TALENT HUNT ANSWER QUIZ 14/06/2019

0
65
  1. किस देश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा को अपने कार्यकाल के दौरान एक लॉटरी योजना शुरू करने के संबंध में दो साल की सजा सुनाई है?
    a.    नेपाल
    b.    चीन
    c.    थाईलैंड
    d.    बांग्लादेश

ANSWER: c. थाईलैंड
विवरण:यह योजना वहां के कानून एवं आधिकारिक नियमों के खिलाफ लाई गई थी. इससे पहले उन्हें एक अन्य मामले में 3 साल की सजा मिली थी. उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान एक ऐसी नीति शुरू करने का दोषी पाया गया जो कि कानून एवं आधिकारिक नियमों का उल्लंघन था. थाकसिन को साल 2006 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद अपदस्थ कर दिया गया था.

 

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है?
    a.    नीति आयोग
    b.    चुनाव आयोग
    c.    योजना आयोग
    d.    इनमें से कोई नहीं

ANSWER: a. नीति आयोग
विवरण:जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार डा. राजीव कुमार को फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि गृहमंत्री अमित शाह पदेन सदस्य होंगे. वी के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र और डा. वी के पॉल नीति आयोग में दोबारा पूर्णकालिक सदस्य बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं. आयोग का गठन एक जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर किया गया था.

 

  1. किस राज्य सरकार ने हाल ही में आपकी बेटीयोजना के तहत स्कूली छात्राओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ा दिया है?
    a.    बिहार सरकार
    b.    गुजरात सरकार
    c.    राजस्थान सरकार
    d.    मध्यप्रदेश सरकार

ANSWER: c. राजस्थान सरकार
विवरण:इस योजना के तहत जो बालिकाएं निर्धनता रेखा के नीचे हैं तथा उनकी माता अथवा पिता या दोनों की मौत हो चुकी है, उन्हें राज्य में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं को 1100 रुपये की जगह 2100 रुपये प्रदान किये जायेंगे. 9वें से 12वीं कक्षा की छात्राओं को 1500 रुपये की जगह 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.

 

  1. हाल ही में मलयालम अभिनेत्री शीला को जे.सी. डेनियल अवार्ड प्रदान किया गया. उन्हें यह सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिय गया है?
    a.    सिनेमा
    b.    खेल जगत
    c.    चिकित्सा
    d.    इनमें से कोई नहीं

ANSWERa. सिनेमा
विवरण:वे अरनमुला पोनम्मा (साल 2005) के बाद इस पुरस्कार को जीतने वाली दूसरी महिला हैं. जे. सी. डेनियल अवार्ड केरल सरकार द्वारा मलयालम सिनेमा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इस पुरस्कार का नाम जे.सी.डेनियल के नाम पर रखा गया है. उन्हें मलयालम सिनेमा की पहली मूक फिल्म बनाने का श्रेय दिया जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को 5 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं.

 

  1. भारत के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्री य मैच खेलने वाले भारतीय फुटबॉलर बन गया हैं?
    a.    अनिरुद्ध थापा
    b.    सुनील छेत्री
    c.    अभिषेक यादव
    d.    रॉबिन सिंह

ANSWER: b. सुनील छेत्री
विवरण:सुनील छेत्री ने भारत के लिए 108वां मैच किंग्स कप में करकाउ के विरुद्ध खेला, हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्री य मैच खेलने का रिकॉर्ड महान फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया के नाम था. बाइचुंग ने देश के लिए 107 मैच खेले हैं.