LIVE Atal Tunnel Inauguration: पीएम मोदी मनाली पहुंचे, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग करेंगे लोकार्पित

0
86

1.कोरोना से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार, 64 लाख से ज्यादा संक्रमित, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी:- भारत दुनिया के उन तीन देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना संक्रमण से एक लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। भारत से अधिक अमेरिका में 2.12 लाख और ब्राजील में 1.44 लाख से अधिक लोगों की अब तक इस महामारी से जान जा चुकी है। भारत में महामारी से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी। उसके बाद 203 दिनों में मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया। राहत यह है कि ज्यादा जांच के बावजूद नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। फि‍र भी हर रोज एक हजार से अधिक मरीजों की मौत का सिलसिला बना हुआ है जिसमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं।

2.Railtel Corporation of India लाएगी 700 करोड़ रुपये का IPO, सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसप्रेक्टस:- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 29 सितंबर को अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ अपना मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है। रेलटेल कॉर्पोरेशन सबसे बड़ी न्यूट्रल दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा देने वालों में से एक है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को इससे लगभग 700 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी।रेलटेल श्रेणी1 मिनी-रत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में है। इसका उद्देश्य सरकार की हिस्सेदारी का विनिवेश करना है, इससे कंपनी को प्रस्ताव से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

3.पंद्रह अक्टूबर के बाद खुलेंगे स्कूल, सबसे पहले बुलाए जाएंगे दसवीं और बारहवीं के छात्र; जानिए और क्या है खास:- कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते बंद पड़े स्कूल को पंद्रह अक्टूबर के बाद खोलने की केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद अब इन्हें खोलने की तैयारी तेज हो गई है। फिलहाल इन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। सबसे पहले दसवीं और बारहवीं के छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा। वैसे भी इनकी बोर्ड परीक्षाओं को अब कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में इन्हें स्कूल बुलाकर इनके प्रैक्टिकल सहित बाकी बचे कोर्स को भी पूरा कराया जाएगा। कोरोना संकट के चलते नई कक्षाओं में आने के बाद यह बच्चे अब तक एक भी दिन स्कूल नहीं आए है।

4.CSK vs SRH: IPL 2020 में चेन्नई की लगातार तीसरी हार, अब हैदराबाद ने 7 रन से हराया:- IPL 2020 CSK vs SRH Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत लिया। हैदराबाद ने चेन्नई को रोमांचक मैच में 7 रन से हरा दिया। चेन्नई की आइपीएल 2020 में ये तीसरी हार है। चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है।इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रियम गर्ग के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इस तरह चेन्नई के सामने आइपीएल 2020 में दूसरा मैच जीतने के लिए 165 रन का लक्ष्य था, लेकिन धौनी के धुरंधर 20 ओवर खेलकर 157 रन बना पाए। इसी के साथ चेन्नई की टीम लगातार तीसरा मैच हार गई।

5.रामलीला के लिए छह अक्टूबर को होगा भूमि पूजन:- अयोध्या : फिल्म स्टारों से सज्जित  रामनगरी की रामलीला के लिए छह अक्टूबर को सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा छह अक्टूबर को सरयू तट स्थित सुप्रसिद्ध पीठ लक्ष्मणकिला के परिसर में भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भी शामिल होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक के अनुसार यह रामलीला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संस्कृति विभाग के मंत्री नीलकंठ तिवारी और अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से हो रही है और रामलीला की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि भूमिपूजन के लिए श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका से जल व मिट्टी आ रही है। दिल्ली और मुंबई में रामनगरी की रामलीला का रिहर्सल भी चल रहा है। रामलीला 17 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी होंगे। रामलीला में विभीषण की भूमिका रिहर्सल कर रहे राकेश बेदी ने बताया कि अयोध्या की रामलीला बहुत भव्य और बहुत अछ्वुत होगी। रामलीला में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद और एक अन्य सांसद एवं फिल्म स्टार रविकिशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे।

6.LIVE Atal Tunnel Inauguration: पीएम मोदी मनाली पहुंचे, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग करेंगे लोकार्पित:- बस कुछ घंटों का इंतजार और आज अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ बजे मनाली पहुंचे। पीएम मोदी के हेलिकॉप्‍टर सासे हेलीपैड पर लैंड किया। इसके बाद वह अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर पहुंचेंगे। सुबह दस बजे पीएम मोदी दस हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का लोकार्पण करेंगे।

7.वित्त मंत्रालय 16 अक्टूबर से शुरू करेगा बजट तैयार करने की प्रक्रिया:- वित्त मंत्रालय 2021-22 के लिये बजट बनाने की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू करेगा। गुरुवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा बजट होगा। बजट में कोविड-19 संकट के कारण आर्थिक वृद्धि में गिरावट और राजस्व संग्रह में कमी जैसे मसलों से निपटने के उपाय करने होंगे। आर्थिक मामलों के विभाग के बजट इकाई के बजट परिपत्र (2021-22) के अनुसार, ‘बजट पूर्व/संशोधित अनुमान (आरई) को लेकर बैठकें 16 अक्टूबर, 2020 से शुरू होंगी।’ सर्कुलर में कहा गया है कि सभी वित्तीय सलाहकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिशिष्ट एक से सात में शामिल इन बैठकों से संबंधित सभी जरूरी ब्योरा यूबीआईएस (केंद्रीय बजट सूचना प्रणाली) के आरई मोड्यूल में शामिल किया जाए।

8.Aadhar Card Download: आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका:- देश में किसी भी व्यक्ति को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं कई तरह की सेवाओं के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसलिए ये सबके लिए जरूरी है, ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप परेशान न हों। आप कुछ प्रोसेस पूरा करके कुछ मिनटों में अपने Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर्स और इसके लिए पंजीयन कराने वालों को डिजिटल प्रति डाउनलोड करने की सुविधा देता है। जो आधार आप डाउनलोड करेंगे वह भी डाक से प्राप्त आधार की तरह ही वैध होता है।