TALENT HUNT ANSWERS 16/8/2019

0
88

1.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से पहले किस देशभक्ति गीत को रिलीज़ किया गया है?
a. वतन
b. आज़ादी
c. मेरा देश
d. हम साथी

ANSWER: a. वतन
दूरदर्शन द्वारा ‘वतन’ वीडियो गीत तैयार किया गया है. इसे सूचना और प्रसारण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भारत को डेडिकेट किया है. इस गीत के माध्यम से नए इंडिया को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसे जावेद अली ने गाया है.

 

  1. ‘Doodle for Google’ 2019 प्रतियोगिता का पुरस्कार निम्नलिखित में से किसने जीता है?
    a. Arantza Pena Popo
    b. Misty Lawrance
    c. Jane Peterson
    d. Andrew Cornwell

ANSWER: a. Arantza Pena Popo
अमेरिका स्थित जॉर्जिया की Arantza Pena Popo ने Doodle for Google’ 2019 प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता है. उन्हें पुरस्कार के तौर पर तीस हज़ार डॉलर की इनामी राशि और 50,000 डॉलर का टेक्नोलॉजी अवार्ड मिला है. यह प्रतियोगिता हर वर्ष गूगल द्वारा आयोजित की जाती है.

 

  1. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किये जाने के साथ-साथ किस मोबाइल एप्प को भी लॉन्च किया गया है?
    a. स्वच्छ परिवार एप्प
    b. स्वच्छता के साथी एप्प
    c. स्वच्छ निर्माण एप्प
    d. स्वच्छ नगर एप्प

ANSWER: d. स्वच्छ नगर एप्प
स्वच्छ नगर एप्प के माध्यम से आम लोग शहरी नगर निकायों को घर का कचरा दे सकेंगे. इस एप्प पर लोग घरों का कचरा उठाने के लिए सरकारी वाहन को बुला सकेंगे. इस एप्प के माध्यम से सरकारी वाहन को ट्रैक भी किया जा सकेगा. इससे शहरों में सफाई बढ़ने की उम्मीद है.

 

  1. निम्नलिखित में से किसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा?
    a. राजीव अरोड़ा
    b. के एल नायक
    c. अभिनंदन वर्धमान
    d. सुमित प्रकाश

ANSWER:  c. अभिनंदन वर्धमान
पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना पायलट अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से नवाज़ा जाएगा. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र से भगाने के दौरान अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा था और उन्हें बंदी बनाया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.

 

  1. वर्ष 2019 का संस्कृत दिवस कब मनाया जायेगा?
    a. 14 अगस्त
    b. 15 अगस्त
    c. 16 अगस्त
    d. 17 अगस्त

ANSWER: b. 15 अगस्त
विश्व संस्कृत दिवस इस बार 15 अगस्त 2019 को मनाया जायेगा. संस्कृत दिवस प्रत्येक वर्ष सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह माना जाता है कि संस्कृत भाषा का उदय भारत से लगभग 3500 वर्ष पूर्व हुआ था. पहला विश्व संस्कृत दिवस 1969 में मनाया गया था.