प्रमुख बंदरगाहों में पीपीपी परियोजनाओं के लिए संशोधित आदर्श रियायत समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

0
196

DAILY CURRENT GK

1.एच1बी वीजा को और विस्तार नहीं देने पर विचार कर रहा अमेरिका :-

भारत के सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों द्वारा प्रमुख तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एच1बी वीजा को अमेरिका और विस्तार नहीं देने संबंधी नियम बनाने पर विचार कर रहा है। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘खरीदो अमेरिकी सामान, रोजगार दो अमेरिकी को’ (बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन) पहल का हिस्सा है। इस कदम से ऐसे हजारों विदेशी कर्मचारी जिनका ग्रीन कार्ड आवेदन लंबित है उनके द्वारा एच1बी वीजा कायम रखने पर सीधे रोक लग सकती है।

 

US considering h1b visa not expanding :-

The US is considering making H-1B visas, which are used primarily by information technology professionals in the US, to make rules for not expanding the United States. This is part of President Donald Trump’s ‘Buy American Goods, Employment US Two’ (by American, Higher American) initiative. With this move, thousands of foreign employees who are pending green card applications can be stopped directly by maintaining H-1B visas.

 

2.आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर 2017 में 6.8 प्रतिशत रही :-

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर, 2017 में 6.8 प्रतिशत रही। यह एक साल से अधिक का उच्चस्तर है। एक साल पहले इसी माह में इन उद्योगों की उत्पादन वृद्धि 3.2 प्रतिशत थी। रिफाइनरी, इस्पात और सीमेंट जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर बढ़ी है।

रिफाइनरी, इस्पात तथा सीमेंट जैसे क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अच्छी रही। बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन को रखा गया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार नवंबर में रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात तथा सीमेंट क्षेत्र की वृद्धि दर सालाना आधार पर क्रमश: 8.2 प्रतिशत, 16.6 प्रतिशत तथा 17.3 प्रतिशत रही।

 

The growth rate of eight core industries was 6.8 percent in November 2017 :-

The eight core industries grew by 6.8 percent in November, 2017. It is a high level of more than a year. Production growth of these industries was 3.2 percent in the corresponding month a year ago. Growth rate of basic industries has increased due to better performance of sectors such as refinery, steel and cement.

With strong performance in the areas like refinery, steel and cement, the growth rate of the basic industries is good. In the basic industries, coal, crude oil, natural gas, refinery products, fertilizers, steel, cement and electricity production have been kept.

According to the data released by the Ministry of Commerce and Industry, this year, the growth rate of refinery products, steel and cement sector in November was 8.2 percent, 16.6 percent and 17.3 percent respectively.

 

3.शंकरलाल चक्रवर्ती मोहन बागान के मुख्य कोच बने :-

मोहन बागान ने संजय सेन के इस्तीफे के 24 घंटे के भीतर शंकरलाल चक्रवर्ती को सत्र के आखिर तक के लिये मुख्य कोच बना दिया। चक्रवर्ती जुलाई 2014 से टीम के साथ सहायक कोच के रूप में है जो कलकत्ता फुटबाल लीग प्रीमियर डिवीजन के दौरान सर्वेसर्वा थे जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल ने उसे हराकर खिताब जीता था। मोहन बागान की सीनियर टीम कल से अभ्यास शुरू करेगी और उसके बाद चक्रवर्ती मीडिया से बात करेंगे।

 

Shankarlal Chakraborty became the Chief Coach of Mohan Bagan :-

Mohan Bagan made Shankarlal Chakraborty as Chief Coach for the end of the session within 24 hours of Sanjay Sen’s resignation. Chakraborty is in the form of an assistant coach with the team from July 2014, who was the chief officer during the Calcutta Football League Premier Division, in which the rival East Bengal defeated him and won the title. The senior team of Mohun Bagan will start practicing tomorrow and then talk to the Chakraborty media.

 

4.साल के पहले शिविर के लिए हाकी इंडिया ने 33 खिलाड़ियों के नाम घोषित :-

हाकी इंडिया ने कल से यहां शुरू हो रहे 2018 के पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें चोट के बाद फिट हो चुके गोलकीपर पीआर श्रीजेश वापसी कर रहे हैं। श्रीजेश की नजरें शीर्ष फार्म हासिल करने पर टिकी होंगी।

ओड़िशा में हाकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक के साथ साल का अंत करने वाली भारतीय टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में 10 दिवसीय शिविर में हिस्सा लेकर व्यस्त हाकी सत्र की तैयारी करेगी।

 

Hockey India announced the names of 33 players for the first camp of the year :-

Hockey India announced the 33-member team for the national camp before the start of the tournament in 2018, after which the injured goalkeeper PR Sreejesh is returning after injury. Sreejesh’s eyes will rest on getting the top form.

The Indian team, which ends the year with the bronze medal in the Hockey World League Final in Odisha, will participate in the 10-day camp at the center of the Sports Authority of India, preparing for a busy HAK session.

 

5.भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने रॉयल कप ट्राफी अपने नाम की :-

भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने रविवार को पट्टाया में चल रहे रॉयल कप ट्राफी अपने नाम की। पैंतीस वर्षीय कपूर ने अप्रैल तक करीब 11 वर्षों तक केवल एक जीत दर्ज की थी और उन्होंने तब से आठ महीनों के अंदर तीन बार ट्राफी जीत ली।

 

Indian goalkeeper Shiv Kapoor named the Royal Cup trophy :-

Indian goalkeeper Shiv Kapoor named him the Royal Cup trophy in Pattaya on Sunday. The thirty-five-year-old Kapoor had won only one win for 11 years till April and he has won three trophies in eight months since then.

linked to Liverpool, has performed brilliantly, has scored 17 goals in the Premier League and 23 goals in all competitions. Salah has played an important role in replacing Egypt in the World Cup finals in Russia this year. Syrian winger Omar Kharibin, who played for al-Hilal of Saudi Arabia, and his compatriot Umar Al Soma were third in the list.

 

6.प्रमुख बंदरगाहों में पीपीपी परियोजनाओं के लिए संशोधित आदर्श रियायत समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी की अध्यीक्षता में केन्द्रीsय मंत्रिमंडल ने प्रमुख बंदरगाहों में पीपीपी परियोजनाओं के लिए संशोधित आदर्श रियायत समझौते (एमसीए) को मंजूरी दी है, ताकि बंदरगाह परियोजनाओं को निवेशक-अनुकूल और बंदरगाह क्षेत्र के निवेश-माहौल को और आकर्षित बनाया जा सके।

प्रमुख विशेषताएं –

एमसीए में संशोधन के तहत सोसायटी फॉर एफर्डएबल रिड्रेसल ऑफ डिसप्यू ट्स-पोर्ट्स (सरोद-पोर्ट्स) की स्थालपना का विचार है। इसकी स्थासपना के मद्देनजर हाइवे राजमार्ग क्षेत्र में उपलब्धो प्रावधानों के अनुरूप विवाद निपटान प्रणाली तैयार की जाएगी।

 

Cabinet approval for revised Model Concession Agreement for PPP Projects in Major Ports :-

Prime Minister of the Union Cabinet, chaired by the approved revised Model Concession Agreement (MCA) for PPP projects in major ports ,  so port projects to be investor-friendly and attract investment environment of the port area.

major features –

Under the amendment to the MCA, the idea of setting up the Society for Fareable Redressal of Disputes-Ports (Sarod-Ports) is considered. In view of its establishment, a dispute settlement system will be prepared in accordance with the provisions available in the Highway Highway area.

 

7.कैबिनेट ने भारत में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए भारत और ब्रिटेन के ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ के बीच एमओयू को स्वी‘कृति दी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी की अध्यवक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और ग्रेटर लंदन अथॉरिटी एक्‍ट, 1999 (ब्रिटेन) के तहत स्थाापित वैधानिक निकाय ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ता्क्षर किये जाने एवं इस पर अमल को मंजूरी दे दी है।

 

Cabinet approves MoU between India and UK ‘Transport for London’ to improve public transport in India :-

In order to improve public transport in India, the Union Cabinet under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi , the MoU between theMinistry of Road Transport and Highways and the statutory body ‘Transport for London ‘ established under the Greater London Authority Act , 1999 ( UK) ) And approved the implementation.

 

8.कैबिनेट ने भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यांेमार के बीच समझौते को मंजूरी दी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी की अध्यरक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यां मार के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है।

इस समझौते से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में आमतौर पर रह रहे लोगों की मुक्तर आवाजाही से संबंधित मौजूदा अधिकारों के नियमन एवं उनमें सामंजस्यत बैठाने में सहूलियत होगी। इससे वैध पासपोर्टों और वीजा के आधार पर लोगों की आवाजाही में भी सहूलियत होगी जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा।

 

Cabinet approves agreement between India and Myanmar on crossing land boundary :-

Under the chairmanship of Prime Minister Shri Narendra Modi, the Union Cabinet has approved the agreement between India and Myanmar regarding crossing the land boundary.

This agreement will facilitate the regulation and reconciliation of existing rights related to the free movement of people living in border areas of the two countries. This will also facilitate the movement of people on valid passports and visas, which will increase the economic and social engagement between the two countries.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com