Rules to be made in relation to raising 25% of capital from corporate bonds till September: SEBI

0
128

DAILY CURRENT GK

 

1.दक्षिण अफ्रीका में राजनीतिक गतिरोध गहराया :-

राष्ट्रपति जैकब जुमा के संभावित रूप से पद छोड़ने के मामले में बातचीत में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद दक्षिण अफ्रीका में शनिवार को राजनीतिक गतिरोध और गहरा हो गया है। इस बीच, जुमा की अपनी ही पार्टी ने उन्हें त्यागपत्र देने के लिए कहा है। प्रेसीडेंट इन वेटिंग सिरिल रामाफोसा और सत्तारूढ पार्टी एएनसी ने कहा है कि बातचीत कुछ दिन के भीतर समाप्त हो जानी चाहिए। लेकिन, इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी कि जुमा को कैसे सत्ता से हटाया जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका में जारी इस गतिरोध के कारण राजनीतिक संकट गहरा गया है। इससे पहले इस हफ्ते कई सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये। जुमा ने सप्ताहांत के अपने सारे काम निपटा दिये हैं, लेकिन उप राष्ट्रपति रामाफोसा नेल्सन मंडेला के जन्म लेने के 100 साल पूरा होने के मौके पर एक साल तक चलनेवाले समारोह की शुरुआत करने के लिए शहर में रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे। 11 फरवरी को नेल्सल मंडेला को जेल से रिहा किया गया था। वह 1990 में जेल से रिहा हुए थे। 

 

The political deadlock in South Africa deepened :-

The political deadlock in South Africa has deepened on Saturday after no solution was reached in the matter of President Jacob Zuma’s decision to step down. Meanwhile, Zuma’s own party has asked them to resign. President in Waiting Cyril Ramphosa and ruling party ANC have said that the conversation should end within a few days. 

However, no detailed information was given about how Zuma would be removed from power. Due to the stalemate in South Africa, political crisis has deepened. Earlier this year several public shows were canceled. Zuma has dealt with all the weekend work, But Vice President Ramaposa will address a rally Sunday in the city to start a year-long festival on the occasion of 100 years of Nelson Mandela’s birth.

 

2.इजरायल का लड़ाकू विमान सीरिया ने मार गिराया :-

सीरिया के आकाश में शनिवार को इजरायली एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया गया। विमान के पायलट की जान बच गई है और वह सुरक्षित है। यह विमान ईरानी ड्रोन के संचालन केंद्र को नष्ट करने के मकसद से सीरिया सीमा के भीतर गया था, तभी उस पर एंटी एयरक्राफ्ट गन से फायर हुआ। इजरायली सेना के प्रवक्ता के अनुसार इजरायल की सीमा में घुसे ईरानी ड्रोन को जब पकड़ा गया तो पता चला कि उसका संचालन सीरिया से हो रहा था।

इसके बाद संचालन केंद्र नष्ट करने के लिए इजरायली विमान सीरिया की सीमा के भीतर घुसा था। हमले से ध्वस्त हुए विमान का मलबा इजरायली सेना ने दिखाया है। सीरिया में गृह युद्ध के आठ साल के समय में पहली बार इजरायली लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने की घटना हुई है। सीरियाई मीडिया के अनुसार देश के सैन्य ठिकाने पर हमले के लिए आए इजरायली विमान को मार गिराया गया है।

दावा किया गया है कि जवाबी हमले में एक से ज्यादा विमानों को नुकसान हुआ है। मंगलवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया से लगी सीमा का दौरा करके इजरायल के धैर्य की परीक्षा न लेने की चेतावनी दी थी। उल्लेखनीय है कि सीरिया में ईरान और चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में लड़ रहे हैं। ये दोनों ही इजरायल के खिलाफ हैं। इसलिए सीमा पर जब-तब टकराव होता रहता है।

 

Israeli fighter plane kills Syria :-

Israeli F-16 fighter aircraft were killed in Syria’s sky Saturday The pilot’s life has survived and he is safe. This aircraft went under the Syrian border to destroy the Operation Center of the Iranian drone, Only then was it fired from anti-aircraft guns. 

According to an Israeli military spokesman, when the Iranian drone who was crossing the Israeli border was caught, it was discovered that it was operating from Syria. After this, the Israeli aircraft had to enter the Syrian border to destroy the operations center. The debris of the plane, which was destroyed by the attack, has been shown by the Israeli army. For the first time in eight years of civil war in Syria, an Israeli fighter plane has been killed. 

According to the Syrian media, the Israeli aircraft has come down to attack the country’s military base. It has been claimed that more than one plane has been damaged in the counter-attack. On Tuesday, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu had warned not to take a test of Israel’s patience by visiting the border with Syria. 

It is notable that Iran and extremist organizations in Syria, Hezbollah, are fighting in favor of President Bashar al-Assad. Both of them Are against Israel. Therefore, there is a confrontation on the boundary.

 

3.श्रीलंका सरकार ने मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 113 भारतीय मछुआरों को रिहा करने का निर्णय लिया :-

श्रीलंका सरकार ने हाल के महीनों में अपने समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार एक सौ 13 भारतीय मछुआरों को रिहा करने का निर्णय लिया है। तीन मछुआरों को उनके निकट संबंधी की मौत के कारण कल रिहा कर स्वदेश भेज दिया गया।

भारतीय मछुआरों की रिहाई के लिए कोलंबो स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त कई हफ्तों से प्रयासरत था। कुल एक सौ 40 भारतीय मछुआरे श्रीलंका की जेलों में हैं जिसमें एक सौ 13 की रिहाई का  निर्णय हुआ। इन मछुआरों को सोमवार तक जेल से रिहा किया जाएगा और भारत वापस जाने में दो तीन दिन की प्रक्रिया और लगेगी। श्रीलंका सरकार मछुआरों को समय-समय पर मानवीय आधार पर रिहा करती रही है और नवासी मछुआरों को दिसंबर में रिहा किया गया थालेकिन नौकाओं को जल्‍दी नहीं छोड़ा जाता और एक सौ 70 से ज्‍यादा नौकाएं श्रीलंका सरकार के कब्‍जे में हैं।

 

Sri Lankan government decides to release 113 Indian fishermen arrested for fishing :-

The Sri Lankan government has decided to release one hundred and 13 Indian fishermen arrested for fishing in their maritime area in recent months. Three fishermen were released yesterday due to the death of their near relative and were sent home.

For the release of Indian fishermen, the Indian High Commissioner in Colombo was trying for several weeks. A total of 1,40,000 Indian fishermen are in Sri Lanka prisons, in which one hundred and 13 is to be decided. 

These fishermen will be released from jail till Monday and the process of going back to India will take two to three days. The Sri Lankan government has been releasing fishermen on humanitarian grounds from time to time and the resident fishermen were released in December , but the boats were not hurried and more than one hundred 70 boats are in the possession of the Sri Lankan government.

 

4.देश का फॉरेक्‍स रिजर्व पहली बार 420 अरब डॉलर के पार :-

देश के फॉरेक्‍स रिजर्व में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। 2 फरवरी को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्‍स रिजर्व 421.91 अरब डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब फॉरेक्‍स रिजर्व (विदेशी मुद्रा भंडार) 420 अरब डॉलर के पार पहुंचा है। इससे पहले 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 3 अरब डॉलर बढ़कर 417.79 अरब डॉलर पर रहा था।

बीते सप्ताह में इसमें 4.13 अरब डॉलर की वृद्धि हुई जो दो महीने की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। गत 2 फरवरी को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्‍स रिजर्व बढ़ने का प्रमुख कारण इसके सबसे बड़े घटक फॉरेन करंसी एसेट्स का 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 396.77 अरब डॉलर पर पहुंचना रहा है।

इसके साथ ही गोल्‍ड रिजर्व भी 1.09 अरब डॉलर की मजबूत वृद्धि के साथ 21.51 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 43 लाख डॉलर बढ़कर 2.08 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 32 लाख डॉलर बढ़कर 1.55 अरब डॉलर पर रहा।

 

India’s forex reserves cross $ 420 billion for the first time :-

The country’s forex reserves registered for the eighth consecutive week. Forex reserves reached the record level of $ 421.91 billion in the week ending February 2. This is the first time that the Forex Reserve (Foreign Exchange Reserves) has reached $ 420 billion. 

Earlier this week, it was $ 3 billion at $ 417.79 billion in the week ended January 26. In the past week, it increased by $ 4.13 billion, the biggest increase for two months. 

The main reason for the rise in forex reserves in the week ending on February 2, the biggest component of its foreign currency assets is $ 3.03 billion to reach $ 396.77 billion. At the same time, the Gold Reserve reached $ 21.51 billion with a strong growth of $ 1.09 billion. In the weeks leading up to the IMF, the reserve fund increased by $ 43 million to $ 2.08 billion and special drawing rights increased $ 3.2 million to $ 1.55 billion.

 

5.अप्रैल से पूरे देश में शुरू होगी इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक की सेवा :-

इंडिया पोस्ट मनी (आईपीपीबी) इस साल अप्रैल से देश भर में काम करना शुरु कर देगा। भारतीय डाक विभाग ने एक बयान में बताया कि आईपीपीबी का विस्तार कार्यक्रम जारी है और अप्रैल 2018 से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा। देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों से इस बैंक की सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा।

डाकघर की शाखाओं को आईपीपीबी की 650 शाखाओं के नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि एक बार प्रस्तावित विस्तार का काम पूरा हो जाए तो उसके बाद आईपीपीबी देश वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क होगा।

डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों की मदद से यह लोगों को उनके घर तक वित्तीय सेवाएं और डिजिटल भुगतान सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा। यह दूरदराज ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी को वित्तीय सेवाएं देगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2015 में 11 उद्यमों को पेमेंट्स बैंक खोलने की मंजूरी दी थी। 

 

Service from India Post Payments Bank will start in April from all over the country :-

India Post Money (IPPB) will start working across the country from April this year. Indian Post department said in a statement that the extension program of IPPB is in progress and its network will start working in the entire country from April 2018. 

All of the country 1. The services of this bank will be used by 55 lakh post offices. The post office branches will be linked to the IPPB network of 650 branches. It has been stated in the statement that once the proposed extension is completed, then the IPPB country will be the largest network providing financial services. 

With the help of post offices and rural Postal servants, it will be able to deliver these people to financial services and digital payment services to their home. It will provide financial services to remote rural and urban populations. 

 

6.कॉरपोरेट बांड से 25% पूंजी जुटाने के संबंध में सितंबर तक बनेंगे नियम: सेबी :-

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने कॉरपोरेट बांड बाजार को बेहतर समर्थन मिलने की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों के लिए बॉड के जरिए अनिवार्य रूप से 25 प्रतिशत पूंजी जुटाने के बारे में नियमों को सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सेबी निदेशक मंडल और शीर्ष अधिकारियों को संबोधित किए जाने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए त्यागी ने कहा कि छोटे निवेशकों को बाजार की गिरावट से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि वे म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सही कर रहे हैं।

हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि म्यूचुअल फंड के जरिए किया गया निवेश बैंक जमा की तरह जोखिम से पूरी तरह मुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में वैश्विक कारणों से कुछ समय तक उथल-पुथल की स्थिति रह सकती है लेकिन निवेशकों के लिए भारतीय बाजार को लेकर सुरक्षा के संदर्भ में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। 

 

Rules to be made in relation to raising 25% of capital from corporate bonds till September: SEBI :-

Market regulator Securities and Exchange Board of India (Sebi) Chairman Ajay Tyagi today expressed hope that the corporate bond market will get better support.For the listed companies, the rules regarding raising of 25% Will be issued until. 

Talking to reporters after addressing the SEBI Board of Directors and top executives by Finance Minister, Tyagi said that small investors should not be scared of the fall in the market as they are doing right by investing through mutual funds. 

Although, He definitely said that the investment made through a mutual fund is not completely free from the risk like bank deposits. He said that the global market may be in turmoil for some time due to global reasons, but there should be no apprehension in terms of security for investors about the Indian market. Regarding the fears regarding long-term capital gains tax proposed on the income from the shares in the budget, he said that so far, no delegation of investors has been meeting SEBI in this regard. 

Tyagi said, it is wrong to say that it will not have any impact on the Indian market.