राष्‍ट्रपति 20 से 24 मई तक पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे

0
179

CURRENT GK

 

1.राष्‍ट्रपति 20 से 24 मई तक पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे :-

राष्‍ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद 20 से 24 मई, 2018 तक पंजाब (मोहाली) एवं हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। हिमाचल प्रदेश की अपनी यात्रा (मई 20-24) के दौरान महामहिम राष्‍ट्रपति शिमला के निकट मसोब्रा में द रिट्रीट में ठहरेंगे।  

 

2.डॉ. हर्षवर्धन द्वारा आरंभ ‘ग्रीन गुड डीड्स’ को वैश्‍विक मान्‍यता प्राप्‍त हुई :-

Related imageकेंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा करने एवं उत्‍तम रहन-सहन को बढ़ावा देने के लिए आरंभ सामाजिक आंदोलन ग्रीन गुड डीड्स को वैश्‍विक समुदाय द्वारा स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई है। वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में जारी चौथे ब्रिक्‍स मंत्रीस्‍तरीय बैठक में डॉ. हर्षवर्धन ने ब्रिक्‍स देशों से पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए लड़ने हेतु एक सामाजिक आंदोलन के विकास में संयुक्‍त रूप से सहायता करने की अपील की थी।

 

3.प्रधानमंत्री ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया; जम्‍मू एवं कश्‍मीर में पाकल दुल बिजली परियोजना का शिलान्‍यास किया :-

Image result for pmप्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्‍मू एवं कश्‍मीर में किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया एवं पाकल दुल बिजली परियोजना का शिलान्‍यास किया। 1000 मेगावाट क्षमता के साथ पाकल दुल पूरे होने पर जम्‍मू एवं कश्‍मीर की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना होगी। यह जम्‍मू एवं कश्‍मीर में पहली भंडारण परियोजना भी है।

किशनगंगा पनबिजली परियोजना राज्‍य को 13 प्रतिशत की नि:शुल्‍क बिजली उपलब्‍ध कराएगी जो लगभग 133 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के बराबर होगी। इस परियोजना से राज्‍य को अन्‍य लाभ भी होंगे जैसे जम्‍मू एवं कश्‍मीर के लोगों को रोजगार मिलेगा,  राज्‍य में बुनियादी ढांचे का विकास होगा आदि। ऐसा अनुमान है कि निर्माण चरण के दौरान प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रोजगार के माध्‍यम से इस परियोजना में 1850 स्‍थानीय व्‍यक्‍ति शामिल होंगे तथा परिचालन चरण के दौरान 750 स्‍थानीय व्‍यक्‍ति इससे जुड़ेंगे।

 

4.तेल, ईरान और अमेरिका के मुद्दे पर होगी पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्ता :-

Image result for PM Modi and President Putin on the issues of oilप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। यहां पर वह रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ अहम मुद्दों पर वार्ता करेंगे। यह मुलाकात कई लिहाज से बेहद खास है। पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास है क्‍योंकि पुतिन ने चौथी बार राष्‍ट्रपति का कार्यकाल संभालने के बाद खुद पीएम मोदी को रूस की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया था। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात रूस के शहर सोची में होने वाली है। पीएम मोदी यहां पर पुतिन के रिजॉर्ट पर भी जाएंगे। सोचि में ही पुतिन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अमेरिका को लेकर बातचीत की है। बीते दस दिनों में पुतिन यहां पर कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस वर्ष मोदी और पुतिन के बीच यह पहली बैठक होने वाली है। आपको बता दें कि इस वर्ष के आखिर तक राष्‍ट्रपति पुतिन भी भारत की यात्रा पर आएंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले माह चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने इस दौरे के बारे में ट्विट कर जानकारी दी है।

 

5.गुरसोच कौर बनीं न्यूयॉर्क पुलिस की पहली पगड़ीधारी सिख महिला अफसर :-

Image result for New York Police Departmentभारतवंशी गुरसोच कौर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) में सहायक पुलिस अफसर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली पगड़ीधारी सिख महिला बन गई हैं। न्यूयॉर्क पुलिस अकादमी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कौर को यह नियुक्ति मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरसोच की नियुक्ति से अन्य महिलाओं को भी एनवाईपीडी में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी और देश में सिख धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।

 

6.भविष्य की जंग के लिए मानवरहित टैंक, पोत व विमान बनाएगा भारत :-

Image result for Artificial Intelligenceएक महत्वाकांक्षी रक्षा परियोजना के तहत सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के इस्तेमाल पर काम शुरू कर दिया है। परियोजना का मकसद सुरक्षा बलों को मानवरहित टैंक, पोत, विमानों और रोबोटिक हथियारों से लैस करके उनकी सामरिक तैयारियों में इजाफा करना है, ताकि भारतीय थल, वायु और नौसेना को भविष्य की जंग के लिहाज से तैयार किया जा सके। बता दें कि चीन भी अपनी सेना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यापक इस्तेमाल के लिए तेजी से निवेश बढ़ा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कुशल मशीनों के निर्माण से जुड़े कंप्यूटर विज्ञान का क्षेत्र है।

 

7.भारत दुनिया का छठा सबसे धनी देश, जाने टॉप 5 में कौन-कौन शामिल :-

Image result for India is the sixth richest country in the world8,230 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत दुनिया का छठा अमीर देश है, जबकि वैश्विक स्तर पर अमेरिका को सबसे अमीर देश का रुतबा हासिल हुआ है। यह जानकारी अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वैल्थ माइग्रेशन रिव्यू के जरिए सामने आई है। इसमें किसी देश के हर व्यक्ति की कुल निजी संपत्ति को आधार माना गया है। इसमें उनकी सभी संपत्तियों (संपत्ति, नकद, इक्विटी, व्यवसायिक हित) को शामिल किया गया हैं।

अगर टॉप 5 अमीर देशों की बात करें तो अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। इसके बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चीन दूसरे और 19,522 अरब डॉलर के साथ जापान तीसरे स्थान पर है। इसके बाद चौथे नंबर पर ब्रिटेन आता है जिसकी कुल संपत्ति 9,919 अरब डॉलर है, पांचवें नंबर पर जर्मनी को जगह मिली है जिसकी कुल संपत्ति 9,660 अरब डॉलर है।

 

8.आशा भोसले को पश्चिम बंगाल सरकार करेगी सम्मानित :-

Image result for Asha Bhosale to be honored by West Bengal governmentबॉलीवुड की मशहूर गायिका सुर साम्राज्ञी आशा भोसले को एक और सम्मान मिलने वाला है। आशा भोसले को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 21 मई को ‘बंगविभूषण’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 

फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध पाश्वगायिका आशा भोसले को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 21 जून को होने वाले गरिमामय आयोजन के दौरान यह सम्मान आशा भोसले को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर आशा भोसले ने ट्विट करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। 

 

9.कान फिल्‍मोत्‍सव में जापानी पारिवारिक फिल्‍म शॉपलिफ्टर्स को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पाल्म-दौर पुरस्‍कार :-

Image result for Best Film Phelp-Round Award for Japanese Family Film Shoplifters at Cannes Film Festivalकान फिल्मोत्सव में जापानी पारिवारिक फिल्म शॉपलिफ्टर्स को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के प्रतिष्ठित पुरस्कार पाल्म-दौर मिला है। पोलैंड के पॉवेल पॉलीकोवस्की Pawel Pawlikowski को कोल्ड वार के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। इटली के अभिनेता मार्चेलो फोन्ते को फिल्म डॉगमैन में उत्कृष्ट अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। फ्रांसीसी-स्विस ज्यॉ लुक गोदार्द को फिल्म इमेज बुक के लिए विशेष पाल्म दौर पुरस्कार दिया गया है।

 

10.पाकल दुल पनबिजली परियोजना से जम्मू कश्मीर को मिलेगी 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली :-

जम्मू कश्मीर में किश्तवार जिले में चेनाब नदी की सहायक मारूसदर नदी पर प्रस्तावित 1,000 मेगावाट क्षमता की पाकल दुल पनबिजली परियोजना से राज्य को 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली मिलेगी। परियोजना 66 महीने में पूरी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावित पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिये आधारशिला रखी।

बिजली मंत्रालय के आज यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकुल दुल परियोजना के लिये सभी प्रकार की मंजूरी हासिल कर ली गयी है। इससे सालाना 333.02 करोड़ यूनिट बिजली पैदा करने का लक्ष्य है। परियोजना पर कुल लागत 8,112.12 करोड़ रुपये अनुमानित है। यह न केवल राज्य की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना है बल्कि पहली स्टोरेज इकाई भी है। इस पनबिजली परियोजना के 66 महीने में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इससे निर्माण चरण में 3,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं परिचालन चरण में 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।