IMP CURRENT AFFAIRS OF JUNE

0
69

1. समान नागरिक संहिता से जुड़ा बिल आगामी मानसून सत्र में हो सकता है पेश

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने के लिए विधेयक पेश करने पर विचार कर रही है. देश के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए इस मुद्दे को अहम माना जा रहा है. उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जा सकता है, जो समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर विभिन्न हितधारकों से उनके इनपुट मांगेगा जिसके बाद आगे का फैसला लिया जायेगा.

2. चेन्नई में भारत की पहली ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ हुई लांच

भारत में पहली बार ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ की शुरुआत चेन्नई पुलिस द्वारा की गयी है. चेन्नई पुलिस ने हवाई निगरानी को बढ़ावा देने के लिए एक ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ की स्थापना की है. इसकी मदद से शहर में विशेष रूप से बड़ी सभाओं, वाहन पंजीकरण डेटा की वास्तविक समय की जांच और संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलेगी. ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, तीन श्रेणियों के तहत कुल नौ ड्रोन उपलब्ध हैं. इन ड्रोंस में 6  क्विक रिस्पांस सर्विलांस ड्रोन, 01 हेवी लिफ्ट मल्टीरोटर ड्रोन और 02 लॉन्ग रेंज सर्वे विंग प्लेस ड्रोंस शामिल है.

3. IPS अजय भटनागर बने CBI के स्पेशल डायरेक्टर, जानें क्या है स्पेशल डायरेक्टर के नियुक्ति की प्रक्रिया

आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर को सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है. उनके नियुक्ति की पुष्टि कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार की गयी है. सीबीआई में संयुक्त निदेशक अनुराग अब एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक होंगे. गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर को भी तीन साल की अवधि के लिए सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल जांच एजेंसी में संयुक्त निदेशक हैं.

4. दुनिया के टॉप 10 विश्वविद्यालय कौन से हैं? 

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग के अनुसार, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी है. इस लिस्ट में मैसाचुसेट्स के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने अपना स्थान बनाया है. टॉप 10 में भारत का कोई भी विश्वविद्यालय शामिल नहीं है. टॉप 10 में इंपीरियल कॉलेज लंदन, ईटीएच ज़्यूरिख जैसे विश्वविद्यालय शामिल है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के विश्वविद्यालयों या शिक्षण संस्थानों की बात करें तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे टॉप 150 में शामिल है.

5. आईसीसी ने बताए वनडे विश्व कप 2023 के 5 प्रमुख मैच

आईसीसी वनडे विश्व कप-2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विश्व कप-2023 का आयोजन भारत में किया जायेगा. आईसीसी के इस महाकुम्भ की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड के उद्घाटन मैच से होगा. दर्शकों के बीच विश्व कप क्रिकेट को लेकर खासा रोमांच रहता है. इस विश्व कप में दुनिया की चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच काफी कड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले है. इसी कड़ी में आईसीसी ने भी कुछ मैचों को लिस्ट आउट किया है जिस पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहने वाली है.

6. ICC World Cup 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

वनडे विश्व कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. वनडे विश्व कप-2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जायेगा. मैच शेड्यूल जारी हो जाने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता और बढ़ गयी है. दो बार का चैंपियन भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगा. विश्व कप शुरू होने में अब केवल तीन महीने का समय बचा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा.

7. इस टीम ने तोड़ा सुपर ओवर के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड

नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के सुपर ओवर में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईसीसी वनडे विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने यह रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए सुपर ओवर में 30 रन जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स के ऑल-राउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर के सुपर ओवर में 30 रन बनाया. 32 वर्षीय वान बीक का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था और वह पिछले साल न्यूजीलैंड A टीम में भी शामिल थे.

8. जानें ऐसे जानवरों के बारें में जो उड़ सकते है लेकिन पक्षी नहीं है?

पक्षियों की मुख्य रूप से यह पहचान होती है कि वे आकाश में उड़ सकते है. पक्षियों में उड़ने की क्षमता के विकास के पीछे वैज्ञानिकों के अलग-अलग सिद्धांत है, कुछ का मानना है कि उनके पंख का विकास दो पैरों वाले जीवों से हुआ जो हवा में उछलते थे. इस लेख में हम उन जीवों की चर्चा करने जा रहे है, जो पक्षी नहीं है, फिर भी हवा में उड़ान भरते है. हमारे आस-पास भी ऐसे कई जीव या जानवर देखने को मिलते है जो अपने शिकार के लिए हवा में उड़ सकते है. यह हम सबके लिए एक कौतुहल का विषय है कि पक्षियों के अतिरिक्त जानवर या जीव जो पक्षियों की श्रेणी में नहीं आते फिर भी पक्षियों की तरह हवा में उड़ान भरने में सक्षम है.

9. जानें प्राइवेट आर्मी ‘वैगनर ग्रुप’ के बारें में जिसने रुसी मिलिट्री से की बगावत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच इस समय एक वैगनर ग्रुप काफी चर्चा में है, यह ग्रुप अभी तक यूक्रेन में रूस की सेना की ओर से लड़ रहा था, लेकिन हाल ही में इसने एक अलग फैसला लेते हुए रुसी सेना के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है. वैगनर ग्रुप के इस फैसले ने रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की चिंताएं बढ़ा दी है. इस ग्रुप क प्रमुख ने रुसी सेना के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है. साथ ही ग्रुप ने ऐलान किया है कि जो भी हमारे रास्ते में आयेगा हम उसको खत्म कर देंगे. हालांकि इस आर्मी ने रूस की राजधानी मास्को में न घुसने का फैसला किया है.

10. वानिंदु हसारंगा ने वकार यूनुस के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मैच के दौरान, श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने इतिहास रचते हुए लगातार तीन वनडे मैचों में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गये है. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वकार यूनिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बुलावायो, जिम्बाब्वे में खेले गए आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 के एक मैच में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया.