25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा

0
123

DAILY CURRENT GK

 

1.‘टेंबिन’ तूफान वियतनाम पहुँचा :-

फिलीपींस में जान-माल का ज़बरदस्त नुकसान करने का बाद ‘टेंबिन‘ तूफान वियतनाम पहुँच गया है। दक्षिण चीन सागर के रास्ते आए ख़तरनाक तूफ़ान टेंबिन के कारण दक्षिण वियतनाम में लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा निवारण समिति का कहना है कि 70,000 से भी अधिक लोगों को पहले ही निचले इलाकों से निकाला जा चुका है।

 

‘Tannin’ storm arrived in Vietnam :-

After the huge loss of life and property in the Philippines,  ‘ Tanbin ‘  storm has reached Vietnam. Millions of people are being sent to safer places in South Vietnam due to the stormy storm turbines arriving through the South China Sea. The National Disaster Prevention Committee says that more than 70,000 people have already been evacuated from low-lying areas.

 

2.जापान के प्रधान मंत्री शिंज़ो आबे जनवरी माह में तीन बाल्टिक व तीन पूर्वी यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे :-

जापान के प्रधान मंत्री शिंज़ो आबे जनवरी माह में तीन बाल्टिक व तीन पूर्वी यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे। श्री आबे 12 जनवरी से एस्टोनिया,लाटवियालिथुआनिया तथा बल्गारियासर्बिया और रोमानिया की छह दिवसीय यात्रा पर निकलेंगे।

श्री शिंज़ो आबे प्रत्येक देश के नेता से मिलेंगे और उनसे उकसाने वाली गतिविधियाँ जारी रखने वाले उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने में एकजुट होने का आग्रह करेंगे।

 

Japan’s Prime Minister Shinzo Abe will visit three Baltic and three Eastern European countries in January :-

Japan’s Prime Minister Shinzo Abe will visit three Baltic and three Eastern European countries in January Mr. Abe will travel to Estonia , Latvia ,  Lithuania and a six-day trip to Bulgaria ,  Serbia and Romania from January 12 .

Mr. Shinzo Abe will meet the leaders of each country and urge them to come together to increase pressure on North Korea to continue their activities.

 

3.बीएसएनएल जनवरी से केरल में 4G सर्विस शुरू करेगा :-

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जनवरी से केरल में अपनी 4सर्विसेज लॉन्च करेगी। केरल के बाद कंपनी ओडिशा में भी अपनी 4सर्विस लॉन्च करेगी।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि हम अभी उन इलाकों को फोकस कर रहे हैं जहां 3नेटवर्क काफी स्लो है।

 

BSNL to start 4G service in January from Kerala :-

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) will launch its 4G  services in Kerala from January . After Kerala, the company will also launch its 4G  service in Odisha .

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) Chairman and Managing Director Anupam Shrivastava said that we are focusing on areas where 3G  networks are quite slow.

 

4.अटल इनोवेशन मिशन के तहत देश भर में अटल टिंकरिंग लैब की स्‍थापना के लिए 1500 और स्‍कूलों का चयन किया गया :-

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्‍थापना के लिए 1500 और स्‍कूलों का चयन किया गया है। इतने सारे और स्‍कूलों का चयन करने से भावी अन्‍वेषकों के रूप में भारत में एक मिलियन बच्‍चों की प्रतिभा संवारनेसे जुड़े मिशन के सपने को साकार करने में काफी मदद‍ मिलेगी। नई अटल टिंकरिंग लैब से जुड़ी इस घोषणा के साथ ही एआईएम के तहत एटीएल की स्‍थापना के लिए देश भर में अब तक 2441 स्‍कूलों का चयन किया गया है। 

 

Under the Atal Innovation Mission, 1500 more schools were selected for establishment of Atal Tinkering Lab throughout the country :-

Under the Atal Innovation Mission (AIM) of the Policy Commission, 1500 more schools have been selected for establishment of Atal Tinkering Lab (ATL). Choosing so many schools and schools will be of great help in realizing the dream of a mission associated with ‘grooming the talents of one million children in India as prospective inventors’. With this announcement attached to the new Atal Tinkering Lab, 2441 schools have been selected so far across the country for setting up of ATL under AIM. 

 

5.भारतीय आसमान में पहली बार उड़ेगा मेड इन इंडियाविमान :-

मेड इन इंडिया ‘ विमानों का व्यावसायिक उपयोग जल्द ही एक वास्तविकता बनने वाला है। यानी भारतीय आसमान में जल्द ही यात्री स्वदेश निर्मित इस विमान से हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे, क्योंकि सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 19 सीटों वाले डॉर्नियर विमान-228 के परीक्षण का सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। डॉर्नियर-228 विमान को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कमर्शियल (व्यावसायिक) उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है। सशस्त्र बल पहले से ही डॉर्नियर-228 का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल में कानपुर हवाई अड्डे पर इसका सफल परीक्षण किया गया।

 

‘Made in India’ aircraft will fly for the first time in the Indian sky :-

 Commercial use of ‘Made in India’ planes will soon become a reality. That is, the passengers in the Indian sky soon will be able to enjoy air travel by the indigenously built aircraft, as the government company Hindustan Aeronautics Limited (HAL) has successfully completed the 19-seat Dornier aircraft-228. Dornier-228 aircraft has been approved by Directorate General of Civil Aviation (DGCA) for commercial (commercial) flights. The Armed Forces are already using the Dornier-228 Recently it was successfully tested at Kanpur Airport.

 

6.उत्तर भारत में बंद होने की कगार पर मैक-डी के आउटलेट्स :-

मैकडॉनल्ड्स के संयुक्त उद्यम के साझेदार रहे विक्रम बख्शी ने जानकारी दी है कि पूर्वी भारत में लगभग सभी रेस्तरां बंद हो चुके हैं और उत्तरी क्षेत्र में कई अन्य बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। इन आउटलेट्स के बंद होने का प्रमुख कारण लॉजिस्टिक सहयोगी की ओर से आपूर्ति को बंद करना रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राधाकृष्ण फूडलैंड की ओर से आपूर्ति रोके जाने की वजह से 80 रेस्तरां प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि मैकडॉनल्ड्स और बक्शी के बीच विवाद लंबे समय से जारी है।

 

MacD-D outlets on the verge of closure in North India, know the reason :-

Vikram Bakshi, a joint venture partner of McDonald’s, has informed that almost all the restaurants in eastern India have been closed and many others in the northern region have reached the brink of closure. The main reason for the closure of these outlets is to stop the supply from the logistics partner. Let us know for information that 80 restaurants have been affected due to the stoppage of supplies from Radhakrishna Foodland. Significantly, the dispute between McDonald’s and Bakshi has been going on for a long time.

 

7.भारत 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश से अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों को सड़कों से जोड़ेगा :-

केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश से अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों को सड़कों से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत करीब दो हजार किलोमीटर राजमार्ग बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रमुख राजमार्ग गलियारों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों से जोड़ने के लिए करीब दो हजार किलोमीटर राजमार्ग बनाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह नेपालभूटानबांग्लादेश और म्यांमार के साथ व्यापार के लिए किया जाएगा। यह भारतमाला परियोजना का हिस्सा होगा।

मंत्रिमंडल ने करीब सात लाख करोड़ रुपये के खर्च से मार्च 2022 तक 83,677 किलेामीटर सड़क बनाने को 25 अक्तूबर को मंजूरी दी थी। इसमें 5.35 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना भी शामिल है।

 

India will connect international trade centers to roads with investment of 25 thousand crores :-

Union Highways and Transport Minister Nitin Gadkari said that India will connect  international trade centers to the roads with investment of  25  thousand crore rupees. He said that about two thousand kilometers of highways will be built under this scheme. He said , ” About two thousand kilometers of highways will be built to connect the main highway corridors with international business centers.

He said that it will be done for trade with Nepal ,  Bhutan ,  Bangladesh and Myanmar. This will be part of the Bharatmala project.

The Cabinet had  approved the  construction  of 83,677 km of roads  upto  March 2022 from the expenditure of Rs 7 lakh crore  on October 25 . It includes   an ambitious Bharatmala project worth 5.35 lakh crore.

 

8.25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा :-

जीएसटी के तहत कुल राजस्‍व संग्रह – 25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा। 25 दिसंबर तक जीएसटी के तहत 99.01 लाख करदाताओं का पंजीकरण किया गया है, जिसमें से 16.60 लाख कम्‍पोजिशन डीलर हैं, जिन्‍हें हर तीसरे महीने रिटर्न जमा करने की आवश्‍यकता है। 25 दिसंबर तक नवम्‍बर महीने के लिए 53.06 लाख रिटर्न जमा किए गए हैं।

 

As on December 25, 2017, total collection of December, 2017 months under GST was Rs 80,808 crore :-

Total Revenue Collection under GST- As  on December 25, 2017, total collection of December, 2017 months under GST was Rs 80,808 crores. As of December 25, 99.01 lakh taxpayers have been registered under GST, out of which 16.60 lakh composition dealers are required to submit returns every third month. Up to December 25, 53.06 lakh returns have been deposited for the month of November.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com