Facebook’s increased problems, now Android is accused of stealing personal data

0
260

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.अमरीका ने पाकिस्तान की सात कम्पनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतियों के लिए खतरा पैदा करने वाली विदेशी संस्थाओं की सूची में डाला :-

Related imageअमरीका ने पाकिस्तान की सात कम्पनियों को विदेशी संस्थाओं की उस सूची में डाल दिया है जो अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतियों के लिए खतरा पैदा करती हैं। अमरीकी सुरक्षा और उद्योग ब्यूरो ने यह सूची तैयार की है। अमरीका को विश्वास है कि ये कम्पनियां पक्के तौर पर उसके हितों के खिलाफ काम कर रही हैं।

अमरीकी वाणिज्य मंत्रालय से संबद्ध एंड यूजर्स रिव्यू समिति के अनुसार तीन कम्पनियों को परमाणु हथियारों के असुरक्षित प्रसार के लिये, दो कम्पनियों को परमाणु हथियारों से संबंधित सामान की आपूर्ति करने तथा दो अन्य कम्पनियों को अमरीकी हितों के खिलाफ प्रमुख भूमिका निभाने के लिये विदेशी संस्थाओं की सूची में डाला गया है।

 

The United States listed seven companies in Pakistan on the list of foreign institutions that threaten national security and policies :-

The United States has put seven companies in Pakistan on the list of foreign institutions that threaten the national security and policies of the United States. The US Department of Defense and Industry Bureau has prepared this list. The United States believes that these companies are firmly working against their interests.

According to the End Users Review Committee affiliated to the US Department of Commerce, three companies have been asked to supply unutilized proliferation of nuclear weapons, supply of nuclear weapons to two companies and to play a key role in promoting American interests to two other companies. The list has been put in place.

 

2.भारत-चीन आर्थिक समूह की बैठक में व्‍यापार बढ़ाने और व्‍यापार घाटा कम करने पर हुई चर्चा :-

Image result for भारत-चीनभारत-चीन आर्थिक समूह की नई दिल्‍ली में बैठक हुई। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और चीन के मंत्री झोंग शान तथा दोनों देशों के वरिष्‍ठ अधिकारियों के बीच व्‍यापार बढ़ाने और व्‍यापार घाटा कम करने के उपायों पर विचार-विमर्श हुआ। भारत, चीन के साथ भारी व्‍यापार असंतुलन का मुद्दा बार-बार उठाता रहा है। वह औषध और कृषि उत्‍पादों तथा सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में भारतीय निर्यात सुचारू बनाने के उपायों की भी मांग करता रहा है।

 

Discussion on increasing trade and reducing trade deficit in the meeting of India-China Economic Group :-

The India-China Economic Group met in New Delhi. Commerce and Industry Minister Suresh Prabhu and Chinese Minister Zhong Shan and senior officials of the two countries have discussed ways to increase trade and reduce trade deficit. India has been raising the issue of huge trade imbalance with China repeatedly. He has also been demanding measures to make Indian exports smooth in many areas, including pharmaceuticals and agricultural products and information technology services.

 

3.डाउन सिंड्रोम पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन :-

Image result for डाउन सिंड्रोम पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलनसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्‍ट्रीय न्‍यास ने ‘डाउन सिंड्रोम पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन’ आयोजित किया। राष्‍ट्रीय न्‍यास के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय न्‍यास के संयुक्‍त सचिव और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश जैन, डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. सुरेखा रामचंद्रन और डाउन सिंड्रोम से संबंद्ध विभिन्न हितधारक उपस्थित थे। इस मौके पर डाउन सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति के जीवन पर आधारित “ट्वीलाइट्स चिल्ड्रन” नाम की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

 

National Convention on Down Syndrome :-

Under the Ministry of Social Justice and Empowerment, the National Trust organized a ‘  National Conference on Down Syndrome ‘ . Dr. Kamlesh Kumar Pandey , President, National Trust, inaugurated this. On this occasion,  various stakeholders related to the National Trust’s Joint Secretary and Chief Executive Officer Mr. Mukesh Jain , Dr. Syra Ramachandran, Chairman of Down Syndrome Federation of India and Down syndrome were present. On this occasion, the book “Twilight’s Children” was released on the life of a person suffering from Down syndrome.

 

4.चीन यात्रा पर पहुंचा उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन :-

Image result for North Korean dictator Kim Jongअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चीन की यात्रा पर हैं। 2011 में सत्ता संभालने के बाद से उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। ब्लूमबर्ग ने तीन सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह खबर दी।

 

North Korean dictator Kim Jong, who arrived on a trip to China :-

Prior to a possible meeting with US President Donald Trump, North Korean dictator Kim Jong is on the trip to China. This is his first foreign trip since assuming power in 2011. Bloomberg reported this on Monday, quoting three sources.

 

5.शेयर बाजार में तेजी, रुपया हुआ मजबूत; बॉण्ड यील्ड में आई गिरावट :-

Image result for शेयर बाजार में तेजीमंगलवार की शुरुआत अर्थव्यवस्था के नजरिए से तीन राहत देने वाली खबरों के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, वहीं बॉण्ड यील्ड में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार ने भी अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है।

बॉण्ड यील्ड में रिकॉर्ड गिरावट – कारोबार में सरकारी बॉण्ड यील्ड में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को सुबह 10 साल वाले सरकारी बॉण्ड का कूपन रेट 7.37 फीसद है, जो सोमवार के 7.53 फीसद से करीब 25 बेसिस प्वाइंट कम है। बॉण्ड यील्ड में इतनी बड़ी गिरावट 25 नवंबर 2013 के बाद पहली बार देखने को मिली। बॉण्ड यील्ड में गिरावट अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है।

रुपया हुआ मजबूत – मंगलवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 64.78 पर खुला। सोमवार के कारोबारी सत्र में रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 64.87 के स्तर पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार में भी बढ़त – सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार ने मंगलवार को एक बार फिर अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की। मजबूत विदेशी संकेतों के बीच आज सेंसेक्स ने 150 अंक और निफ्टी ने 50 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ शुरुआत की।

 

Stock market rally; rupee strengthened; Drop in bond yield :-

Tuesday started with the news of three relief from the economy’s perspective. Rupee was at the beginning of the dollar against the dollar, while the bond yield yielded a record decline. In addition, among the strong global signs today the stock market has also started with good growth.

Record drop in bond yield – n the business, the government bond yield is getting a record decline. On Tuesday, 10-year government bonds coupon rate is 7.37 percent, which is less than 25 basis points from 7.53 percent on Monday. Such a huge drop in bond yield was seen for the first time since November 25, 2013. 

Rupee strong – The rupee strengthened by 9 paise to 64.78 against the dollar in Tuesday’s session. In the trading session on Monday, the rupee closed at 64.87 level with the strength of 15 paise.

Share market share – On Monday, the closed market share closed on Tuesday with good growth once again. Between strong foreign signals today the Sensex 150 points and the Nifty started with a gain of more than 50 points.

 

6.पाकिस्तान को अब पानी नहीं देगा भारत : गडकरी :-

Image result for Gadkariकेंद्रीय परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि देश के हिस्से का पानी अब पाकिस्तान नहीं जाएगा। इस पानी को रोककर हरियाणा में जल किल्लत खत्म की जाएगी। इस पानी को राजस्थान तक ले जाने की भी योजना है। इसके लिए सरकार उत्तराखंड में तीन बांध बनाने जा रही है, ताकि भारत की तीन नदियों के हिस्से का पानी, जो पाकिस्तान जा रहा है, उसे यमुना में लाया जा सके।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री रोहतक में आयोजित तीसरे कृषि शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, विभाजन के समय तीन नदियां (सतलुज, रावी व ब्यास) भारत और तीन नदियां (सिंधु, झेलम व चेनाब) पाकिस्तान को मिली थी। इसके बावजूद देश की नदियों का पानी पाकिस्तान को मिलता रहा। इस पानी को देश में ही रोकने का निर्णय मौजूदा सरकार ने लिया है।

 

India will not give water to Pakistan: Gadkari :-

Union Transport and Water Resources Minister Nitin Gadkari has announced that the water of the country’s part will not be Pakistan now. Withholding this water will eliminate water shortage in Haryana. There is also a plan to take this water to Rajasthan. For this, the government is going to set up three dams in Uttarakhand so that the waters of India’s three rivers, which is going to Pakistan, can be brought to Yamuna.

On Monday, the Union Minister was addressing the third agro summit organized in Rohtak. He said, during Partition, three rivers (Sutlej, Ravi and Beas) were found in India and three rivers (Sindhu, Jhelum and Chenab) Pakistan. Despite this, the water of the rivers of the country continued to be Pakistan. The current government has decided to stop this water in the country.

 

7.फेसबुक की बढ़ीं मुश्किलें, अब एंड्रॉइड से पर्सनल डाटा चुराने का आरोप :-

Image result for फेसबुकअमेरिका और ब्रिटेन के समाचार पत्रों में कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल पर माफी मांगने के बाद सोशल नेटवर्किग कंपनी अब एंड्रॉएड उपकरणों से फोन नंबर तथा टेक्स्ट मैसेज हासिल करने को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है।

ऐसा दावा है कि फेसबुक द्वारा एकत्रित किया गया डेटा देखने पर यूजर्स ने पाया कि उसमें उनके वर्षो पुराने कॉन्टेक्ट, टेलीफोन नंबर, कॉल की अवधि और एसएमएस भी थे। न्यूजीलैंड के एक शख्स ने फेसबुक द्वारा कॉन्टेक्ट से स्टोर की गई जानकारी में देखा कि कंपनी के पास उनके दो साल के कॉल, फोन नंबर आदि एकत्रित किए हुए थे। हालांकि कंपनी ने इस दावे को खारिज किया है। कंपनी ने कहा है कि यह जानकारी सर्वर को सुरक्षित करने के लिए अपलोड की गई और यह केवल उन्हीं यूजर्स की है, जिसकी उन्होंने अनुमति दी है। प्रवक्ता ने बताया कि इस डेटा को यूजर्स के मित्रों को अथवा किसी बाहरी को न तो बेचा गया न ही किसी के साथ साझा किया गया।

 इस खुलासे के बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया था और हजारों लोग अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने लगे। लेकिन अब यह बात भी सामने आ रही है, लोग चाहकर भी अपने अकाउंट डिलीट नहीं कर पा रहे हैं और उनका काफी डेटा फेसबुक के रिकॉर्ड में रहता है। लोगों ने फेसबुक के खिलाफ नाराजगी को लेकर #DeleteFacebook ट्रेंड चलाकर लोगों से उनके खाते बंद करने की अपील की मुहिम भी चलाई।

कैंब्रिज एनालिटा कांड के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग गलती स्वीकार चुके हैं। भारत में फेसबुक के करीब 20 करोड़ यूजर बताए जाते हैं। भारत अमेरिका के बाद फेसबुक का सबसे बड़ा बाजार हैं,

 

Facebook’s increased problems, now Android is accused of stealing personal data :-

After apologizing to Cambridge Anilka Scandal in US and UK newspapers, social networking company has now come under the scanner for obtaining phone numbers and text messages from Android devices.

It is claimed that on seeing the data collected by Facebook, the users found that they had their old contacts, telephone numbers, call duration and SMS too. A man from New Zealand saw information stored by the contact from Facebook that saw the company had his two years of call, phone number etc. collected. However, the company has rejected this claim. The company has said that this information has been uploaded to secure the server and it is only for those users which they have given permission. The spokesperson said that this data was not sold to friends or to an outsider nor shared with anyone.

Recently a controversial election consultancy about Critribina Analitica in London was revealed in the media that it used to have data of about 5 million people on Facebook to win Donald Trump in the US elections. After this disclosure, the world was stirred and thousands of people started deleting their Facebook account. But now it is also revealed that people are not able to delete their accounts even if they want and their data remains in the Facebook record. People also launched a campaign to appeal to people to stop their accounts by launching #DeleteFacebook trends for the offensive against Facebook.

After the Cambridge Anilata Kand, Facebook CEO Mark Zuckerberg has accepted the mistake. About 200 million users of Facebook are reported in India. India is the biggest market of Facebook after the US.

 

8.अब ब्रिटेन में दिखेगा भारत का समोसा, 9 से 13 अप्रैल को मनाया जाएगा पहला समोसा वीक :-

Image result for अब ब्रिटेन में दिखेगा भारत का समोसाभारत का समोसा अब यहां तक सीमित नहीं है बल्कि ग्लोबल हो चुका है. आप सुबह की शुरूआत चाय-समोसे से करें या शाम की चाय समोसे के साथ लें, आपके लिए ये आम बात होगी, लेकिन ब्रिटेन के लिए समोसे किसी अनोखी डिश से कम नहीं है. समोसे के इसी अनोखेपन की वजह से ब्रिटेन में पहला समोसा वीक शुरू होने जा रहा है. ब्रिटेन के 6 शहरों में अगले महीने पहले ‘नेशनल समोसा वीक’ का आयोजन होना है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग इस लोकप्रिय भारतीय स्नैक को बनाएंगे, बेचेंगे और खाएंगे. इससे जुटे पैसे का इस्तेमाल चैरिटी में किया जाएगा. 

 

Now in the UK, Samosas of India will be celebrated on April 9 to 13, the first Samosha Week :-

India’s samosa is no longer limited to global but it has become global. You should start the morning with tea-samosas or take evening tea with samosas, this will be a common thing for you, but samosas are not less than any unique dish for Britain. The first Samosha Week in Britain is going to start because of Samosas’ uniqueness. National Samosa Week is to be organized in six UK cities next month. People participating in this will create, sell and eat this popular Indian snack. Money associated with this will be used in charity. 

 

VISIT US, FOR DAILY UPDATES :-

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com