TALENT HUNT ANSWER 20/06/2019

0
64
  1. किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन 17 जून से 21 जून 2019 के बीच किस शहर में किया जा रहा है?
    a.    दिल्ली
    b.    मुंबई
    c.    जयपुर
    d.    पटना

Answer: b. मुंबई
इस पाँच दिवसीय बैठक में भारत तथा सदस्यन देशों के करीब 300 प्रतिनिधियों के साथ-साथ उद्योग जगत और नागरिक समाज के प्रतिनि‍धि भी हिस्साय लेंगे. भारत, किम्बर्ले प्रक्रिया प्रमाणन योजना के संस्था पक सदस्यों  में से एक है. वर्तमान में किम्बर्ले प्रक्रिया प्रमाणन योजना के 55 सदस्यर 82 देशों का प्रतिनिधित्वस कर रहे हैं. इसमें यूरोपीय संघ के 28 सदस्ये देश भी शामिल हैं.

2. हाल ही में भारत के राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किस अनाज की फसल में एक प्रमुख रोगजनक कवक राइज़ोक्टोनिया सोलानीकी आक्रामकता से जुड़ी आनुवंशिक विविधता को उजागर किया है?
a.    चावल
b.    गेहूं
c.    मटर
d.    मक्का

Answer: a. चावल
राइज़ोक्टोनिया सोलानी कवक की वह प्रजाति है जिससे चावल में शीथ ब्लाइट (Sheath Blight) रोग होता है. शीथ ब्लाइट रोग चावल की फसल की प्रमुख समस्या है जिसके कारण प्रतिवर्ष चावल की फसल में 60 फीसदी तक का नुकसान होता है. इसीलिये स्थायी रूप से इस रोग को नियंत्रित करना एक चुनौती बनी हुई है.

3. किस राज्य में चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है?
a.    झारखंड
b.    उत्तर प्रदेश
c.    बिहार
d.    मध्य प्रदेश

Answer: c. बिहार
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चमकी बुखार के रोकथाम को लेकर अब तक जो भी प्रयास किए जा रहे हैं वो स्थिति को देखते हुए नाकाम साबित हो रहे हैं. चमकी बुखार एक गंभीर बीमारी है. इसका समय रहते इलाज करना चाहिए. यह बीमारी अत्यसधिक गर्मी एवं नमी के मौसम में फैलता है. 1 साल से 15 साल की उम्र के बच्चे. इस बीमारी से ज्यायदा प्रभावित होते हैं.

4. भारतीय क्रिकेट टीम के किस ऑल-राउंडर ने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया?
a.    विजय शंकर
b.    हार्दिक पांड्या
c.    केदार जाधव
d.    रविन्द्र जडेजा

Answer: a. विजय शंकर
विश्व कप इतिहास में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले विजय शंकर तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी ने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके बाद साल 2007 में बरमुडा के मालाची जोन्स ने भारत के रॉबिन उथप्पा को अपनी पहली ही बॉल पर विकेट लेकर उन्हें पवेलियन भेजा था.

5. किस बैंक ने हाल ही में यशोवर्धन बिड़ला को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है?
a.    देना बैंक
b.    एसबीआई बैंक
c.    पंजाब नेशनल बैंक
d.    यूको बैंक

Answer: d. यूको बैंक
यश बिड़ला के ग्रुप की एक कंपनी बिड़ला सूर्या लिमिटेड द्वारा 67 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने के चलते उन्हें डिफॉल्टर घोषित किया गया है. ये लोन 2013 में नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) घोषित किया जा चुका है. नियमों के मुताबिक अगर कोई प्रमोटर विलफुल डिफॉल्टर के रूप में वर्गीकृत कर दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वो जिस भी कंपनी का निदेशक है उसकी फंडिंग के साधनों पर रोक लगा दी जाती है.