IMPORTANT  RAJASTHAN GK

0
1020

IMPORTANT  RAJASTHAN GK

  • 32 खंभों की छतरी – रणथम्भौर
  • केसर बाग व क्षार बाग की छतरियाँ – बूँदी
  • भाटी राजाओं की छतरियाँ – बड़ा बाग , जैसलमेर
  • अमरसिंह की छतरी – नागौर
  • महाराणा प्रताप की छतरी ( 8 खंभोकी )- बाडोली ( उदयपुर )
  • राव बीका जी रायसिंह की छतरियाँ – बीकानेर
  • हाड़ा राजाओं की छतरियाँ – कोटा
  • रैदास की छतरी – चित्तौड़गढ़
  • राव जोधसिंह की छतरी – बदनौर
  • जयमल कल्ला राठौड़ की छतरियाँ – चित्तौड़गढ़
  • गोपालसिंह की छतरी – करौली 7. 84 खंभों की छतरी – बूँदी
  • सिसोदिया राणाओं की छतरियाँ – आहड़ , उदयपुर
  • राजा बख्तावर सिंह की छतरी – अलवर
  • राठौड़ राजाओं की छतरियाँ – मंडोर जोधपुर
  • मूसी महारानी की छतरी – अलवर
  • कच्छवाहा राजाओं की छतरियाँ – गेटोर (जयपुर )

 

Lok Devta of Rajasthan :-

 

  • रामदेवजी जाति प्रथा का विराध करते थे, बाबा रामदेव का जन्‍म बाङमेर जिले की शिव तहसील में उण्‍डू -कश्‍मीर गांव में हुआ था
  • कौन से संत राजस्‍थान के न्रसिंह के नाम से जाने जाते हे-भक्‍त कवि दुर्लभ जी
  • संत रज्‍जनबजी की प्रधान गद्दी है-सांगानेर में
  • लोक संत पीपाली की गुफा किस जिले में है-झालावाङ में
  • राजस्‍थान में बरसात का लोक देवता निम्‍नलिखितमें से किस देवताको माना जाता है-मामा देव
  • संत जसनाथजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था-बीकानेर
  • दादूपंथी सम्‍प्रदाय की प्रमुख गद्दी स्थित है-नरैना (जयपुर) में
  • रामदेवजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है-खेङापा जोधपुर
  • किस लोक देवता को जाहिरपीर के नाम से जाना जाता है-गोगाजी को
  • वीर बग्‍गाजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था-बीकानेर में
  • गोगाजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थाल कौनसा है-गोगामेङी हनुमानग
  • लोक देवता की राज्‍य क्रांति का जनक माना जाता है–देवनारायण जी
  • मेव जाति से संबंध वाले संत है–लालदासजी
  • चौबीस बाणियां किस लोकदेवता से संवंधित पुस्‍तक/ ग्रन्‍थ है-रामदेवजी
  • संत रैदास किसके शिष्‍य थे–संत रामानन्‍द जी के

 

SHARE
Previous articleSIMPLIFICATION
Next articleAPTITUDE QUIZ 35