TALENT HUNT ANSWER 16/07/2019

0
49

प्रश्‍न 1. 15 जुलाई 2018 को कौन सा दिवस मनाया गया है?
क. शिक्षा दिवस
ख. अध्यापक दिवस
ग. विश्व युवा कौशल दिवस
घ. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: ग. विश्व युवा कौशल दिवस
 15 जुलाई 2018 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व भर में पहली बार विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया है यह जीवन तथा कार्यों में युवा कौशल के महत्व के एजेंडे के साथ मनाया गया है.

 

प्रश्‍न 2. भारत का कौन सा शहर HIV मरीजों के मामले में आठवां शहर है?
क. गोवा
ख. दिल्ली
ग. हैदराबाद
घ. मुंबई

उत्तर: . दिल्ली

 भारत के राजधानी दिल्ली में एचआईवी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक HIV मरीजों के मामले में दिल्ली आठवां शहर है. हालांकि इस घातक बीमारी को रोकने के लिए सरकार कई तरह के जागरुकता अभियान भी चलाती रहती है.

 

प्रश्‍न 3. इनमे से किस महिला खिलाडी ने 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
क. सेरेना विलियम्स
ख. वीनस विलियम्स
ग. एंजेलिक कर्बर
घ. पीवी सिन्धु

उत्तर: ग. एंजेलिक कर्बर
 विश्व की नंबर-10 जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर 24वां ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है.

 

प्रश्‍न 4. इनमे से किस बैंक के अधिकारी 6 दिन की हड़ताल पर जा सकते हैं?
क. आरबीआई
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. केनरा बैंक
घ. आईडीबीआई बैंक

उत्तर: घ. आईडीबीआई बैंक
 आईडीबीआई बैंक के अधिकारी सोमवार से छह दिन की हड़ताल पर जा सकते हैं जिससे आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बैंक के अधिकारियों ने एलआईसी द्वारा बैंक के प्रस्तावित अधिग्रहण और वेतन संबंधी मुद्दों की वजह से हड़ताल की है.

 

प्रश्‍न 5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हिमा दास को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान किया है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. बिहार
घ. असम

उत्तर: घ. असम

 भारतीय एथलीट हिमा दास को ओलंपिक की बेहतरीन तैयारी के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर (खेल) बनाने का एलान किया है. हिमा दास ने फिनलैंड में महिलाओं की 400 मीटर फाइनल रेस में गोल्ड मेडल जीता है.