Talent Hunt Answers 17/01/2018

0
54

TALENT HUNT QUIZ

 

  1. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
    a.  हरियाणा
    b.  गुजरात
    c.  हिमाचल प्रदेश
    d.  असम

ANSWER: b. गुजरात
विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों (सामान्य श्रेणी) को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद गुजरात द्वारा सबसे पहले इसे लागू किये जाने की घोषणा की गई.

2. मेसेडोनिया द्वारा हाल ही में देश का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है?
a.  ग्रेट वेस्ट नेशन
b.  यूटोपिया
c.  एलडोराडो
d.  उत्तरी मेसेडोनिया

ANSWER: d. उत्तरी मेसेडोनिया
विवरण: मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य रख लिया है. मेडोनिया के इस निर्णय से ग्रीस के साथ उसका पिछले कई वर्षों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है.  

  1. केंद्र सरकार द्वारा कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए किस नाम से विशेष मोबाइल एप्प सेवा जारी की गई है?
    a.  कुंभ मेला मौसम सेवा
    b.  प्रयागराज मौसम सेवा
    c.  कुंभ मौसम पूर्वानुमान सेवा
    d.  उपरोक्त में से कोई नहीं

ANSWER: a. कुंभ मेला मौसम सेवा
विवरण: कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए आज एक विशेष ऐप कुंभ मेला मौसम सेवाके नाम से जारी किया गया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने यह ऐप जारी किया.

4. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a.  सचिन पायलट
b.  अरविन्द गौड़
c.  डॉ. सी पी जोशी
d.  डॉ. आर के मदान

ANSWER: c. डॉ. सी पी जोशी
विवरण: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नाथद्वारा से विधायक डॉ. सी पी जोशी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष होंगे.

5. जीएसटी कम्पोजीशन योजना के तहत कारोबारियों को अप्रैल 2019 से कितनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है?
a.  डेढ़ करोड़ रुपये
b.  दो करोड़ रुपये
c.  ढाई करोड़ रुपये
d.  तीन करोड़ रुपये

ANSWER: a. डेढ़ करोड़ रुपये
विवरण: जीएसटी काउंसिल की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि कम्पोजीशन योजना के तहत 01 अप्रैल 2019 से एक करोड़ रुपये की यह सीमा बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपये हो जाएगी.