रहाणे के सामने अपने घर में फेल हुए रोहित, राजस्थान 7 विकेट से जीता

0
175

CURRENT GK

 

1.श्री गडकरी पंजाब में दो राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन करेंगे एवं एक राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास करेंगे :-

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी पंजाब में अपग्रेड किए गए 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-15 अमृतसर से भटिंडा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 64 जिरकपुर से भटिंडा का उद्घाटन करेंगे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग –144 बी परियोजना के 2 लेन वाली मुनक-झाकाल-बुधलाना खंड का शिलान्यास करेंगे।

175 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग –15 खंड 2893 करोड़ रुपये की लागत से 24 महीनों में पूरा हुआ है। इससे यात्रियों को लाभ पहुंचेगा क्योंकि अब अमृतसर से भटिंडा की यात्रा में केवल दो ही घंटे लगेंगे।

 

2.पाकिस्तालन के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने स्वीरकार किया कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए उनके देश के आतंकवादी जिम्मेवदार थे :-

Image result for PM Nawaz Sharifपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने स्वीकार किया है कि 2008 के मुम्बई आतंकी हमलों में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी शामिल थे। इन हमलों में एक सौ साठ लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के अख़बार डॉन के साथ भेंट में श्री शरीफ ने पाकिस्तान के गैर-सरकारी तत्वों के सीमा पार भेजकर मुम्बई में लोगों की हत्या करने की अपने देश की नीति पर सवाल उठाया।

श्री शरीफ का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान, भारत के इस आरोप का लगातार खंडन करता रहा है कि मुम्बई हमले पाकिस्तान प्रायोजित थे।श्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है।

 

3.थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पांच दिवसीय कोलंबो यात्रा पर :-

थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पांच दिन की यात्रा पर रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो हैं। इस यात्रा के दौरान जनरल रावत श्रीलंका के राष्ट्रतपति मैत्रीपाला सिरीसेना, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे और सैन्य प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। भारत, श्रीलंका की सेना के दो हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जनरल रावत इस संबंध को और अधिक मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे।

 

4.मंगल ग्रह पर स्वचालित हेलीकॉप्टर भेजेगी नासा :-

Image result for NASAअमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जुलाई 2020 में लांच किए जा रहे मंगल ग्रह मिशन के साथ एक स्वचालित हेलीकॉप्टर भी भेजेगी। 1.8 किलोग्राम का यह हेलीकॉप्टर पड़ोसी ग्रह पर हवा से भारी वाहनों की क्षमता और व्यवहारिकता को प्रदर्शित करेगा। नासा के जेट प्रोपल्शन लैब में बनाए गए हेलीकॉप्टर का आकार सॉफ्ट बॉल के बराबर है। इसके ब्लेड लाल ग्रह पर धरती से 10 गुना अधिक यानी प्रत्येक मिनट में तीन हजार चक्कर लगाएंगे।

इसके लांच से अमेरिका दूसरे ग्रह पर हेलीकॉप्टर भेजने वाला पहला देश बन जाएगा। इसमें बैटरी चार्ज करने और रात में होने वाली ठंड के दौरान वाहन को गर्म रखने के लिए सोलर सेल लगाए गए हैं। धरती पर हेलीकॉप्टर 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं। लेकिन मंगल ग्रह का वायुमंडल पृथ्वी का केवल एक फीसद है इसलिए वहां पहुंचते ही यह धरती के एक लाख फीट के बराबर ऊंचाई पर उड़ेगा। फरवरी 2021 में रोवर के साथ लैंड करने पर हेलीकॉप्टर को एक उचित स्थान पर तैनात कर दिया जाएगा। बैटरी चार्ज होने के बाद धरती पर बैठे वैज्ञानिक कमांड देंगे और इतिहास में पहली बार किसी अन्य ग्रह पर एक स्वचालित हेलीकॉप्टर उड़ेगा। 30 दिन के फ्लाइट टेस्ट के दौरान पांच बार यह हेलीकॉप्टर करीब 100 मीटर और 90 सेकेंड तक की उड़ान भरेगा। मालूम हो कि मंगल ग्रह का 2020 मिशन फ्लोरिडा के केप कानावेरल एयर फोर्स स्टेशन से एटलस वी रॉकेट पर लांच होगा।

 

5.ओरिएंटल बैंक का घाटा 1,650 करोड़ पहुंचा :-

Image result for Oriental Bankसार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का शुद्ध घाटा मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 1,650.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,218.01 करोड़ रुपये था।1शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 4,689.12 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह 5,093.84 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल फंसा कर्ज यानी ग्रॉस एनपीए उसके सकल ऋण के 17.63 फीसद पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 13.73 फीसद था।

 

6.भारतीय सेना को अब नहीं होगी गोला-बारूद की कमी, 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी :-

Image result for भारतीय सेनावर्षो के विचार-विमर्श के बाद सेना ने 15 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है। इसके तहत सेना के अहम हथियारों और टैंकों के लिए स्वेदशी गोला-बारूद निर्मित किया जाएगा। इससे न सिर्फ आयात में होने वाले विलंब से छुटकारा मिल जाएगा, बल्कि गोला-बारूद के घटते भंडार की समस्या का भी निदान हो जाएगा।

 

7.अब गरीब मरीजों का मुफ्त में होगा इलाज और मुफ्त में ही अस्पताल से घर पहुंचाएगी सरकार :-

Image result for गरीब मरीजों का मुफ्त में होगा इलाजआयुष्मान भारत के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के साथ-साथ मरीजों को अस्पताल से घर छोड़ने का भी पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। यही नहीं, इसमें मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के पहले और बाद के इलाज के सारे खर्च भी सरकार ही उठाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी गरीब को पुरानी बीमारी का हवाला देकर मुफ्त इलाज से वंचित नहीं किया जा सकेगा।

 

8.ब्रिटेन: अमीरों की सूची में हिंदुजा बंधु दूसरे स्थान पर, लिस्ट में 48 भारतीय शामिल, जानिए कौन है टॉप पर :-

हिंदुजा बंधुओं के सिर से सबसे अमीर ब्रिटिश होने का ताज छिन गया है। ब्रिटेन के उद्यमी जिम रैटक्लिफ ने उन्हें दूसरे पायदान पर धकेलते हुए ब्रिटेन के अमीरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। हिंदुजा बंधु 2017 में इस सूची में पहले स्थान पर थे।

संडे टाइम्स की ओर से जारी 2018 के ब्रिटिश अमीरों की सूची के मुताबिक, रैटक्लिफ की कुल संपत्ति 21.05 अरब पौंड है। दूसरे स्थान पर रहे हिंदुजा बंधुओं की कुल संपत्ति 20.64 अरब पौंड आंकी गई। रैटक्लिफ पिछले साल 18वें स्थान पर थे। इस साल 15.26 अरब पौंड के साथ सूची में तीसरे स्थान पर ब्रिटिश अमेरिकी मीडिया दिग्गज सर लेन ब्लावातनिक रहे। चौथे स्थान भारतीय मूल के उद्यमी बंधु डेविड और सिमोन रूबन रहे। उनकी संपत्ति 15.09 अरब पौंड है। पिछले साल चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय मूल के इस्पात उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल इस साल पांचवें स्थान पर खिसक गए। उनकी कुल संपत्ति 14.66 अरब पौंड आंकी गई।

 

9.28 हजार मील की रफ्तार से 15 मई की रात को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड :-

Image result for Asteroid 2010 WC 9तरिक्ष में भ्रमण कर रहा एस्टेरॉयड 2010 डब्ल्यूसी 9′ 15 मई [ मंगलवार ] रात 11.05 बजे पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। 130 मीटर लंबा यह चट्टानी क्षुद्र ग्रह पृथ्वी से करीब 126 मील की दूरी से होकर गुजरेगा।

15 मई को धरती से सिर्फ 126 मील की होगी दूरी

चिंता में डालने वाली बात यह है कि 300 साल बाद आ रहा यह एस्टेरॉयड पहली बार पृथ्वी के इतने करीब से गुजरेगा। जिस समय यह पृथ्वी के करीब से गुजरेगा उस समय इसकी रफ्तार 28,000 मील प्रति घंटे से ज्यादा की होगी। यह जानकारी अंतरिक्ष पर कार्य करने वाली वेबसाइट वीकफैक्ट्स डॉट कॉम ने दी है।

 

10.रहाणे के सामने अपने घर में फेल हुए रोहित, राजस्थान 7 विकेट से जीता :-

Image result for रहाणेआइपीएल 2018 के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में रोहित की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी लेकिन रहाणे के सामने उनकी एक नहीं चली और मुंबई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।