17.63 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने यात्री किराये पर सब्सिडी छोड़ी

0
222

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने 62 उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को स्‍वायत्‍तता प्रदान की :-

Image result for विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग- यू जी सीविश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग- यू जी सी ने 62 उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को स्‍वायत्‍तता देने की घोषणा की है। ये जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल नई दिल्‍ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्‍होंने कहा कि इनमें से पांच केंद्रीय और 21 राज्‍य स्‍तर के विश्‍वविद्यालय हैं जबकि 24 डीम्‍ड विश्‍वविद्यालयदो निजी विश्‍वविद्यालय तथा दस अन्‍य कॉलेज शामिल हैं।

 

University Grants Commission has given autonomy to 62 higher educational institutions :-

UGC has announced to give autonomy to 62 higher educational institutions. This information was given by HRD Minister Prakash Javadekar at a press conference held in New Delhi yesterday. He said that five of these are central and 21 are state level universities whereas 24 are deemed universities, two private universities and ten other colleges.

 

2.17.63 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने यात्री किराये पर सब्सिडी छोड़ी :-

Image result for भारतीय रेलवे ने सब्सिडी छोड़नेभारतीय रेलवे ने सब्सिडी छोड़ने का विकल्प अपनाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्री किराये में 100 प्रतिशत तक रियायत छोड़ने का विकल्प पहले से ही उपलब्ध था। यही नहीं, 22 जुलाई, 2017 से वरिष्ठ नागरिकों को यह विकल्प दिया गया कि या तो वे रेल टिकटों पर उपलब्ध पूर्ण रियायत अथवा इसके आधे से लाभ उठाएं।

 22 फरवरी, 2018 तक 9.08 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने यात्री किराये पर शत-प्रतिशत सब्सिडी छोड़ दी, जबकि 8.55 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने यात्री किराये पर 50 प्रतिशत सब्सिडी छोड़ दी। चालू वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सब्सिडी छोड़ने के कारण 28.98 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

 

17.63 lakh senior citizens have availed of Rs 28.98 crores for Indian Railways by adopting the option of quitting subsidy by leaving the subsidy on passenger fares :-

Indian Railways have registered an increase of 35% in the number of senior citizens who have opted to drop subsidy. Alternatives to leave concession up to 100 percent in passenger fares for senior citizens were already available. Not only that, from July 22, 2017, senior citizens were given the option to either avail the full concession available on railway tickets or half of it.

February 22, 2018 9.08 lakh senior citizens left the passenger hundred percent subsidy on rent, while 8.55 million seniors dropped 50 percent subsidy on passenger fares by. During the current financial year 2017-18, saving of subsidies by senior citizens has saved Rs 28.98 crores.

 

3.एवरेस्‍ट विजेता अनीता ने एक और    पर्वत फतह की, 4884 मीटर ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा :-

Image result for एवरेस्‍ट विजेता अनीतादुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को नेपाल और चीन के दोनों रास्ते से फतह करने वाली अनीता कुंडू ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। अनीता ने इंडोनेशिया स्थित 4884 मीटर ऊंचाई वाली सुदिर्मन पर्वत शृंखला के कारस्टेंस पिरामिड शिखर पर भी बुधवार को तिरंगा फहरा दिया। अपने सेवन समिट मिशन के तहत हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर अनीता ने एवरेस्ट के बाद दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया।

 

Everest winner Anita wins a mountain and trips up to the height of 4884 meters :-

Anita Kundu, who won the world’s highest peak Everest from both Nepal and China, has achieved another feat. Anita also hoisted the tricolor on Wednesday at the Corstence Pyramid Summit of the Sudhirman mountain range of 4884 meters in Indonesia. Under its Seven Summit Mission, sub inspector Anita hoisted the tricolor on the second highest peak after Everest in Haryana Police.

 

4.जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर आज 5 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे :-

Image result for जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टरजर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर भारत के दौरे पर आ रहे हैं। वह भारत आने के बाद काशी में गंगा आरती देखेंगे। फ्रैंक के स्वागत के लिए बनारस में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बारे में मंगलवार को पीएमओ से निर्देश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि फ्रैंक 22 मार्च को बीएचयू, सारनाथ, दीनदयाल संकुल जा सकते हैं। उनका गंगा आरती देखने का भी कार्यक्रम है। वह रात्रि प्रवास भी कर सकते हैं। पीएमओ ने इन स्थलों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी मांगी हैं।

 

German President Frank Walter will visit India on a 5-day tour :-

new Delhi. President of Germany Frank Walter Steinmeyer Azas is coming to India After coming to India he will see Ganga Aarti in Kashi. Preparations have been started in Banaras for the reception of Frank. On this, instructions have been given by the PMO on Tuesday. It is being told that the Frank can go to BHU, Sarnath, Deendayal complex on March 22. There is also a program to see their Ganga arti. They can also stay up the night. The PMO has sought information related to the security of these sites.

 

5.आयुष्मान भारत: 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक मिलेगा हेल्थ बीमा, कैबिनेट की मुहर :-

 Image result for आयुष्मान भारतदेश के 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये सालाना कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने के मिशन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुहर लगने के बाद इसके इसी साल लागू होने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही पहले चालू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले तीन सालों के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट में आयुष्मान भारत के तहत दो योजनाओं की घोषणा की थी। इसके तहत पूरे देश में 1.5 करोड़ आरोग्य केंद्र खोले जाने हैं, ताकि लोगों को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। लेकिन इसके तहत सबसे महत्वाकांक्षी योजना देश के 10 करोड़ परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।

 

Ayushman India: 10 million households will get health insurance, cabinet seal up to Rs 5 lakhs :-

new Delhi. The cabinet has stamped on the mission of providing cashless treatment of five lakh rupees annually to 50 million poor people of the country. After the stampede in the cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi, the way it is implemented this year has become clear. Along with this, the first ongoing National Health Mission has been extended for the next three years. In fact, Finance Minister Arun Jaitley had announced two schemes under the Ayushmann India in the Budget. Under this, 15 million health centers are to be opened in the entire country so that people can get medical facilities near their home. But under this, the most ambitious scheme will be provided free and cashless treatment to 10 million families of the country up to five lakh rupees per year.

 

6.BCCI का फरमान, IPL ओपनिंग सेरेमनी में नहीं होंगे कोहली, रोहित और धौनी करेंगे शिरकत :-

Image result for BCCI नई दिल्ली। बीसीसीआइ ने फैसला किया है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तानों को छोड़कर बाकी छह अन्य आइपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तानों को सात अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआइ सूत्रों के अनुसार सभी आठ कप्तान छह अप्रैल को विशेष वीडियो शूट में हिस्सा लेंगे और उसी शाम को अपने मैच के लिए संबंधित शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे। पिछले साल तक उद्घाटन समारोह मैच से एक दिन पूर्व होता था जिसमें कप्तान भाग लेते थे और खेल भावना रखने की कसम खाते थे। इस साल आइपीएल संचालन परिषद की बैठक में उद्घाटन समारोह सात अप्रैल को मुंबई और चेन्नई के बीच मैच से पहले करने का फैसला किया गया

 

10-BCCI fines, IPL inauguration will not be in Ceremoni Kohli, Rohit and Dhoni will be joining :-

The BCCI has decided that except for the captains of Mumbai Indians and Chennai Superkings, the captain of the remaining six other IPL franchisees will not have to take part in the opening ceremony to be held on April 7. According to BCCI sources, all eight captains will participate in special video shoot on April 6 and they will be left for the respective cities for their match on the same evening. Until last year, the inaugural ceremony was held one day before the match, in which the captain used to participate and the game swore to keep the spirit. In this year’s IPL Governing Council meeting, the inaugural ceremony was decided on April 7 before the match between Mumbai and Chennai.

 

7.अमेरिका ने भारत-चीन के स्टील फ्लैंग पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया :-

Image result for US charges anti-dumping duty on steel-flags of India-Chinaअमेरिका ने भारत और चीन से आयात होने वाले इस्पात के छल्लों (फ्लैंग्स) पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने का फैसला किया है। अमेरिका ने प्राथमिक जांच में पाया कि दोनों देशों में इनके निर्यातकों को छूट दी गई है। इसके बाद ही यह शुल्क लगाने का फैसला किया गया।

 

US charges anti-dumping duty on steel-flags of India-China :-

The United States has decided to impose anti-dumping charges on steel rings (flags) imported from India and China. In the preliminary investigation, the US found that their exporters were exempted in both countries. After this, it was decided to charge this fee.

 

8.म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति ने दिया इस्‍तीफा :-

Image result for Myanmar President resignsम्‍यांमा के राष्‍ट्रपति यू तिन क्‍यां (U Htin Kyaw) ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। राष्‍ट्रपति कार्यालय ने फेसबुक पर वक्‍तव्‍य में बताया कि सात दिनों के भीतर नये नेता का चुनाव कर लिया जाएगा। वक्‍तव्‍य में श्री क्‍या के इस्‍तीफे का कारण नहीं बताया गया हैलेकिन बी बी सी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से राष्‍ट्रपति के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की गयी है।

उपराष्‍ट्रपति मिंट स्‍वीनये राष्‍ट्रपति के चुनाव तक कार्यकारी राष्‍ट्रपति बने रहेंगे।

 

Myanmar President resigns :-

Myanmar’s President U. Htin Kyaw has resigned from his post. The presidential office told in a statement on Facebook that within seven days the new leader will be elected. There is no reason for Mr Kee’s resignation in the statement, but according to the BBC, concerns have been expressed about the health of the President for the last few months.

Vice President Mint Swee will remain the executive president till the election of the new president.

 

9.दिल्ली के खिलाड़ी पृथु को मिला पहला ग्रैंडमास्टर नार्म :-

Image result for दिल्ली के 13 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी पृथु गुप्तादिल्ली के 13 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी पृथु गुप्ता ने हाल में जिब्राल्टर मास्टर्स टूर्नामेंट के दौरान अपना पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया। इस प्रतियोगिता के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मास्टर भी बने।

पृथु ने दो दौर पहले ही अपना नार्म हासिल कर लिया था। उनकी ईएलओ रेटिंग 2400 अंक (2450 अंक) से ऊपर पहुंच गयी थी जो कि आईएम बनने के लिये जरूरी होता है। इससे पहले पृथु ने जून 2017 में सर्बिया में सिल्वरलेक ओपन में पहला आईएम नार्म और फिर जुलाई में गोल्डन प्राग शतरंज महोत्सव में दूसरा नार्म हासिल किया था।

 

First Grandmaster Narm to get Delhi player Vidhu :-

Delhi’s 13-year-old chess player, Vidhu Gupta, got his first Grandmaster Narham in the recent Gibraltar Masters Tournament. During this competition he also became an international master.

Vidhu had already secured his nerve for two rounds. His ELO rating had reached 2400 points (2450 points) which is important for becoming IM. Prior to this, Pruthu had secured the first honor in the Silverlake Open in Serbia in June 2017 and then second in the Golden Prague Chess Festival in July.

 

VISIT US, FOR DAILY UPDATES –

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com