RAJASTHAN GK

0
2548

 

Q1 संरचनात्मक दृष्टि से अरावली पर्वत श्रंखला किस रचना क्रम में है-

A देहली क्रम में ✔

B चोटियों की पंक्ति के क्रम में

C पर्वत श्रंखला क्रम में

D कोई नहीं

 

Q2 निम्न में से अंतर पर्वतीय मैदान नहीं है-

A ब्यावर

B अजमेर

C पीसांगन

D कपासन✔

 

Q3 राज्य में तश्तरीनुमा बेसिन में बसा हुआ नगर है-

A जयपुर

B जैसलमेर

C उदयपुर ✔

D अजमेर

 

Q4 DA’w जलवायु पाई जाती है-

A बाड़मेर

B मेवात ✔

C मेवाड़

D बांसवाड़ा

 

Q5  राजस्थान में रेलवे ट्रेनिंग स्कूल कहां है –

A जोधपुर

B बीकानेर

C उदयपुर ✔

D जयपुर

 

Q6 राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज जैसे जिप्सम, रॉक फास्फेट और पाइराड किस निर्माण में आवश्यक है-

A संगमरमर

B रासायनिक उर्वरक✔

C लिग्नाइट

D हरसौठ

 

Q7 पलाना किसके लिए प्रसिद्ध है-

A रॉक फास्फेट

B फ्लोराइड उत्पादन

C कोयला ✔

D सीसा जस्ता

 

Q8 राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत ग्रह स्थित है-

A रावतभाटा में

B सूरतगढ़ में

C छबड़ा व  सूरतगढ़ में ✔

D अंता में

 

Q9 राजस्थान का पहला गिरल लिग्नाइट थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थित है –

A बाड़मेर ✔

B जोधपुर

C जैसलमेर

D उदयपुर

 

Q10 राजस्थान का धातु नगर कहलाता है-

A निंबाहेड़ा

B नागौर ✔

C भीलवाड़ा

D भरतपुर

 

Q11 स्पेशल कंपोनेंट प्लान विकास से संबंधित है –

A अनुसूचित जाति के ✔

B अनुसूचित जनजाति के

C सभी के विकास के लिए

D A व B दोनों

 

Q12 निम्न पंक्ति किस के लिए प्रसिद्ध है -चुंडावत मांगी सैनाणी, सिर काट दे दियो क्षत्राणी

A सहल कंवर ✔

B जोधाबाई

C कर्मावती

D पन्नाधाय

 

Q13 ब्रिटिश काल में पहली नगरपालिका स्थापित हुई-

A अाबू✔

B अलवर

C कोटा

D जयपुर

 

Q14 नृत्य जो केवल पुरुषो द्वारा किया जाता है –

A घूमर

B कच्छी घोड़ी ✔

C तेरहताली

D कत्थक

 

Q15 निम्नांकित में से कौन सा स्मारक 2010 वर्ष में विश्व धरोहर में सम्मिलित कर लिया गया-

A हवा महल जयपुर

B वेधशाला जयपुर✔

C कुंभलगढ़ दुर्ग कुंभलगढ़

D मेहरानगढ़ जोधपुर

 

Q16 राजस्थान के दक्षिण में होकर गुजरती है

A कर्क रेखा ✔

B विषुवत रेखा

C A व

D कोई नहीं

 

Q17 जयसमंद झील के पश्चिम में पठार स्थित है

A मालवा का पठार

B गोगुंदा पठार

C हाड़ौती पठार

D भोमट का पठार✔

 

Q18 हाडोती के पठार में राजस्थान का कौनसा क्षेत्र सम्मिलित किया जाता है

A दक्षिणी पूर्वी ✔

B उत्तरी पश्चिमी

C दक्षिणी उत्तरी पूर्वी

D पूर्वी पश्चिमी

 

Q19 राजस्थान में कौन सी जलवायु नहीं पाई जाती है

A ध्रुवीय✔

B शुष्क

C अर्ध शुष्क

D आद्र

 

Q20 अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है

A बांडी✔

B चंबल

C माही

D गंगा

 

Q21 राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन होता है

A लूणकरणसर ✔

B श्रीगंगानगर

C  उदयपुर

D भीलवाड़ा

 

Q22 दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा केंद्र का निर्माण कहां किया जा रहा है

A जोधपुर ✔

B बाड़मेर

C जैसलमेर

D बीकानेर

 

Q23 हिंदुस्तान सांभर साल्ट  जिसके द्वारा संचालित है वह है

A राज्य सरकार

B केंद्रीय सरकार ✔

C हिंदुस्तान लिमिटेड

D उपरोक्त सभी

 

Q24 बसंतगढ़ शिलालेख किस वंश से संबंधित है

A राजपूत वंश

B चावड़ा ✔

C मुगल वंश

D कोई नहीं

 

Q25 महाराणा राज सिंह का शासन काल था

A 1652 ई. से 1680 ई.✔

B 1625ई. 1652 ई.

C 1650 ई.से 1682ई.

D 1620ई. से 1635ई.

 

Q26 विजय स्तंभ पर किसकी मूर्ति बनी हुई है

A विष्णु जी की ✔

B शिवजी की

C गणेश जी की

D माता जी की

 

Q27 लव-कुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है

A विमल शाह

B सीताबाड़ी✔

C कोणार्क मंदिर

D अयोध्या

 

Q28 दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया

A महाराजा मानसिंह

B जगत सिंह

C बप्पा रावल ने

D विमलशाह ✔

 

Q29 सास बहू का मंदिर स्थित है

A उदयपुर में

B नागदा में ✔

C बांसवाड़ा में

D भरतपुर में

 

Q30 भीलो की भाषा में ढेपाड़ा का अर्थ है

A  ओढनी

B तंग धोती ✔

C बजाने वाला यंत्र

D विवाह पर खाया जाने वाला भोजन