ONE LINER CURRENT AFFAIRS

0
97

1. पीएम मोदी को हाल ही में किस देश ने अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया है- मिस्र 

2. भारत के किस गायक-संगीतकार को बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है- शंकर महादेवन

3. भारत में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से किसने 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मंजूर किये है- वर्ल्ड बैंक

4. वनडे क्रिकेट में लगातार तीन वनडे में पांच विकेट का हॉल लेने वाले पहले स्पिनर कौन बने है- वानिंदु हसरंगा

5. ग्रीस में किस राजनेता ने पीएम के रूप में दूसरे कार्यकाल का चुनाव जीता है- क्यारीकोस मित्सोटाकिस 

6. हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे चुना गया है- रोहित जावा

7. केन्द्रीय खेल मंत्री ने किस शहर में अत्याधुनिक बीएसएफ हॉकी टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन किया- जालंधर (पंजाब)

8. एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस पड़ोसी देश को रेलवे लाइन सुधार के लिए 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान करेगा- बांग्लादेश  

9. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत तीसरी G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की जा रही है-ऋषिकेश (उत्तराखंड)