DAILY CURRENT G.K
1.कॉमनवेल्थ के मंच पर भारत उठाएगा आतंकवाद का मुद्दा :-
भारत कॉमनवेल्थ के मंच पर भी अब आतंकवाद को प्रश्रय देने और आतंकवादियों की आनलाइन भर्ती का मुद्दा उठाएगा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बहामा में होने वाले कॉमनवेल्थ देशों के कानून मंत्रियों के सम्मेलन में हिसंक होते जा रहे अतिवादी गुटों का मुद्दा उठाएंगे।प्रसाद इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 16 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में प्रसाद डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और डिजिटल समावेश की महत्ता और इस क्षेत्र में भारत में होने वाले प्रयासों पर भी बात करेंगे। इस संबंध में प्रसाद जनधन खातों का उदाहरण देकर वित्तीय समावेश की दिशा में उठाये गए भारत सरकार के कदमों का ब्यौरा भी पेश करेंगे। जनधन खातों, आधार और मोबाइल के संयोजन से भारत में सब्सिडी को सीधे खातों में ट्रांसफर करने के लाभ का भारतीय अनुभव भी साझा करेंगे। ऐसा करके सरकार न केवल 58000 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी चोरी रोकने में सफल रही है बल्कि बिचौलियों को भी खत्म किया जा सका है।
India will take on terrorism issue on Commonwealth :-
India will also raise the issue of promotion of terrorism and online recruitment of terrorists on the Commonwealth platform. Law Minister Ravi Shankar Prasad will raise the issue of extremist groups who are getting scared at the Conference of Law Ministers of the Commonwealth countries in Bahamas.
Prasad will lead the Indian delegation to this conference. In this conference that runs from October 16 to 19, Prasad will also discuss the importance of Digital India program and Digital Inclusion and efforts made in India in this field. In this regard, Prasad will also present the details of the steps taken by the Government of India towards financial inclusion by giving examples of Jananan accounts. With the combination of Jananan accounts, Aadhaar and Mobile, you will also share the Indian experience of the benefits of transferring subsidy directly into accounts. By doing so, the government has not only managed to prevent the subsidy of more than Rs. 58,000 crores, but the middlemen have also been eliminated.
2.रेलवे ने वसूली एक कंकड़ की कीमत एक लाख, जानिए पूरा मामला :-
पटना [जेएनएन]। हाल में कैग ने ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन को काफी घटिया बताया था। इसके बाद पिछले दो माह से लगातार ट्रेनों के पैंट्रीकार प्रबंधन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना से हावड़ा जाने वाली 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस के सी-1 कोच में यात्रा कर रहे सौरभ वर्मा को पैंट्री कार में तैयार एवं वेंडर द्वारा बेचे गए कटलेट में एक बड़ा कंकड़ मिल गया। वह पीएनआर 6306871890 से सी-1 कोच के 25 एवं 26 नंबर बर्थ पर परिवार के साथ यात्रा कर रहा था। वह गर्दनीबाग के अलकापुरी का रहने वाला है। उसने कंकड़ मिलने की शिकायत पैंट्रीकार प्रबंधन से की। कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने आइआरसीटीसी की शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करा दी। इस शिकायत की कॉपी रेल मंत्री को ट्वीट कर दी।रेलमंत्री ने तत्काल दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को इस मामले की जांच का आदेश दिया। अभी ट्रेन झाझा भी नहीं पहुंची थी कि कैटरिंग निरीक्षक डॉ. विकास कुमार को इसकी जांच के लिए बोल दिया गया। विकास ने तत्काल झाझा जाकर मामले की जांच की और शिकायतकर्ता के साथ ही अन्य यात्रियों से भी जानकारी ली।पैंट्रीकार प्रबंधन ने भी कटलेट में पत्थर मिलने की बात स्वीकार की। इसके बाद पैंट्रीकार इंस्पेक्टर डॉ. विकास ने बेंगलुरु की कंपनी मेसर्स गोल्डन कैटरर्स पर एक लाख रुपये जुर्माना किया। इसके साथ ही इस जुर्माने पर प्रबंधन से 14 फीसद जीएसटी भी वसूला जाएगा।
Railways recover one pebble worth one lakh, know complete case :-
Patna [JnN]. Recently, the CAG had described the food served in trains as poor. After this, the campaign against the training of pantry management of trains has been continuously since last two months. In the same sequence, Saurabh Verma, traveling in the 12024 Janshatabdi Express from CST to the Howrah in Patna, got a big pebble in a pantry car and a cutlet sold by the vendor. He was traveling with family from PNR 6306871890 to 25 and 26 number of C-1 coaches. He is a resident of the village of Alkapuri in Gardanibagh. He complained to the Pantrykar management to find pebbles. If there is no action, he has filed a complaint in the IRCTC’s complaint book. The copy of this complaint has been tweeted to the Railway Minister.The Railway Minister immediately ordered the Divisional Commerce Manager of Danapur to investigate the matter. Train Zzza had not reached that catering inspector Dr. Vikas Kumar was asked to investigate it. The development promptly examined the matter after going to the spot and took information from complainants as well as other passengers. Pantryarakar management also accepted the idea of getting stones in cutlet. After this, Pantryer Inspector Dr. Vikas fined one lakh rupees on the Bangalore-based M / s Golden Caterers. Simultaneously, the penalty will also be charged 14 percent GST from the management.
3.चीन से निपटने के लिए अब भारत ने उठाया ये बड़ा कदम :-
रक्षा मंत्रालय ने करीब 4000 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर बुनियादी ढांचा को मजबूत करने का फैसला लिया है। सेना के कमांडरों के कांफ्रेंस में डोकलाम में दो महीने से ज्यादा समय तक चले विवाद को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।सरकारी सूत्रों ने बताया कि कांफ्रेंस में डोकलाम में चीन के साथ चली तनातनी के अलावा उत्तरी सीमा पर सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों पर भी विचार किया गया।स्टाफ ड्यूटी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विजय सिंह ने सम्मेलन के परिणामों की जानकारी दी। इसमें रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तरी सेक्टर में सड़क निर्माण गतिविधि की दिशा में गहराई से विचार करने का फैसला लिया गया।सिंह ने कहा कि कमांडरों ने मौजूदा क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ सांगठनिक बदलाव पर विचार किया। सोमवार से एक सप्ताह तक चले कांफ्रेंस को थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने संबोधित किया। उन्होंने कमांडरों से हर समय हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा।
This major step taken by India now to tackle China :-
Defense : Ministry of Defense has decided to strengthen infrastructure on the 4000-km long Indo-China border. The decision has been taken keeping in mind the controversy over the two-month-long dispute in Dokalam in the Conference of Army Commanders.Official sources said that apart from the conflict with China in Dokalam in the conference, all possible security challenges were considered on the northern border.Lt Gen Vijay Singh, Director General, Staff Duty informed about the results of the conference. Other than the senior officials of the Ministry of Defense, the other participated. He said that the decision to take a deeper view of the road construction activity in the northern sector was taken.Singh said that the commanders considered some organizational changes to increase existing capacity. Chief of the Army Staff Bipin Rawat addressed the conference that went on for a week from Monday. He asked the commanders to be prepared for every situation at all times.
4.Q2 में रिलायंस को 8097 करोड़ का मुनाफा, जियो को 271 करोड़ का घाटा :-
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने साल दर साल के आधार पर कंसोलिडेटिड नेट प्रोफिट में 12.79 फीसद की बढ़त दर्ज की है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रोफिट 8,097 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है। बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी का नेट प्रोफिट 7179 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी की टेलिकॉन यूनिट रिलायंस जियो ने दूसरी तिमाही में 271 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है।कंपनी की साल दर साल के आधार पर कुल आय 15.89 फीसद बढ़कर 97402 करोड़ रुपये रहा है। जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 84,044 करोड़ रुपये रहा था। आरआईएल का एबिटा मार्जिन दूसरी तिमाही 17.7 फीसद बढ़ा है, जो कि बीते 10 वर्षों का उच्चतम स्तर है।
Reliance’s profits of Rs 8097 crore in Q2, losses of Rs 271 crore to Jio:-
Reliance Industries Limited (RIL) has issued results for the second quarter of fiscal year 2017-18. The company has recorded a consolidated net profit of 12.79 percent on a year-on-year basis. Consolidated Net profits of the company stood at Rs 8,097 crore in the quarter ended September 30. In the same period last year, the company’s net profit stood at Rs 7179 crore. At the same time, the company’s telescope Reliance Jio recorded a loss of Rs 271 crore in the second quarter. The total income on the basis of the company’s year-on-year basis has increased by 15.89 percent to Rs 97402 crore. In the same period of last year, the figure was Rs 84,044 crore. RIL’s Ebitda margin increased 17.7 percent in the second quarter, which is the highest level of the past 10 years.
5.भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मुकाबला रद, सीरीज 1-1 से बराबर
हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मैदान गीला होने की वजह से रद कर दिया गया। हैदराबाद में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। इसकी वजह से आउट फील्ड काफी गीला था। हालांकि ऐसा लग रहा था कि मुकाबला खेला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अंपायर्स ने मैदान का मुआयना पहले सात बजे किया। इसके बाद फैसला किया गया कि कुछ देर के बाद फिर से मैदान का मुआयना किया जाएगा लेकिन दूसरी बार जब अंपायर्स ने मैदान का जायजा लिया तो पाया कि स्थिति में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है और इसके बाद मैच को रद कर दिया गया।
India-Australia third T20 match ends, Series 1-1 equal
Hyderabad The last match of the three T20 matches played between India and Australia was lifted due to wetting. It was raining continuously for several days in Hyderabad. Because of this the outfield was quite wet. Although it seemed that the fight would be played but it did not happen. Ampires first examined the field at seven o’clock. After this, it was decided that the ground will be examined again after some time but for the second time when the umpires took stock of the field, it was found that there was little difference in the situation and after that the match was canceled.
Visit us for Daily Updates :- www.anushkaacademy.com , www.gkindiatoday.com