धौनी की कप्तानी में चेन्नई बनी आइपीएल 2018 की चैंपियन, तीसरी बार जीता खिताब

0
228

CURRENT GK

 

1.धौनी की कप्तानी में चेन्नई बनी आइपीएल 2018 की चैंपियन, तीसरी बार जीता खिताब :-

Image result for IPL 2018 champions IMGमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आइपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आइपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया।

धौनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीसरी बार आइपीएल खिताब पर कब्जा जमाया।

 

2.प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘स्वच्छ भारत’ के लिए विज्ञापन अभियान लांच किया  :-

Image result for Shri Akshay Kumar launchedजाने-माने फि‍ल्‍म अभिनेता श्री अक्षय कुमार ने राजधानी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए एक विज्ञापन अभियान लांच किया। राजधानी में आयोजित ‘शौचालय प्रौद्योगिकी के लिए कलक्टर्स कन्वेंशन’ में यह अभियान शुरू किया गया।

यह अभियान  ग्रामीण भारत में दोहरे गड्ढों वाली शौचालय प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है और इस विज्ञापन में श्री कुमार के साथ-साथ अभिनेत्री सुश्री भूमि पेडनेकर भी शामिल हैं।

 

3.आयरलैंड में गर्भपात पर प्रतिबंध समाप्‍त करने के लिए जनमत संग्रह में दो तिहाई लोगों का समर्थन :-

आयरलैंड में गर्भपात पर प्रतिबंध के प्रस्ताव के विरोध में हुए जनमत संग्रह में दो तिहाई लोगों ने मतदान किया है। इसके विरोध में 66 प्रतिशत और पक्ष में 33 प्रतिशत लोग थे। आयरलैंड में इस समय गर्भपात की अनुमति सिर्फ माँ और शिशु की जान को ख़तरा होने पर ही है।

जनमत संग्रह के परिणाम से आयरलैंड की संसद कानून में संशोधन कर सकेगी।

 

4.पीएम मोदी ने यूपी के बागपत में पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रैस वे राष्ट्र को समर्पित किया, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रैस वे के पहले चरण का उद्घाटन भी किया :-

Image result for pmप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में बागपत में  पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया। यह देश का पहला स्मार्ट और हरित राजमार्ग है। छह लेन का 135 किलोमीटर लम्बा यह राजमार्ग, पर्यावरण अनुकूल है और इसमें सुरक्षा की विश्वस्तरीय व्यवस्था है।

इस एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद, फरीदाबाद, गौतमबुद्ध नगर और पलवल के बीच सिग्नल फ्री यातायात चलेगा।

 

5.भारत, इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस समारोह की मेजबानी करेगा :-

Image result for India will host the World Environment Dayइस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के समारोह की मेजबानी भारत करेगा। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय है -बीट प्लास्टिक पल्यूशन।

आकाशवाणी से बातचीत में पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने कहा कि इस अवसर पर एक से पांच जून तक कई कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित किये जाएंगे। मुख्य समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह को संबोधित करेंगे।

 

6.पाकिस्‍तान में राष्‍ट्रीय असेंबली और प्रांतीय असेंबलियों का आम चुनाव 25 जुलाई को :-

Image result for General Assembly of National Assembly and Provincial Assembliesपाकिस्‍तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे। इस दिन नेशनल असेम्बली और प्रांतीय असेम्‍बलियों के लिए साथ-साथ मतदान कराया जाएगा। पाकिस्‍तान की नेशनल असेम्‍बली और पंजाब असेम्‍बली का कार्यकाल इस महीने की 31 तारीख को समाप्‍त हो रहा है। सिंध, खैबर पख्‍तूनख्वा और बलूचिस्‍तान असेम्‍बलियों का कार्यकाल इस महीने की 28 तारीख़ को पूरा हो रहा है। पहली जून से, नई सरकार चुने जाने तक कार्यवाहक सरकार सत्‍ता में रहेगी। मौजूदा सरकार पाकिस्‍तान में लगातार दो बार सत्‍ता में रही निर्वाचित सरकार है।

 

7.प्रसार भारती ने वर्ष 2017-18 में एक हजार चार सौ सैंतीस करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया :-

Image result for Prasar Bharati has earned revenueप्रसार भारती ने वर्ष 2017-18 में एक हजार चार सौ सैंतीस करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह राशि पिछले वर्ष से 12 प्रतिशत अधिक है। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  शशि शेखर बेमपती ने ट्वीट कर बताया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी के चैनलों, केन्द्रों तथा नेटवर्क्स ने मिलकर यह राजस्व अर्जित किया।

 

8.ई-फाइलिंग के लिए सभी आइटीआर फॉर्म जारी :-

Image result for ई-फाइलिंगआयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 2017-18) के लिए आयकर रिटर्न के बाकी सभी फॉर्म अपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर लांच कर दिए हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले पांच अप्रैल को इन फॉर्मो की अधिसूचना जारी की थी।

विभाग ने आयकर रिटर्न के सभी फॉर्म पोर्टल पर जारी होने की जानकारी एक बयान के जरिये दी है। विभाग पिछले पांच अप्रैल से ही धीरे-धीरे फॉर्म जारी कर रहा है। करदाताओं को अपनी श्रेणी के अनुसार फॉर्म चुनकर रिटर्न भरना होता है।

वे उपयुक्त फार्म लांच होने का इंतजार कर रहे थे। सभी करदाताओं को आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये ही दाखिल करने हैं।

 

9.सरकार ने 2017-18 के लिए PF पर ब्याज 8.55% किया, 5 साल में सबसे कम :-

Image result for PFकर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 5 करोड़ अंशधारकों के खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज डालने को कहा है। यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम है। ईपीएफओ के 120 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों को लिखे पत्र के अनुसार श्रम मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2017-18 के लिए अंशधारकों के भविष्य निधि खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दे दी है।

वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफ पर 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दी थी। लेकिन कनार्टक चुनाव के कारण आचार संहिता लगे होने से इसे लागू नहीं किया जा सका। श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 21 फरवरी 2018 को हुई बैठक 2017-18 के लिए 8.55 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया था। श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए यह सिफारिश भेजी।

हालांकि वित्त मंत्रालय की सहमति से इसे क्रियान्वित नहीं किया जा सका और बाद में 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव से पहले आचार संहिता लगे होने के कारण इसमें और देरी हुई।

 

10.ICC ने लगाया स्मार्ट वॉच पर प्रतिबंध, कहा मैदान में इसकी अनुमति नहीं :-

Image result for International Cricket Councilइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने मैदान के भीतर खिलाड़ियों के स्मार्ट वॉच पहनने पर प्रतिबंध लगाया है। आइसीसी ने एलान किया है कि अब मैच के दौरान खिलाड़ी स्मार्ट वॉच नहीं पहन सकते हैं। आइसीसी ने शुक्रवार को मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि, अब मैदान में खेल रहे खिलाड़ी स्मार्ट वॉच नहीं पहनेंगे।

इसके साथ ही आइसीसी ने यह भी कहा कि मैदान में खिलाड़ी किसी भी तरह का संचार का उपकरण नहीं ले जाएंगे यह बात ड्रेसिंग रूम के लिए भी लागू होगी। आपको बता दें कि यह फैसला आइसीसी ने लॉर्ड्स में चल रहे पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टेस्ट मैच ते दौरान स्मार्ट वॉच पहनने से रोकने के एक दिन बाद किया गया है।

आइसीसी ने यह कड़ा कदम क्रिकेट जगत में मैच फिक्सिंग के किसी भी तरह के आरोपों से बचने के लिए उठाया है।