीं पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी कब से लागू किया जाए, इस बारे में जीएसटी काउंसिल को निर्णय करना है।

2.BSES ने ऊर्जा बचत ऐप लॉन्च किया:-

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल)  ने बिजली की खपत को कम करने के लिए ‘व्यवहारिक ऊर्जा बचत ऐप’ सहित कई पहलों की शुरूआत की।BYPL और TERI द्वारा विकसित ऐप ‘SustHome’ उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग करने के तरीके में एक व्यवहारिक बदलाव लाने के लिए विकसित करता है। यह ऊर्जा की खपत के पैटर्न को ट्रैक करेगा।पावर डिस्क ने ऐप का उपयोग करने के लिए मयूर विहार जैसे सहकारी आवास समितियों का चयन किया। दूसरे चरण में दो लाख से अधिक आवासीय उपभोक्ताओं को शामिल करने के लिए पहल की जाएगी।ऐप अपने व्यवहारिक पैटर्न को प्रभावित करके अपनी ऊर्जा की खपत, कार्बन फुटप्रिंट और बिजली के बिलों को कम करने में सक्षम उपभोक्ताओं को मार्गदर्शन करेगा।यह ऐसी सभी इकाइयों को ऊर्जा-कुशल बनाने के लिए अनुकूलित समाधान भी प्रदान करेगा।मुख्य उद्देश्य लगभग 72 मिलियन यूनिट (एमयू) को बचाने और उपभोक्ताओं को ऊर्जा बिलों में 10% तक बचाने में मदद करना है।

अन्तराष्ट्रीय न्यूज़

3.नासा ने शनि के चंद्रमाटाइटन को एक्स्प्लोर करने के लिए ‘ड्रैगनफ्लाई‘ मिशन कीघोषणा की:-

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की कि वह 2026 में टाइटन की समृद्ध जैविक दुनिया का पता लगाने के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च करेगी।टाइटन और पृथ्वी दोनों पर सामान्य रूप से प्राइबोटिक रासायनिक प्रक्रियाओं की तलाश में, 2034 में ‘ड्रैगनफ्लाई’ नामक एक रोटरक्राफ्ट शनि के चंद्रमा पर पहुंचेगा।यह इस बात का सुराग दे सकता है कि पृथ्वी पर जीवन कैसे शुरू हुआ है।टाइटन सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा है और एक बर्फीले संसार है जिसकी सतह नाइट्रोजन आधारित सुनहरे वातावरण, पृथ्वी की तुलना में चार गुना सघन है

बाज़ार न्यूज़

4.PNB की इस सेवा के लिए अब चुकानी होगी कीमत, पहले मिलती थी फ्री:-

पंजाब नेशनल बैंक सोमवार से घर बैठे बैंकिंग सेवा पाने यानी डोर-स्टेप सर्विस के एवज में शुल्क लेगा। बैंक दिव्यांग व 70 वर्ष से अधिक आयु के खाताधारकों को यह सुविधा देता है लेकिन अब तक यह सुविधा मुफ्त थी। बैंक शाखा तक आकर जो ग्राहक धन निकाल या जमा नहीं कर सकते, ऐसे ग्राहकों के लिए बैंक डोर-स्टेप बैंकिंग की सुविधा देते हैं। पंजाब नेशनल बैंक यह सुविधा दे रहा है, अब तक यह सुविधा मुफ्त है।

बैंक ने इस सुविधा को ले रहे ग्राहकों को झटका दिया है। अब बैंक ने निर्णय लिया है कि इस पर सर्विस चार्ज लगेगा। बैंक ने इसमें साफ किया है कि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 60 रुपये और फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। साथ ही इस सुविधा पर जीएसटी भी लिया जाएगा। बैंक के महाप्रबंधक नवीन कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी कर सभी शाखाओं तक इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं

खेल न्यूज़

5.20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज़ क्रिकेटर बने विराट कोहली:-

20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज़ क्रिकेटर बने विराट कोहली मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए 417 पारियों और सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों द्वारा लिए गए समय को बेहतर बनाया।भारत के कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप टूर्नामेंट में भारत के 6 वें मैच में 37 के स्कोर पर पहुंच गए।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी से पहले 18,963 रन बनाए और 20,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए और 37 रन की जरूरत थी।उनके पास 416 पारियां (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी 20 आई) हैं।